*आजमगढ़: बीएसए ने कंपोजिट स्कूल अंबारी का किया निरीक्षण, हरा भरा स्वच्छ परिवेश देख की सराहना, मध्यान्ह भोजन का लिया स्वाद*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- जिला बेसिक शिक्षाधिकारी समीर ने पवई शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अंबारी का शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के हरे भरे एवं स्वच्छ परिवेश पर खुशी जाहिर किया। उन्होंने विद्यालय में पठन पाठन और निपुण लक्ष्य पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने प्रधानाध्यापक राजेश यादव से विद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाले स्व रामनरेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही मध्यप्रदेश के राज्यपाल भी रहे। इसके अलावा विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले कई लोग सांसद, विधायक भी बने। अनेक लोग इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहाँ पर विद्यालय के छात्रों ने अपना परचम न लहराया हो।

इस दौरान बीएसए समीर ने विद्यालय के पुस्तकालय, सहित पूरे परिवेश के निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंबारी कम्पोजिट स्कूल का परिवेश को देखकर बेसिक शिक्षाधिकारी समीर ने प्रधानाध्यापक राजेश यादव की सराहना किया। बेसिक शिक्षाधिकारी समीर ने कहा कि निपुण लक्ष्य की सम्प्राप्ति के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त प्रयास कर इस मुहिम को सफल बनाना चाहिए। जिससे आने वाले पीढ़ी मजबूत हो सके क्योकि शिक्षक ही समाज का आईना होता है। अच्छा नागरिक पैदा करना शिक्षक की ही जिम्मेदारी होती है। खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव, खण्ड शिक्षाधिकारी अहरौला जगदीश यादव, पूर्व प्रधान डा सुभाष यादव, मो शाहिद, मधुसूदन, ब्रजेश यादव, मीना, स्मिता आदि रहे।

*आजमगढ़: तहसील दिवस में जालसाजी की शिकार महिला ने रोते हुए डीएम से लगायी गुहार, 95 में मामलों में से 10 का हुआ निस्तारण*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की देख रेख में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 95मामले आये ,जिसमे 10 मामलों का निस्तारण किया गया। वही जिलाधिकारी ने विवादित मामलों को तत्काल निस्तारित करने का आदेश दिया।

फूलपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जालसाजी की शिकार गददौपुर निवासिनी मीना देवी पत्नी संतलाल ने बिलखते हुए जमीन सम्बन्धी मामले में जालसाजी किये जाने को लेकर तहसील दिवस में जिलाधिकारी के सामने शिकायती पत्र दिया। जिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही का आवासन दिया। पूर्व प्रधान पचरुखवा ने शारदा सहायक खण्ड 32 से सिचाई के लिए ध्वस्त नाली के लिए प्रार्थना पत्र डीएम को दिया। तहसील दिवस में कुल 95 मामले आये। जिसमे 10 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को आदेश दिया कि टीम गठित कर तत्काल निस्तारण करावे। इस अवसर परजिला बेसिक शिक्षाधिकारी आजमगढ़ समीर, उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह, तहसीलदार नूपुर सिंह, नायब तहसीलदार आदर्श सिंह, कोतवाल फूलपुर गजानन्द चौबे, बीडीओ बाबूराम पाल, बीडीओ बिमला चौधरी, खण्ड शिक्षाधिकारी पवई पूजा पाठक, खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव, खण्ड शिक्षाधिकारी अहरौला जगदीश यादव, शकील अहमद,बासुदेव,राकेश पाण्डेय,नन्दकिशोर यादव ,जितेंद्र कुमार मिश्रा आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़: अतरौलिया पुलिस टीम ने गैर इरादतन हत्या में वांछित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़- बीते दिनों वादी विक्रांत पुत्र विजय कुमार आनन्द के चाचा अरूण कुमार आनन्द पुत्र खडभान निवासी ग्राम बसहिया को आबादी की जमीन को लेकर गाली देते हुए डन्डें से मारा पीटा जिससे उनका सिर में चोट लगी और बेहोश हो गये कुछ दिनो बाद अरुण कुमार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

इस मामले में उपनिरीक्षक हिरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आरोपियों उमापति और महेन्द्र उर्फ जगरनाथ प निवासीगण बसहिया थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को बस स्टैंड अतरौलिया से समय 12 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय न्यायालय चलान कर जेल भेजा गया।

*आजमगढ़: पीड़ित ने जमीन पर अवैध कब्जा करने का लगाया आरोप, कई बार अधिकारियों से कर चुका शिकायत*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़- बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेनपुर गांव निवासी रामलौट पुत्र फेकू ने उसकी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि दूसरे गांव के खालिसपुर गांव निवासी संतन, राधे कुमार रामरंग द्वारा फर्जी नाम कराकर उसकी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिए हैं।

पीड़ित द्वारा कहा गया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से कई बार न्याय की गुहार लगाई परंतु हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है हम उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हैं कि हमारी भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाए। इस संबंध में एस डी एम बूढ़नपुर प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

