मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने फाइनेंस कम्पनी के कर्मी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सहित बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है, अपराधी लॉ एंड ऑर्डर को ताक पर रखकर अपराध की घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलता है. 

ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां एक बार फिर अपराधियों ने गोली चलाई। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल मोतीपुर थाना क्षेत्र के शाहगीरपुर नहर के समीप बेखौफ बदमाशो ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर भाग निकला। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई। 

वही सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। हालांकि गोली क्यों मारी गई है इसका अबतक पता नही चल पाया है।

इधर पूरे मामले पर मोतीपुर पुलिस ने बताया की एक फाइनेंस कर्मी को अज्ञात बदमाशो द्वारा पैर में गोली मारी गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना क्यों हुई है इसका अबतक पता नही चल पाया है। पुलिस हर एक बिंदुओ पर जांच पड़ताल कर रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बागमती नदी की जलबढाव से कई जगहों पर बांध कटाव की ख़बर, विधायक के साथ अभियंताओं एवं अधिकारियों की टीम ने देखी बागमती की तबाही

मुजफ्फरपुर : जिले में गायघाट प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर बागमती नदी की जलबढाव तो कई जगहों पर बांध कटाव की ख़बर है। इन वजहों से कई गरीब अपनी आशियाना जमींदोज होने की शिकायत कर रहे हैं, तो कहीं गरीबों की मांग खाने के लिए लंगर चलाने की है। कहीं घरों एवं बस्ती से निकलने के लिए लोगों को नाव की जरूरत है तो कहीं सड़कों पर जल भराव एवं कटाव की वजह से चलना मुश्किल है। 

तमाम तरह की सूचना एवं खबर के बीच नीतीश-तेजस्वी सरकार के राजद विधायक निरंजन राय एवं अधिकारियों एवं अभियंताओं की टीम गायघाट के ऐसे तमाम स्थलों का जायजा लेने पहुंची।

जगह-जगह टीम पहुंची और लोगों से यह समझने की कोशिश की की कहां कैसे नदी की तबाही है और कैसे आमजन इस परेशान हैं? इसका कैसे इसका बचाव हो सकता है और किस तरीके से लोगों को राहत पहुंचाई जा सकती है। 

विभिन्न पंचायत के गांव-कस्बों में पहुंचती टीम को पीड़ित एवं प्रभावित लोगों ने अपनी बेबसी को बताते तथा उनसे मदद एवं कार्रवाई की मांग करते रहे। 

रक्षाबंधन के खास मौके पर विधायक,अभियंता एवं अधिकारियों की साथ चल रही टीम ने जन सुरक्षा का संकल्प जताया तथा कहा कि अविलंब लोगों को जरूरी एवं संभव स्थलों पर कटाव से बचाव,बाधित सम्पर्क-सड़कों पर यातायात की सुविधा, प्रभावित बस्तियों में नाव और जरूरतमंद लोगों के बीच लंगर आदि की सुविधा मुहैया कराने की कार्यवाई होगी। 

विधायक निरंजन राय ने कहा कि बाढ़ के जलचढ़ाव एवं कटाव से तत्काल राहत दिलाने को लेकर निर्देश दिया गया है। साथ में इसके स्थाई निदान को लेकर भी सरकार के स्तर पर लगातार मांग एवं कार्यवाई की प्रयास की जा रही है। 

आपको बता दें कि गायघाट प्रखंड के जमालपुर कोदई पंचायत के गोसाईं टोला एवं हरिपुर में, केवटसा पंचायत के हरखौली एवं मिश्रौली में, सुस्ता पंचायत के चांदपुरा,पागा लक्ष्मी एवं गोढ़ियारी में, कांटा पिरौंछा उत्तरी पंचायत के बेनीबाद गांव एवं N.H. 57 प्रा० वि० मूसहर टोला में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता एवं कनिय अभियंताओं, जल निश्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिय अभियंताओं, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिय अभियंता तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी गायघाट,अंचलाधिकारी गायघाट आदि पदाधिकारियों की टीम पहुंची तथा बागमती नदी के कटाव से बुरी तरह प्रभावित उक्त स्थलों का निरीक्षण किया। 

तत्काल रूप से फ्लड फाइटिंग के तहत सुरक्षात्मक कार्य कराने और ग्रामीण कार्य विभाग के क्षतिग्रस्त सड़कों को मोटरेबुल कर तत्काल चालू करने हेतु निदेशित किया गया। 

