*गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन*
गोरखपुर- महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अन्तर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कालेज) में संस्कृत सप्ताह समारोह चौथे दिन संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएएमएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
निर्णायक समिति द्वारा एकल गीत प्रतियोगिता में अभिनव तिवारी और कोमल गुप्ता को प्रथम स्थान, अमृताञ्जलि को द्वितीय स्थान तथा आभांसु को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक समिति की तरफ से डॉ अनामिका ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पारम्परिक रूप से संस्कृत छात्र न होते हुए भी बीएएमएस के विद्यार्थियों का संस्कृत गीत प्रतियोगिता में बहुत ही श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। अध्यक्षीय भाषण देते हुए आयुर्वेद कालेज के शैक्षणिक प्रमुख डॉ नवीन के. ने विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए हर्षित होकर स्वयं भी एक संस्कृत गीत गाया।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा आयुर्वेद की भाषा संस्कृत है। आप सभी को संस्कृत को उत्साहपूर्वक सीखना चाहिए, तभी आप एक श्रेष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक बन पायेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के प्रति आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन बीएएमएस छात्रा कोमल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में डाॅ दीपू मनोहर, डाॅ जशोबन्त डनसना और बीएएमएस प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Sep 02 2023, 19:31