Purnea

Aug 31 2023, 19:06

त्रिपुरा निवासी दो गांजा तस्करों को 10-10 वर्ष कारावास व 2-2 लख रुपए आर्थिक दंड की कोर्ट ने सुनाई सजा


पूर्णियां - दो गांजा तस्करों को दोषी पाए जाने के बाद 10-10 वर्ष करवा करवास एवं एन०डी०पी०एस० एक्ट की विभिन्न धाराओं में मिलाकर 02-02 लख रुपए आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई है। आर्थिक दंड की राशि अदा नहीं करने पर दोनों को 1-1 वर्ष अतिरिक्त सजा होगी। 

सजा पाने वाले अभियुक्त हैं, त्रिपुरा निवासी अनोध त्रिपुरा और सोदेश देव वर्मा। सजा पूर्णिया के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सिंह की अदालत में सुनाई गई है। मामला विषेश (एन०डी०पी०एस० एक्ट) वाद सांख्य 37/2022 का है जो बायसी थाना काण्ड सांख्य 124/2022 पर आधारित था। 

इस मुकदमे के विशेष (एन०डी०पी०एस० एक्ट) लोक अभियोजक शंभू आनंद ने जानकारी देते हुए कहा कि न्यायालय ने यह भी आदेश दिया है, कि इस मुकदमें में जप्त वाहन की नीलामी कर प्राप्त राशि सरकार को दी जाएगी। 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बायसी थाना के तत्कालीन स०अ०नि० प्रेमचंद चौधरी 30 मार्च 2022 को अपने दल-बल के साथ संध्या गस्ती में निकले थे। दालकोला जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में शाम लगभग 08.45 बजे दालकोला की तरफ से आ रही एक होंडा सिटी कार रजिस्ट्रेशन नंबर डब्लू०बी० 02भी० 4950 को रुकने का इशारा किया तो होंडा कार के चालक एवं सवार व्यक्ति भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। 

पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम त्रिपुरा निवासी अनोध त्रिपुरा व सोदेश देव वर्मा त्रिपुरा का रहने वाला बताया। तलाशी नियमों का पालन करते हुए तलाशी लिया तो उक्त वाहन से 11 पैकेट में कुल 75.08 वजन का किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में पांच गवाहों की गवाही कराई गई। 

गवाहों की गवाही एवं अभिलेख पर उपलब्ध अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोनों अभियुक्त को उपरोक्त सजा सुनाई गई।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Aug 31 2023, 17:01

रक्षाबंधन के दिन पूर्णिया पुलिस ने सभी भाइयों और बहनों को दिया अनोखा सौगात*

पूर्णिया : रक्षाबंधन के दिन पूर्णिया पुलिस ने सभी भाइयों और बहनों को अनोखा सौगात दिया है। 

दरअसल पूर्णिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने पूर्णिया में आज दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट देकर उन्हें सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया। 

उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर सभी लोग अपने बहन के यहां राखी बंधवाने सुरक्षित जाएं यह उनका उद्देश्य है यही कारण है कि आज फाइन काटने के बदले उन्हें हेलमेट दिया गया है ताकि वह भी जागरूक हो और सुरक्षित होकर यात्रा करें। 

श्री पुष्कर ने बताया कि आई सी आई सी आई लोम्बार्ड द्वारा हेलमेट की व्यवस्था की गई थी जो दो पहिया वाहन चालको को दिया गया।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Aug 30 2023, 20:34

विद्या विहार आवासीय विद्यालय में हुआ स्पेस लैब का भव्य उद्घाटन

 आज दिनांक 30 अगस्त 2023 , विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा पूर्णिया में छात्र छात्राओं के ज्ञानार्जन अध्ययन को विस्तार रूप देने के उद्देश्य से विद्यालय के साइंस ब्लॉक में स्पेस लैब का भव्य उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि पूर्णिया डिवीजन के डिविजनल कमिश्नर श्री मनोज कुमार (IAS) के कर कमलों से संपन्न हुआ ।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्पेस लैब की स्थापना की सराहना करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के अध्ययन में खगोलीय और विज्ञान के क्षेत्र में और भी विस्तार होगा । 

 तत्पश्चात विद्यालय के रविवंश नारायण मिश्र ऑडिटोरियम में अलंकरण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि के सम्मान में विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई। 

  