जमालपुर कोदई पंचायत के गोसाई टोल में कटाव से कई घर और सड़क बागमती नदी में विलीन हो गया है,हालांकि यहां कोई जान माल की दुर्घटना नहीं हुई है,लेकिन यहां स्थिति ज्यादा गंभीर है।

विधायक निरंजन राय ने बताया कि पूरी स्थिति की जानकारी मोबाइल से जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद एवं मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार को दी गयी। यहां अविलंब कार्रवाई करने को कहा गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अखाड़ा निकालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर हुई रोड़ेबाजी में कई चोटिल

मुजफ्फरपुर : शहर में बीते देर रात को उस समय हड़कंप मच गया जब ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेंहदी हसन रोड के पास दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्ष में जमकर के रोड़ेबाजी हुआ। जिसमे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप में चोटिल हो गए। जिन्हे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का कारण आपसी विवाद और आखाड़ा निकालने का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक पर देर रात को दो पक्ष आपस में गिर गए। इस दौरान दोनों ही पक्ष में जमकर रोड बड़ी और पत्थर बाजी हुई। जिसमें कई गाड़ियों के वहां के शीशे टूट गए। यही नहीं दोनों ही पक्ष की ओर से हुई रोड़ेबाजी पत्थर बाजी में आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। 

इस दौरान सड़कों के दोनों तरफ अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। सूचना के बाद से मौके पर पहुंची हुई ब्रह्मपुरा थाना के पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान हुई रोड बड़ी में आधे दिन से अधिक लोग गंभीर रूप में चोटिल हुए। जिन्हें इलाज करें भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस में मौके पर कैंप करना भी शुरू कर दिया है और यह बताया कि अखाड़ा निकालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान आधा दर्जन लोग की सर फट गई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात को ही इस घटना के बाद मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। घटना के पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रक्षाबंधन के मौके पर अखंड भारत पुरोहित महासभा के तत्वाधान में पेड़ पौधों को बांधा गया रक्षा सूत्र

मुजफ्फरपुर: आज रक्षाबंधन के मौके पर अखंड भारत पुरोहित महासभा के तत्वाधान में पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांध रक्षाबंधन किया। 

आपको बताते चलें कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम के साथ बहन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध भाई के वचन की याद दिलाता है। 

महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने जन-मानस को यही संदेश देने का प्रयास निरंतर 13 साल से कर रहे हैं। वे हर साल वर्षा ऋतु में पौध रोपण करते हैं और रक्षाबंधन में उन्हें राखी बांधकर बड़े होने तक उनकी सुरक्षा एवं देखभाल करते रहते हैं।

रक्षाबंधन में पेड़-पौधों को राखी बांध करते हैं रक्षा तथा उनकी सुरक्षा एवं देखभाल का संकल्प लेते हैं। वे उतने ही पौधे लगाते हैं, जिनकी रक्षा का संकल्प वे हर हाल में निभा सकें।

पर्व की संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण को जोड़ते हुए यह अभियान वर्ष 2011 में शुरू किया गया। संस्था ने अब तक न केवल पौधे लगाए, बल्कि उनकी सुरक्षा का जिम्मा लेते हुए बड़ा भी कर भी कर रहे हैं।

महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक की पहल पर अब तक 100 से ज्यादा सदस्य जुड़कर महासभा की मुहिम को आगे बढ़ाने प्रयासरत हैं। 

महासभा से जुड़े सचिव आचार्य संजय तिवारी ने बताया कि देश के विकास के लिए औद्योगिक प्रगति के साथ पर्यावरण व वायुमंडल को बचाए रखने उससे दोगुनी तेजी से पौधरोपण की जरूरत है। इसके लिए किसी एक की नहीं, बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। 

वायुमंडल के संरक्षण का सबसे सरल उपाय ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण ही एकमात्र उपाय है। वही महासभा के संयोजक महंत राम बालक भारती ने बताया कि हम सभी इस पहल को मिलकर निभाने की कोशिश में पिछले एक दशक से जुटे हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि खासकर नई पीढ़ी को शुरू से ही इसके महत्व से रूबरू कराते हुए प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है। इसी के मद्देनजर हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर आम जागरूकता के विस्तार के लिए पेड़ों को राखी बांधकर पदाधिकारी एवं सदस्य वृक्षों को बचाने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए विनोद दुबे विक्की कुमार दुबे अक्षय कुमार दुबे अमृता भारद्वाज अनिता कुमारी सोनी राज मनीषा कुमारी मीना देवी

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि, जानिए पूरा डिटेल


हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है:

