*ओबीसी आर्मी चीफ के नेतृत्व में बैठक हुई सम्पन्न, आगामी 8 अक्टूबर को होगा राष्ट्रीय पिछड़ी जाति महासंगम का आयोजन*
गोरखपुर। चौरीचौरा में रेशमा इंटर कॉलेज पर ओबीसी समाज अर्थात पिछड़ी जातियों के लोगों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी तथा महासचिव डॉक्टर संजय जयसवाल उपस्थित थे.
कालीशंकर यदुवंशी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को चौरी-चौरा में नई बाजार रोड पर स्थित माइधिया पोखरी रामलीला मैदान पर राष्ट्रीय पिछड़ी जाति महासंगम का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि तथा विशिष्ट अतिथि के पिछड़ी गरीब दलित महिलाओं की आवाज 85 राष्ट्रीय पुरस्कारों एवं पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित पदमश्री श्रीमती फुल बासन बाई उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय संघ वादक रामजन्म योगी के शंखनाद से होगा तथा देश के प्रसिद्ध बिरहा गायक ओम प्रकाश यादव एवं ओमप्रकाश दीवाना की विशेष प्रस्तुति होगी.
ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी एवं महासचिव डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि आगामी 8 अक्टूबर को चौरी चौरा की क्रांतिकारी धरती पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पिछड़ी जाति महासंगम में पिछड़ी जातियों के हक अधिकारों के लिए आवाज को बुलंद किया जाएगा. हमारी पिछड़े वर्ग से अपील है की पिछड़ी जातियों के महासंगम में बढ़-चढ़कर भाग ले और अपने एकता दिखाने का कार्य करते हुए अपने हक और अधिकारों के लिए हुंकार भरें।
चौरी चौरा क्रांति में शहीदों के परिवार के लोग विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे
महासंगम में मौर्य, जयसवाल, निषाद, कुर्मी, यादव, गुर्जर, प्रजापति, विश्वकर्मा, नाई, वर्मा, राजभर, चौहान, चौधरी, पटेल, अंसारी, सैन, सैनी, कोइरी, सोनार, गुप्ता, मद्धेशिया, बढ़ई, माली, हलवाई, कलवार, सैंथवार, हज्जाम, लोहार, बरई, नोनिया, कहार, घोसी, मल्लाह, केवट, चौरसिया, बिंद, लोधी, शाक्य, अहमद, मंसूरी, अर्कवंशी, कश्यप, शर्मा, साहू, कुरेशी, पाल, पटनवार, भुज, पटवा, कसौधन, भर, अहिर, कोढ़री, काछी, गंधी, तमोली, धीवर, धुनिया, भटियारा, रौनियार, अब्बासी, मोदनवाल, लोनिया, स्वर्णकार, खत्री, सलमानी, चिकवा, तंवर, कुजड़ा, राइन, कंबोज, दर्जी, भाट, कसगर, कलाल, चनऊ, चिकवा, ताम्रकार, ठठेरा, जोगी, मोची, रंगरेज, पटेहरा, धुनिया, दांगी, नक्काल, पांचाल, मुकैरानी, रंगवा, लखेरा, लोध, सामानी, शेखसरवरी सहित समस्त पिछड़ी जातियां के प्रतिनिधि एवं समर्थन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के भाई-बहन उपस्थित रहेंगे।
Sep 02 2023, 11:04