*आजमगढ़ : अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, हापुड़ और गाजियाबाद की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने सौपा तहसीलदार को ज्ञापन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज एवं गाजियाबाद में अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या को लेकर बार एसोसिएशन फूलपुर के अध्यक्ष लालचंद यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया ।

इसके बाद राज्यपाल को सम्बोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन तहसीलदार नूपुर सिंह को दिया । मांगो को लेकर शुक्रवार को फूलपुर के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे ।

फूलपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।

संघ के अध्यक्ष लालचंद यादव ने कहा कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज और गाजियाबाद में अधिवक्ता पर लाठीचार्ज का मामला निंदनीय है ।

जिसके चलते अब अधिवक्ता पुलिस महकमे के खिलाफ लामबंद हो गए है।इतना ही नहीं अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के न रहने पर तहसीलदार नूपुर सिंह को 5 सूत्रीय माँगपत्र का ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्पष्ट कहा गया कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो अधिवक्ता बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं रहेंगे।

पूर्व अध्यक्ष रामनारायन यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान से किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाएगा। अगर 5 सूत्रीय माँगपत्र पर प्रशासन ध्यान नही देता ,तो बड़ा आंदोलन के लिए अधिवक्ता बाध्य होंगे।

संचालन मंत्री फूलचंद यादव ने किया। इस मौके पर इश्तियक अहमद,राम नरायन,विजय सिंह,रमेश चंद शुक्ला,महेंद्र यादव, घनश्याम तिवारी,नीरज पांडेय, लालचन्द गौड़,नीतिन सिंह,श्रीराम यादव,सैयेद शमीम काज़िम, रामशांकर,ओम प्रकाश,देशराज, सुभाष,अतुल राय,पीसी लाल,उपेंद्र नारायण, ,हृदय शंकर मिश्रा ,कमलेश,भगवती प्रसाद, एलबी सिंह थे।

*आजमगढ़ : मुकेश की मौत में दो राजगीरों पर पत्नी ने लगाया है हत्या का आरोप*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ससना गांव में नेवासा पर रहे युवक की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी।

पत्नी के दो राजगीर मिस्त्री पर पार्टी के दौरान मारने पीटने का आरोप लगाया है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुकेश 35 पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम गोदाश्रम थाना फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद की शादी फूलपुर के ससना गांव में 5 साल पहले जशवंत की इकलौती बेटी गुड़िया से हुई थी। वह दो साल से अपनी ससुराल ससना में नेवासा पर रहकर मजदूरी कर पत्नी और विधवा सास के साथ जीवन यापन करता था।

जमालपुर गांव निवासी रामसरन गुप्ता ससना में जमीन लेकर घर बनवा रहे थे। उसी में मुकेश भी मजदूरी करता था। विगत 27 अगस्त की रात में उसी मकान में पार्टी थी। आरोप है कि उसी दौरान मुकेश को ख़िलापिला कर मारा पीटा गया।

घायल अवस्था में घर पर सूचना देकर पार्टी में शामिल लोग मौके से फरार हो गए।मुकेश की स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती चली गयी। पत्नी ने बताया कि इलाज के लिए पैसा नहीं था। गांव और कुछ रिश्तेदारों द्वारा जो पैसा मिला था उससे इलाज कराया गया। लेकिन वह काफी नहीं रहा। धन के अभाव में घर लाया गया।

शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गयी। दो बच्चे थे उनकी भी मौत हो चुकी है। पिता यशवंत की एक साल पहले मौत हो गयी है। मुकेश की मौत से पत्नी गुड़िया और गुड़िया की माँ पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

कोतवाली प्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि मुकेश की पत्नी गुड़िया की तहरीर पर राम चन्द्र पुत्र कुलबुल निवासी रसूलपुर एवंअशोक पुत्र झुलई निवासी जमालपुर थाना फूलपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट आने पर स्थिति और साफ होगी।

*आजमगढ़ : खुले विद्युत तार की चपेट में आने से बेटे की मौत, जीवन और मौत से संघर्ष कर रही माँ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के भेड़िया गांव में धान के खेत में निरायी करते समय बेटे को करेंट से बचाने के चक्कर में माँ भी गंभीर रूप से झुलस गयी।

इलाज के दौरान बेटे की मौत तो हो गयी वहीं माँ जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है। दुखद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने भेड़िया बाजार में जाम लगा दिया। पुलिस ने शव को जबरन शव को कब्जे में लेकर कोतवाली चली गयी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया।

फूलपुर कोतवाली के भेड़िया गांव निवासी अखिलेश कुमार गौतम(30) पुत्र स्व फुलचन्द एवं उसकी माँ चनौता (60) शुक्रवार की सुबह 7 बजे धान की निरायी कर रहे थे। उसी समय निजी नलकूप से गये के तार की चपेट में अखिलेश आ गया।