1. 09011 उधना-मालदा टाउन एक्सप्रेस उधना से 28.09़.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी।

2. 09012 मालदा टाउन-उधना स्पेशल मालदा टाउन से 01.10.2023 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी ।

3. 09525 ओखा-नाहरलुगान स्पेशल ओखा से 12.09.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी ।

4. 09526 नाहरलुगान-ओखा स्पेशल नाहरलुगान से 16.09.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी ।

5. 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद से 04.09.2023 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी ।

6. 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से 05.09.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी ।

7. 09343 डा. अंबेदकरनगर-पटना़ स्पेशल डा. अंबेदकरनगर से 29.09.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी ।

8. 09344 पटना-डा. अंबेदकरनगर स्पेशल पटना से 30.09.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी ।

9. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 27.09.2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलेगी ।

10. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 29.09.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी ।

इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पूर्ववत् रहेगा ।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल को ‘Eat Right’ स्टेशन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने का हासिल हुआ गौरव


 

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल यात्रियों को उच्च गुणवत्तायुक्त खान-पान सेवा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 

इसी क्रम में ’’फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया’’ द्वारा दानापुर मंडल के राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्टेशन को पूर्व मध्य रेल एवं बिहार राज्य का प्रथम ‘Eat Right’ स्टेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है । 

’’फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया’’ द्वारा ‘Eat Right’ स्टेशन प्रमाणन उन रेलवे स्टेशन को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को उच्च गुणवत्तायुक्त पौष्टिक खाद्य आहार प्रदान करने में खाद्य संरक्षा कानून द्वारा निर्धारित मानक स्तर को पूरा करते हैं । 

इनमें कैंटीन एवं स्टॉल संचालकों को खाना बनाने, उसके बेहतर रख-रखाव, यात्रियों को परोसने आदि अद्यतन तरीके शामिल हैं। 

इसी के परिप्रेक्ष्य में दानापुर मंडल के राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्टेशन का चयन किया गया। 

प्रमाणन के पूर्व एफ.एस.एस. एक्ट के मानकों के अनुसार निर्धारित मानकों के पालन करने से जुड़ें संपूर्ण स्टेशन की खाद्य गुणवत्ता का परीक्षण किया गया ।

 हाजीपुर से संतोष तिवारी

शिक्षा, रोजगार, उन्नत कृषि के लिए दें वोट: प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर : बोचाहां के ग्रामीणों को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वोट की ताकत, गरीबी, रोज़गार की अहमियत के बारे में बताया। 

कहा कि शिक्षा, रोजगार, उन्नत कृषि के लिए वोट दें। अबतक जनता ने 5 किलो अनाज के लिए वोट दिया, 1 किलो बिचौलिए चोरी भी कर लें, फिर भी 4 किलो अनाज मिल रहा है कि नहीं। 

राम मंदिर को देखकर वोट किया, आपके गांव व घर का विकास हो या नहीं, राम मंदिर बन रहा है या नहीं। नीतीश सरकार के घर-घर बिजली को देखकर वोट दिया, चाहे बिजली बिल 2 हजार आए या 4 हजार। लोगों को बिजली मिल रही है या नहीं। जाति को देखकर वोट दिया, आपके और आपके बच्चों के बदन पर कपड़े हो या नहीं, पैरों में चप्पल हो या नहीं, लेकिन आपकी जाति का नेता अच्छे कपड़े पहनकर, हैलिकॉप्टर पर घूम रहा है कि नहीं। गुजरात के विकास को देखकर वोट किया, तो बिहार में विकास हो या न हो, यहां फैक्ट्री लगे या नहीं, लेकिन गुजरात में विकास हो रहा है या नहीं। 

अपने बच्चों के चेहरे को देखकर वोट करें: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि आप अपने बच्चों की पढ़ाई को देखकर, बिहार में फैक्ट्री लगाने और रोजगार के नाम पर वोट करें। उन्नत कृषि के नाम पर वोट करें। अगर, आप ही अपने बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं कीजिएगा तो कोई नेता और दल आपके बच्चों व आपके मुद्दों की चिंता नहीं करेगा। ऐसे में आप अपने बच्चों के चेहरे और उनके भविष्य को देखकर वोट करें। 

बता दें कि गुरुवार को प्रशांत किशोर ने बोचाहां के बलुआहा गांव से यात्रा शुरू कर मुरादपुर काशी, सनठी, चौपार के लीची बागान में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान कुल 11.2 किलोमीटर तक चले।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

