अमेजन के सीनियर मैनेजर हरप्रीत गिल और उसके मामा गोविंद सिंह को गोली मारने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया,
इस घटना में एक कि मौत, एक लड़ रहा है जिंदगी और मौत से
दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंगलवार देर रात अमेजन के सीनियर मैनेजर हरप्रीत गिल (36) और उसके मामा गोविंद सिंह (32) को गोली मारने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हमले में हरप्रीत की मौत हो गई थी जबकि गोविंद अभी भी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है। उसका इलाज जारी है।
हत्याकांड को माया गैंग ने रोडरेज के बहाने टशन में अंजाम दिया था। मामले में स्पेशल सेल ने मुख्य आरोपी समीर उर्फ माया (18) को दबोचा लिया इसके बाद भजनपुरा थाना पुलिस ने माया के बेहद करीबी साथी बिलाल गनी उर्फ मल्लू (18) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके तीन अन्य साथियों की तलाश है
दरअसल घटना वाले दिन माया और उसके साथी सुभाष विहार की संकरी गली से गुजर रहे थे। सामने से हरप्रीत व गोविंद भी बाइक पर आ रहे थे। बाइक व स्कूटी का एक साथ निकलना संभव नहीं था। इसी दौरान गोविंद की आरोपियों से बहस हो गई। माया के साथ जुनैद ने गोविंद को थप्पड़ मार दिया। विरोध करने पर माया ने दोनों को गोली मार दी और फरार हो गए।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना वाले दिन माया और बिलाल के साथ तीन अन्य साथी सोहेल उर्फ बावर्ची (23), अदनाम उर्फ डॉन (19) और मोहम्मद जुनैद उर्फ मामा बिरयानी (23) मौजूद थे। पुलिस की कई टीमें इनकी तलाश में जुटी हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
उत्तर-पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि 27 अगस्त को बिलाल का जन्मदिन था। मंगलवार रात को माया के नॉर्थ घोंडा स्थित घर पर पार्टी हुई। रात 10.30 बजे माया, बिलाल, अदनान, जुनैद और सोहेल दो स्कूटी पर घूमने के लिए निकल गए। कई जगह रुकते हुए आरोपी मौजमस्ती करते रहे।
इस बीच रात करीब 11.45 बजे पांचों गली नंबर-8/4 सुभाष विहार, भजनपुरा पहुंचे। वहां संकरी गली में निकलने के दौरान हुए विवाद में माया ने हरप्रीत और गोविंद को गोली मार दी। दोनों के सिर में गोली लगी। बाद में हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हो गई आरोपियों की पहचान...
पुलिस ने घटना स्थल की सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो आरोपियों की पहचान हो गई। बुधवार को दिनभर छापेमारी हुई। इस बीच देर रात को सूचना मिली कि बिलाल सिग्नेचर ब्रिज के पास आने वाला है। पुलिस ने बिलाल को दबोच लिया। इससे पूर्व मुख्य आरोपी समीर उर्फ माया को भी स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने हत्याकांड की वजह बताई। हत्या के बाद कुछ लोगों ने दावा किया था कि करीब एक माह पूर्व गोविंद ने माया के किसी गुर्गे को थप्पड़ मार दिया था। उसका बदला लेने के लिए ही उसने दोनों को गोली मारी थी। पुलिस इस बात से साफ इनकार कर रही है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हो गई आरोपियों की पहचान...
पुलिस ने घटना स्थल की सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो आरोपियों की पहचान हो गई। बुधवार को दिनभर छापेमारी हुई। इस बीच देर रात को सूचना मिली कि बिलाल सिग्नेचर ब्रिज के पास आने वाला है। पुलिस ने बिलाल को दबोच लिया। इससे पूर्व मुख्य आरोपी समीर उर्फ माया को भी स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने हत्याकांड की वजह बताई। हत्या के बाद कुछ लोगों ने दावा किया था कि करीब एक माह पूर्व गोविंद ने माया के किसी गुर्गे को थप्पड़ मार दिया था। उसका बदला लेने के लिए ही उसने दोनों को गोली मारी थी। पुलिस इस बात से साफ इनकार कर रही है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
आज दो को निपटा दिया है...
हरप्रीत और उसके मामा को गोली मारने के बाद समीर उर्फ माया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपडेट कर हरप्रीत और गोविंद को मारने का अपडेट कर दिया था। बॉलीवुड मूवी शूट आउट एट लोखंडवाला में माया के किरदार से प्रभावित होकर समीर ने अपना नाम माया रखा। इंस्टाग्राम पर माया अपना अकाउंट चलाता है।
यहां उसके दो हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टा पर वह हथियारों के साथ फोटो, वीडियो यहां तक दर्जनों गोलियां चलाते हुए वीडियो डाले हुए हैं। वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नामी गैंगस्टर छेनू और नासिर को अपना आदर्श मानता है। उसने अपना खुद का माया नाम से गैंग बनाया हुआ है। इसमें 10 से ज्यादा नाबालिगों के अलावा दर्जनों लड़के शामिल हैं।
बिलाल भी इसके गैंग का अहम हिस्सा है। 10वीं तक पढ़े बिलाल को गांजा पीने के अलावा दूसरे नशे करने की आदत है। इसीलिए उसका नाम मल्लू पड़ा हुआ है। बिलाल और माया ने मिलकर कम उम्र में कई हत्या समेत बड़े अपराध किए हैं। हरप्रीत की हत्या से पूर्व अकेले माया पर चार हत्याओं समेत कई लूटपाट का आरोप है।
Sep 01 2023, 16:51