उसे बचाने के चक्कर में माता चनौता भी गम्भीर रूप झुलस गयी। दोनों मां बेटे को फूलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान अखिलेश की मौत हो गयी। चनौता अस्पताल में मौत से लड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि संजीव मौर्य पुत्र राम आसरे मौर्य का निजी नलकूप है।

जिसका केबिल तार बहुत नीचे से गया है और कई जगह केबिल तार जोड़ होने के कारण बांधे गए बेड़े के चपेट में युवक की अखिलेश आ गया। आक्रोशित लोगों ने संजीव मौर्य के ऊपर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग के साथ ही आर्थिक मदद की मांग करने लगे ।

एक घण्टे से ऊपर अंबारी-दीदारगंज मार्ग जाम रहा। जिससे वाहनों का लम्बी लाइन लग गयी। परिजनों को फूलपुर कोतवाल गजानन्द चौबे समझाते बुझाते रहे लेकिन परिजन नही माने।

पुलिस ने पिकअप लेकर जबरस्ती शव को लाद लिया और शव लेकर पुलिस कोतवाली फूलपुर चली गयी। उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को जाम की सूचना मिली तो उपजिलाधिकारी ने तत्काल फूलपुर तहसीलदार नूपुर सिंह को भेजा ।

तहसीलदार नूपुर सिंह ने आक्रोशित परिजनों के समझाया और कहा आप लोग कोतवाली में तहरीर दीजिए मुकदमा दर्ज करवाइए जो भी शासन प्रशासन के द्वारा सहयोग होगा दिया जाएगा। हमारे तहसील स्तर जो भी आर्थिक मदद होगी 15 दिन के अंदर राजस्व टीम से रिपोर्ट मंगवा कर दे दी जाएगी।

तहसील के समझाने पर आक्रोशित परिजन शांत हुए। चन्द्रवता की हालत गम्भीर बनी हुई है ।

मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक के पास पुत्र प्रांजल(3) एवं पुत्री आकृति डेढ़ वर्ष की है ।

मृतक की पत्नी पुष्पा इस समय गर्भवती हैं । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अखिलेश की पत्नी पुष्पा ने संजीव मौर्य के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी है।

*आजमगढ़ : जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में चले लाठी डंडे, दीदारगंज थाने में हुआ मुकदमा*

डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव

मार्टीनगंज (आजमगढ़ )।दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहकैथौली गांव में जमीनी रंजिश के चलते दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो गई थी।जिसमें एक पक्ष के अजय पुत्र ज्ञानेन्द्र यादव व सीमा यादव 28पत्नी अजय यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।

मारपीट के दौरान अचेतावस्था मे अजय यादव एवं सीमा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को घायल अजय ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों शिवम पुत्र राजेंद्र यादव,शशिबाला व मधुबाला पुत्री राजेंद्र यादव शारदा देवी पत्नी राजेंद्र यादव तथा राजेंद्र यादव पुत्र स्व0 हरखू के विरुद्ध दीदारगंज थाना में तहरीर दी।

तहरीर मिलने पर थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी ने घटना की जाँच कर सम्बंधित धारा 323 ,308,504,506, 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।

*आजमगढ़ : मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत ,परिजनों में मचा कोहराम*

डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव

मार्टीनगंज (आजमगढ )।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी- दरियापुर निवासी अमन गौतम पुत्र घनश्याम गौतम उम्र 19 वर्ष की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर (पल्थी ) गांव निवासी अमन गौतम पुत्र घनश्याम गुरुवार को मोटरसाइकिल से अपने बुआ के घर निकसीपुर गया हुआ था।

वहाँ से आते समय गुरुवार को ही दिन में 3 बजे भादो मोड़ के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी। जिसमे अमन बुरी तरह से घायल हो गया। जिसको परिजन शाहगंज जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे थे।

शुक्रवार को दोपहर में इलाज के दौरान अमन की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तथा जानकारी मिलते ही दीदारगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिलाअस्पताल भेज दिया।

मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। जो पल्थी के शीतल दुबे मेमोरियल स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र था। माता रीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है।

*आजमगढ़ : 10हजार नगदी समेत कीमती सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ ,कप्तानगंज थाना के बासी गांव की घटना*

संतोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) थाना कप्तानगंज के बासी जफ्ती माफी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों दो घरों का ताला तोड़कर लाखो रुपए का सामान व नगदी चुरा ले गए।

इस बात की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कप्तान गंज विजय प्रकाश मौर्य, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह मय हमराह पहुंचे। जानकारी के अनुसार शिव कुमारी पत्नी दिनेश कुमार, के घर से अज्ञात चोरों ने कान की बाली पायल, मंगल सूत्र 10 हजार रूपए नगद चुरा ले गए।

वही बगल के रीता पत्नी बैजनाथ के घर से कान का झुमका पायल, सोने की सीकड़ सोने की बिंदी आदि गहने चुरा ले गए। इस संबध में थानाध्यक्ष कपतानगंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि पीड़ित लोगो के तरफ़ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है।

अज्ञात चोरों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।