हर्षमय माहौल में मनाया जा रहा भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन,शिक्षक वर्ग हैं निराश

मुजफ्फरपुर : भाई-बहनों के अटूट प्रेम,श्रद्धा,विश्वास एवं सुरक्षा का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आज बिहार में मनाया जा रहा है। 

मुजफ्फरपुर जिले में भी हर्षमय माहौल में यह पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर बहने अपने भाइयों के कलाइयों पर रेशम के धागों से बनी हुई राखियां बांध रही है और भाइयों से सुरक्षा का वचन ले रही है। दोनों एक-दूजे पर प्यार लुटा रही है और एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर अटूट प्रेम,सानिध्य और सुरक्षा का वचन दे रहे हैं। 

बन्दरा, गायघाट, कटरा, सकरा, मुरौल, मनियारी, कुढ़नी, कांटी, मड़वन,पारू,साहेबगंज,मीनापुर,हथौड़ी, औराई,मुशहरी,बोचहां सहित विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में शांति, उत्साह, श्रद्धा एवं उमंग के बीच भाई बहनों के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व मनाए जाने की खबर मिल रही है। 

कहीं विवाहित बहने ससुराल स्वयं अपने मायके भाई के घर पहुंच कर उनके कलाइयों पर राखी बांध रही हैं तो कहीं भाई खुद अपने बहनों के घर पहुंच कर उनसे राखियां बंधवा कर अटूट प्रेम एवं सुरक्षा के वचन दे रहे हैं। 

रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों के द्वारा बहनों को अपने सामर्थ्य एवं हौसलों के अनुसार गिफ्ट दिए जाने का प्रचलन है।जिसे बख़ूबी निभाया जा रहा है।लिहाजा भाई-बहनों में हंसी-मजाक एवं नोक-झोंक का माहौल भी देखा जा रहा है।

वहीं बिहार में सरकार के द्वारा अबकी शिक्षकों के रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द किए जाने से शिक्षक वर्ग में काफी निराशा देखी जा रही है। लिहाजा कई शिक्षक भाई-बहनों की कलाईयाँ अबतक सुनी हैं तो कईयों के कलाईयों पर जल्दबाजी में राखियां बंधी हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग के नए भवन का डीएम ने किया उद्घाटन, ट्रेनिंग सेंटर के तर्ज पर किया गया है निर्माण

मुजफ्फरपुर : शहर का उत्पाद विभाग अब नए भवन से संचालित होगा। ट्रेनिंग सेंटर के तर्ज पर यह नया उत्पाद भवन शहर के छाता चौक पर बना है। 

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इस नये भवन का दौरा कर उद्घाटन किया। इस दौरान उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी मौजद रहे।

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि नए उत्पाद भवन में अधीक्षक उत्पाद के कार्यालय को सिफ्ट किया गया है,। इस भवन में सिपाहियों के रहने की भी व्यवस्था की गई है। 

साथ ही ट्रेनिंग सेंटर के रूप में इसको डेवलप किया गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*रेल यात्री कृप्या ध्यान दें : वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य हेतु एनआई कार्य के मद्देनजर इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन


हाजीपुर : यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य किये के मद्देनजर दिनांक 01.09.23 से 19.09.23 तक प्री-बीएनआई कार्य, 20.09.23 से 05.10.23 तक बीएनआई कार्य तथा 06.10.23 से 15.10.23 तक एनआई कार्य किया जाना है । यार्ड रिमाडलिंग के फलस्वरूप नॉन रनिंग लाइन, रनिंग लाइन में परिवर्तित हो जायेगा। परिणामस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन किया जा सकेगा तथा गाड़ियों के विलम्ब में कमी आयेगी। 

उपरोक्त के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार परिवर्तिति मार्ग से चलाया जाएगा - 

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें 

वाया अतरौली रोड-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें 

1. दिनांक 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14017 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस । 

2. दिनांक 06, 13, 20, 27 सितम्बर एवं 04 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14018 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस । 

3. दिनांक 12, 19, 26 सितम्बर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस । 

4. दिनांक 15, 22, 29 सितम्बर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस । 

वाया अतरौली रोड-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

5. दिनांक 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर एवं 04, 06, 11 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14007 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना  एक्सप्रेस । 

6. दिनांक 31 अगस्त, 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 सितम्बर एवं 03, 05, 10 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14008 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस । 

7. दिनांक 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 सितम्बर एवं 01, 03, 08 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस । 

8. दिनांक 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29 सितम्बर एवं 01, 06, 08 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस । 

9. दिनांक 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को डॉ.अम्बेडकर नगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19305 डॉ. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 