 मुख्य अतिथि के स्वागत उद्बोधन में विद्यालय प्राचार्य श्री निखिल रंजन ने उनके शुभागमन पर आभार व्यक्त कर विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए विद्यालय ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र जी की कर्मठता , लगन एवं अथक मेहनत का परिणाम बताया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा कक्षा तथा छात्रावास के कप्तान ,उप कप्तान को बैच एवम सदन - पट्टा लगाकर सम्मानित किया गया तथा छात्र छात्राओं को अपने ज्ञानार्जन , कर्तव्यों का निर्वहन एवम उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहने की दिशा में शपथ दिलाई गई ।  

  

 अपने संबोधन भाषण में मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं के लक्ष्य निर्धारण , अथक परिश्रम , नए विषय- वस्तुओं एवम खोज के प्रति जिज्ञासा तथा समस्या निवारण हेतु शिक्षकों से सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव दिए एवम विद्यालय के प्रबंधक एवम शिक्षकों की भूरि- भूरि प्रशंसा की ।

  

   अपने समापन उद्बोधन में विद्यालय निदेशक श्री आर. के.पॉल ने मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार के वक्तव्यो की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किए । 

    

   इस पुनीत अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, निदेशक श्री आर.के.पॉल, संयुक्त निदेशक श्री दिगेद्र नाथ चौधरी, विद्यालय प्राचार्य श्री निखिल रंजन,विद्यालय पी.आर. ओ. श्री राहुल शांडिल्य, प्रशासक श्री अरविंद सक्सेना एवम श्री चंद्रकांत झा उप प्राचार्य डॉ गोपाल झा एवं श्री गुरुचरण सिंह सहित शिक्षकगण एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री चंद्रकांत झा के द्वारा की गई ।

Purnea

Aug 30 2023, 13:54

एयरपोर्ट 4 पूर्णिया के लिए अधिवक्ताओं ने निकाला पैदल मार्च, जिलाधिकारी को सौंपा मेमोरेंडम

पूर्णिया : जिला में यथाशीघ्र एयरपोर्ट के निर्माण और हवाई सेवा आरंभ करने की मांग को लेकर जो आंदोलन चल रहा है, वह अब काफी जोड़ पकड़ने लगा है। 

इस आंदोलन को जहां समाज के विभिन्न वर्गों का साथ मिल रहा है, वहीं अब अधिवक्ता भी इस आंदोलन में खुलकर कूद पड़े हैं। 

मंगलवार को दोपहर बाद 3:30 बजे जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के अधिवक्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया की मांग को बुलंद किया। इसमें अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

पैदल मार्च अधिवक्ता संघ के मुख्य द्वार से निकाली गई जिसमें आगे-आगे बड़ा सा बैनर लिए हुए अधिवक्तागण चल रहे थे जिसमें भारत सरकार एवं बिहार सरकार से एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया की मांग से संबंधित कई मांगें लिखी गई थी। 

इसके अलावे अधिवक्ता गण अपने हाथों में गत्ता लिए हुए थे जिसमें पूर्णिया में एयरपोर्ट के जल्द निर्माण की मांग को लेकर विभिन्न तरह के स्लोगन लिखे थे। 

यथा "जब तक पूर्णिया से उड़ान नहीं तब तक हम सबको आराम नहीं।" "उत्तर प्रदेश को 1 साल में 8 एयरपोर्ट तो पूर्णिया को घोषणा के बाद भी 8 साल में एयरपोर्ट क्यों नहीं?" इसके अलावे अधिवक्ता गण शांतिपूर्ण ढंग से एयरपोर्ट से जल्द हवाई सेवा आरंभ करने की मांग को लेकर विभिन्न तरह के नारे भी लगा रहे थे। 

यह पैदल मार्च आर०एन०साव० चौक तक जाकर, लौटते वक्त जिलाधिकारी महोदय को मेमोरेंडम देने हेतु समाहरणालय के मुख्य गेट पर आया। उनमें से पांच अधिवक्ताओं का शिष्ट मंडल मेमोरेंडम के साथ जिलाधिकारी के कक्ष में गए। 

इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव सुमन प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतिनिधि मंडल में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी, सचिव कन्हैया सिंह, वरीय अधिवक्ता सह सदस्य बिहार राज्य बार काउंसिल राजीव शरण, वरीय अधिवक्ता जियाउल हक एवं अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव सुमन जी प्रकाश शामिल थे। 

उन्होंने यह भी बतलाया कि बातचीत काफी सकारात्मक रही और जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस संबंध में कार्य प्रगति पर है। 

