*117 मरीजों ने मेला में कराया पंजीकरण, 50 खुजली और 25 डायबिटीज के मिले*
अमृतपुर /फर्रुखाबाद l जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगाया जा रहा है। जहां पर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई वितरित की जा रही है।
रविवार को जनपद के कस्बा अमृतपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।अमृतपुर चिकित्साअधिकारी डॉ गौरव वर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलासंपन्न हुआ।जिसमें बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को दाद, खाज,खुजली,बुखार व शुगर की जांच कर दवाईयो का वितरण किया गया l
डॉक्टर ने बताया कि रविवार को जन आरोग्य मेले में कुल 177 मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिसमें 25 मरीज बुखार के, 50 मरीज खुजली और 10 से 12 मरीज डायबिटीज के थे। कुल मिलाकर 177 मरीज दवाई लेने आए। दवा लेने आए मरीजों की जांच कर उन्हें दवाई वितरित की गई।
डॉ गौरव वर्मा ने बताया है l क्षेत्र लगातार 2 माह से गंगा बाढ़ की चपेट में होंने के कारण जहां पर बीमारियां पनपने की आशंका है। इसलिए लगातार बाढ़ क्षेत्र में शिविर लगाकर दवा वितरित की थी। जिससे बीमारियां जन्म न ले सके फैलाने वाले वायरसो को नष्ट किया जा सके। इसलिए प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री के मंशा के अनुकूल जन आरोग्य मेला लगाया जा रहा है।
जन आरोग्य मेले में क्षेत्र से बढ़-चढ़कर लोग दवा लेने के लिए आते हैं। दवाइयां लेते हैं। डॉक्टर ने बताया कि वह प्रतिदिन आकर मरीजों को देखते है हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं। इस मौके पर फार्मासिफ्ट अरविंद कुमार, एलटी पवन कुमार, वार्ड बॉय राकेश सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sep 03 2023, 17:53