*मायके से आने पर पति ने पत्नी के साथ की मारपीट, महिला ने पुलिस को दी तहरीर*
फर्रूखाबाद- नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौली निवासिनी उषा देवी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी कि पति मुकेश कुमार शर्मा आए दिन मेरे साथ मारपीट किया करते हैं। रक्षाबंधन पर अपने मायके हरपालपुर गई हुई थी। शुक्रवार शाम अपने भाई के साथ वापस आई तो पति ने उस के साथ मारपीट की। महिला के शरीर पर चोट के काफी निशान दिखाई दे रहे थे।
पत्नी का आरोप है कि उसके दो पुत्र एक पुत्री है। उसका पति मुकेश कुमार शाम को अपने बच्चों एवं पत्नी को घर से बाहर निकाल देता है और घर की कुंडी बंद करके आराम से सोता है। पत्नी और बच्चे चाहे जहां जाए उसे कोई मतलब नहीं रहता है। जब कभी शराब पीता है और शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट किया करता है।
पत्नी ने मजबूर होकर शनिवार को अपने भाई रामू पुत्र राम लखन निवासी हरपालपुर थाना हरपालपुर के साथ इस बात की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
Sep 02 2023, 16:55