मेमोरेंडम की बातें संक्षेप में इस प्रकार हैं- "चंद्रमा पर चंद्रयान (iii) की सफल लैंडिंग के साथ ही भारतीयों का सपना बहुत ऊंचाई तक पहुंच गया है। यह अंतरिक्ष और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का युग है, लेकिन इस क्षेत्र की जनता आज भी हवाई सेवा से वंचित है। 

बिहार के इस हिस्से के लोगों को वर्तमान में बागडोगरा या दरभंगा हवाई अड्डे तक पहुंचने में लगभग चार घंटे लगते हैं। पूर्णिया से हवाई सेवा 1952 में ही अस्तित्व में थी। 

भारतीय वायु सेना का मौजूदा एयर बेस चूनापुर 1962 में भारत-चीन युद्ध के तुरंत बाद बनाया गया। वर्ष 2012 में पूर्णिया-पटना और पूर्णिया-कोलकाता उड़ान सेवा शुरू की गई थी, लेकिन एक साल बाद सेवा बंद कर दी गई। 

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत उड़े देश का आम नागरिक के बाबजूद पूर्णिया से हवाई सेवा में देरी हो रही है। चूनापुर एयरबेस पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण का प्रस्ताव कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है। 

मेमोरेंडम में जिला प्रशासन को 52.18 एकड़ भूमि के अधिग्रहण से संबंधित विवादों का निपटारा हेतु धन्यवाद दिया गया। 

अंत में अधिवक्ता संघ की ओर से आग्रह किया गया कि हवाई सेवा की शीघ्र शुरुआत के लिए पहल करें, जिससे सीमांचल के साथ-साथ नेपाल के लोग भी लाभान्वित होंगे। 

पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत होने पर पूर्णिया को उप-राजधानी बनाने और पूर्णिया में माननीय पटना उच्च न्यायालय की पीठ के गठन की हमारी लंबे समय से चली आ रही मांग को भी बल मिलेगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Aug 29 2023, 13:10

पुल के पास बरामद हुआ एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी

पूर्णिया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्णिया कटिहार मुख्य मार्ग के सतडोभ मखाना फोरी झिटकिया पुल के पास मंगलवार की अहले सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।

शव मिलने की खबर से पूरे रानीपतरा बेलौरी सहित आसपास के क्षेत्रों में बात आग की तरह फैल गई। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने मृत व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुना फैक्टरी रानीपतरा निवासी दिनेश प्रसाद जायसवाल का 40 वर्षीय पुत्र विनय जायसवाल के रूप में हुई।

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह जब बहियार की तरफ जा रहे थे तो हमलोगों ने देखा कि एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पानी मे परा हुआ है। वही पर एक मोटरसाइकिल भी पानी मे गिरा हुआ था। इधर घटना की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार,एएसआई रमेश पासवान सहित सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया एवं हत्या या मौत की गुत्थी को सुलझाने में लग गए।

इधर घटना को लेकर फॉरेंसिक टीम के एक्सपर्ट भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं। फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल से कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं जिससे इस मामले को सुलझाने के तह तक जाने में मदद मिल सकेगी। हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर हत्या के पीछे क्या कारण था किसने किया हत्या। मृतक ने अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे को छोड़ गया। 

वही इस संबंध में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृस्टिया हत्या का लग रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया गया हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Aug 28 2023, 19:59

अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का किया जाएगा आकलन : डीपीएम

 

पूर्णिया - यूनिसेफ की अंतर्राष्ट्रीय टीम पूर्णिया के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का भ्रमण करने के लिए दौरे पर आई हुई है। 

पांच सदस्यीय टीम में अंतर्राष्ट्रीय संक्रमण नियंत्रण कार्यक्रम (सीडीसी) के निदेशक डॉ वंदेरेन्डे डेनियल और सीडीसी डॉ सिरोमनी वालन के अलावा यूनिसेफ दिल्ली के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ सैयद हुब्बे अली, बिहार यूनिसेफ के कार्यक्रम प्रबंधक शिवेन्द्र नाथ पाण्डेया और स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एसएस रेड्डी मुख्य रूप से शामिल हैं।

 इस टीम के लोगों के द्वारा जिला मुख्यालय के पूर्णिया कोर्ट स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर संक्रमण नियंत्रण कार्यक्रम (सीडीसी) से संबंधित स्थानीय प्रभारी चिकित्सा डॉ प्रतिभा कुमारी से जानकारी ली गई। 