10. दिनांक 03, 10, 17, 24 सितम्बर एवं 01 तथा 08 अक्टूबर, 2023 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस । 

वाया पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें 

11. दिनांक 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 सितम्बर एवं 01, 03, 06, 08, 10, 13 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस । 

12. दिनांक 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 सितम्बर एवं 01, 03, 06, 08, 10, 13 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस । 

13. दिनांक 23, 30 सितम्बर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को इंदौर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस ।  

14. दिनांक 25 सितम्बर एवं 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस।  

15. दिनांक 20, 25, 27 सितम्बर एवं 02, 04, 09 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को इंदौर से गाड़ी सं. 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस ।  

16. दिनांक 02, 22, 27, 29 सितम्बर एवं 04, 06, 11 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस ।  

17. दिनांक 23, 24, 26, 30 सितम्बर एवं 01, 03, 07, 08, 10, 14 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस ।  

18. दिनांक 21, 22, 24, 28, 29 सितम्बर एवं 01, 05, 06, 08, 12 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस ।  

19. दिनांक 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 सितम्बर एवं 02, 04, 05, 06, 09, 11, 12 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस ।  

20. दिनांक 20, 23, 25, 26, 27, 30 सितम्बर एवं 02, 03, 04, 07, 09, 10, 11 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस ।  

21. दिनांक 20, 21, 24, 27, 28 सितम्बर एवं 01, 04, 05, 08, 11, 12 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ।  

22. दिनांक 22, 25, 26, 29 सितम्बर एवं 02, 03, 06, 09, 10 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस ।  

वाया प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

23. दिनांक 10.09.2023 से 14.10.2023 तक सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस । 

24. दिनांक 11.09.2023 से 15.10.2023 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस । 

वाया प्रयागराज-जंघई -वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

25. दिनांक 19 सितम्बर, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली गाड़ी सं. 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस ।  

26. दिनांक 19 सितम्बर, 2023 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ।  

 

वाया किउल-बरौनी -हाजीपुर-छपरा -गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

27. दिनांक 19, 22, 26, 29 सितम्बर एवं 03, 06, 10, तथा 13 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस ।  

28. दिनांक 20, 23, 27, 30 सितम्बर एवं 04, 07, 11, तथा 14 अक्टूबर, 2023 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस ।  

29. दिनांक 20, 21, 23, 24,25, 27, 28, 30 सितम्बर एवं 01, 02, 04, 05, 07, 08, 09, 11, 12 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस ।

30. दिनांक 19, 21, 22, 24,25, 26, 28, 29 सितम्बर एवं 01, 02, 03, 05, 06, 08, 09, 10, 12 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस ।  

31. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल ।  

32. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल ।  

वाया आसनसोल-बरौनी -हाजीपुर- छपरा- गोरखपुर-आयोध्या के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

33. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ।  

34. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक योगनगरी ऋषिकेश से खुलने वाली गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस ।

   

वाया पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें 

35. दिनांक 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस ।  

36. दिनांक 23, 30 सितम्बर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को आगरा कैंट से खुलने वाली गाड़ी सं. 13168 आगरा कैंट-कोलकता एक्सप्रेस ।  

37. दिनांक 21, 23, 25, 28 सितम्बर एवं 02, 05, 07, 09, 12 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ।  

38. दिनांक 20, 23, 25, 27, 30 सितम्बर एवं 02, 04, 07, 09, 11 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली से खुलने वाली वाया गाड़ी सं. 13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस ।  

39. दिनांक 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 सितम्बर एवं 01, 03, 04, 06, 08, 10, 11 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ।  

40. दिनांक 21, 22, 24, 26, 28, 29 सितम्बर एवं 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस । 

 

वाया किउल-बरौनी-हाजीपुर- छपरा-बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी- बनारस के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

41. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस ।  

42. दिनांक 20.09.2023 से 15.10.2023 तक प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली गाड़ी सं. 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस।  

वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी -लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

43. दिनांक 03.10.2023 से 14.10.2023 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस । 

44. दिनांक 04.10.2023 से 15.10.2023 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस । 

45. दिनांक 03.10.2023 से 14.10.2023 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस । 

46. दिनांक 04.10.2023 से 15.10.2023 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस । 

वाया लखनऊ-सुल्तानपुर -वाराणसी के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

47. दिनांक 07.10.2023 एवं 14.10.2023 को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस । 

48. दिनांक 08.10.2023 एवं 15.10.2023 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस।

हाजीपुर से संतोष तिवारी