*समाधान दिवस पर आई 30 शिकायतें, पांच का मौके पर हुआ निस्तारण*
फर्रुखाबाद- संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान 30 फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया है।
अमैयापुर निवासी सुखपाल ने आवास का रुका हुआ रुपए दिलाने के संबंध में और ममता देवी करनपुर दत्त ने खेत की मेड तोड़ कर कब्जा कर लेने के संबंध में अमृतपुर निवासी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने ब्रह्मदत्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमृतपुर में खड़े यूकेलिप्टस से शहीद स्मारक को खतरा होने से यूकेलिप्टस कटवाने के संबंध में 2 बार तहसील दिवस पर शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने अभी तक सुध नहीं ली। रोशन नगला निवासी लाल खां ने अवैध कब्जा के संबंध में राधा गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता निवासी नगला हूसा ने मकान का ताला तोड़कर जबरन कब्जा करने के संबंध में दिया जिसको सीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर क्षेत्राधिकार रवींद्रनाथ राय को भेज कर क्षेत्रीय लोगों से जानकारी प्राप्त की।
सीडीओ ने शिकायतों को गंभीरता से सुना। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दी। सीडीओ ने एक सप्ताह में निस्तारण करके आख्या प्रस्तुत करने को कहा। इस मौके पर एसडीम रविंद्र सिंह क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय तहसीलदार कर्मवीर सिंह खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता एडीओ पंचायत अजीत पाठक एडीओ कृषि अमित दिबाकर पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता अमृतपुर थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल, राजेपुर थाना प्रभारी दिबाकर प्रसाद सरोज विद्युत जेई होरीलाल समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sep 02 2023, 18:37