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, शहरी स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक दिलनवाज अहमद, यूनिसेफ के क्षेत्रीय सलाहकार शिवशेखर आनंद, आरसीएच के जिला समन्वयक राजकुमार, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, पीएसआई के अयाज अशरफी सहित स्थानीय यूपीएचसी के सभी एएनएम और कर्मी उपस्थित थे।

अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का किया जाएगा आकलन:--- डीपीएम 

जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास ने बताया कि यूनिसेफ के द्वारा आकांक्षी जिला पूर्णिया में स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह के कार्यक्रमों में सहयोग किया जाता है। जिसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टीम जिले के अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा का दौरा करेगी।

 जहां विभागीय स्तर पर मरीजों को दी जने वाली चिकित्सीय उपचार से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए संबंधित अस्पताल का दौरा करने वाली है।

विभिन्न अस्पतालों में कायाकल्प कार्यक्रम से संबंधित दी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं का आकलन कर आवश्यक दिशा - निर्देश दिया जाएगा।

स्वास्थ्य संस्थानों में संक्रमण नियंत्रण बेहद जरूरी: स्वास्थ्य विशेषज्ञ 

यूनिसेफ बिहार के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एसएस रेड्डी ने कहा कि संक्रमण नियंत्रण कार्यक्रम (सीडीसी) इंडिया संक्रामक और गैर-संचारी रोगों की एक विस्तृत श्रृंखला के समाधान के लिए भारत सरकार, भारतीय संस्थानों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर सहयोग करता है। क्योंकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लक्ष्यों तक पहुंचने व भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना होता है।

 मुख्य रूप से सीडीसी ने एचआईवी/एड्स की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लाइफ इनिशिएटिव को लेकर प्रेसिडेंट्स इमरजेंसी प्लान फॉर एड्स रिलीफ (पीईपीएफएआर) कार्यक्रम के तहत वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य संरक्षण, टीकाकरण, टीबी, एचआईवी और इन्फ्लुएंजा कार्यक्रम संचालित करती है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Aug 28 2023, 16:12

नहाने के दौरान नदी में डूबा 32 वर्षीय युवक, तलाश जारी

पूर्णिया : जिले के सौरा नदी में नहाने के दौरान 32 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक रविवार रात काम से लौटने के बाद सौरा नदी में कांवरियों को स्नान करता देख नदी में नहाने उतरा था। कि तभी युवक का पैर फिसला जिसके बाद वह गहरे पानी में जा समाया। 

युवक को डूबता देख नदी में स्नान कर रहे कांवरियों ने युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया। मगर अंधेरा हो जाने की वजह से वे युवक को डूबने से न बचा सके। फिलहाल एसडीआरएफ की 2 टीम युवक की खोजबीन में जुटी है। 12 घंटे बाद भी युवक के शव को नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका है। 

घटना के संबंध में युवक के परिजन मांगन कुमार और रमेश मंडल ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे काम से लौटने के बाद सुबोध सिटी काली मंदिर से लगे सौरा नदी में कांवरियों को नहाता देख खुद भी नहाने गया था। नहाने के दौरान युवक का पैर फिसला। जिसके बाद वह गहरे पानी में जा समाया। 

जिस समय सुबोध डूबा। सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर सौरा काली मंदिर में कांवरियों का जुटान शुरू हुआ था। कुछ कांवरिए स्नान कर रहे थे। इन कांवरियों ने तब डूब रहे सुबोध को बचाने की हर संभव कोशिश की। मगर पानी में तेज बहाव होने के कारण इनकी सारी कोशिशें बेकार हो गई। 

वहीं मौके पर जुटे लोगों ने मृतक के परिजन और स्थानीय सदर थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मृतक के परिजन और फिर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी रात हो जाने की वजह से युवक की खोजबीन नहीं की जा सकी। एसडीआरएफ की टीम फिलहाल मौके पर पहुंच चुकी है और शव की खोजबीन में एसडीआरएफ की दो टीम जुटी है। 

घटना के संबंध में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। युवक की खोजबीन जारी है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Aug 23 2023, 10:58

महिला कांस्टेबल नीतू राय ने घर में फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

पूर्णियां : जिले में एक महिला कांस्टेबल नीतू राय ने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना खजांची हाट थाना के माता चौक के पास की है. 

घटना की सूचना मिलते ही खजांची हाट थाना की पुलिस और लाइन डीएसपी समेत फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. 

वहीं घटना के बाद लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि मृतका कांस्टेबल नीतू राय पिछले 15 दिनों से ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल थी. इससे पहले वह क्राइम सेक्शन में पदस्थापित थी. 

17 तारीख से बाद ड्यूटी पर नहीं आ रही थी .19 अगस्त को किसी सहकर्मी से उनकी आखिरी बात हुई थी. जब रात में उनकी एक महिला सहकर्मी कांस्टेबल मिलने आई तो कमरा अंदर से बंद था और अंदर से दुर्गंध आ रहा था. इसकी सूचना उसने पुलिस को और अपने बरीय अधिकारियों को दी. 

तब खजांची हाट पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि नीतू का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था और कमरा अंदर से बंद था. इसकी सूचना पुलिस के द्वारा मृतका कांस्टेबल के परिजनों को दी गई. 

कटिहार के मिर्चाईबारी से उनकी मां, सास और दोनों बेटियां घटना स्थल पर पहुंची। 

हालांकि परिजनों ने मीडिया से कुछ भी बात करने से इनकार कर दिया. 

ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि मृतका नीतू राय के पति पंकज राय भी पहले पुलिस में थे .उनकी मौत के बाद अनुकंपा पर नीतू को पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी हुई थी. वह अच्छी तरह अपना ड्यूटी भी निभा रही थी. लेकिन अचानक उनकी मौत की सूचना से पुलिसकर्मी और अधिकारी भी स्तब्ध हैं. 

घटना का अब तक कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है. परिजनों के फर्द बयान और पुलिस के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत के पीछे कारण क्या था. क्या उसने खुद से डिप्रेशन में आकर खुदकुशी की या इसके पीछे भी कोई और कारण था . 

बताया जाता है कि कांस्टेबल नीतू राय पिछले 3 साल से माता चौक पर एक इंजीनियर के मकान में भाड़ा पर रह रही थी . इस समय मकान में नीतू अकेले थी.

 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Aug 21 2023, 19:08

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने पूर्णिया को दिया अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कलेक्शन वैन

पूर्णिया : जिले में रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदाताओं की सुविधाओं के लिए एक अत्याधुनिक बस रेडक्रॉस के द्वारा सौगात में दी गई है। जिला मुख्यालय आने के बाद समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी कुंदन कुमार और सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

बारीकी से अवलोकन के बाद जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि इस बस में बहुत सी ऐसी खासियत है जिससे किसी को भी कभी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसमें रक्तदाताओं के लिए आरामदायक चार सीटें, रक्तदान के बाद उसको सुरक्षित रखने के लिए माइक्रोवेव और कोल्ड स्टोरेज सिस्टम, खून जांच के लिए अत्याधुनिक लैब की सुविधा, आवश्यकता के अनुसार वैन के अंदर का तापमान नियंत्रण, वॉकी टॉकी और एनाउंसमेंट उपकरण के साथ ही पर्याप्त क्षमता के अनुसार एक जेनरेटर की भी सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास सहित स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रॉस के अधिकारी मौजूद थे।

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर करने में होगी सहूलियत : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने रेडक्रॉस सोसायटी नई दिल्ली के द्वारा जिले को मिली रक्तदान वैन का अवलोकन करने के बाद कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी ने रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मोबाइल ब्लड वैन रेडक्रॉस पूर्णिया को सौगात दी है। ताकि रेडक्रॉस को रक्तदान शिविर के आयोजनों में परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े। अभी इसका परिवहन विभाग से पंजीकरण नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही वाहन का पंजीकरण करवाने के लिए सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी को दिशा निर्देश दिया गया है।

रक्त संग्रहण के लिए मिली वैन अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी नई दिल्ली के द्वारा जिले में रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी को क्लेक्शन वैन सौगात में मिली है। यह स्थानीय जिले के किसी भी प्रखंड क्षेत्र में जाने के लिए उपयोगी है। इसके अलावा किसी भी क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित करने के दौरान सुगमतापूर्वक रक्त संग्रहण का कार्य कर सकती है।

कहा कि यह वैन पूर्णतया वातानुकूलित है। इसमें दो लैब टेक्नीशियन एवं एक चिकित्सक की व्यवस्था स्थानीय इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा की गयी है। इस कलेक्शन वैन से जिले के सुदूर क्षेत्रों में भी आसानी से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सकता है। इसमें एक साथ तीन व्यक्तियों के द्वारा रक्त संग्रहण किया जा सकता है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Aug 21 2023, 18:03

जिस लड़की का परिवार वालों ने कर दिया था दाह-संस्कार, उसने विडियो कॉल कर कहा मैं जिंदा हूं, जानिए क्या है पूरा मामला

पूर्णिया : क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी मुर्दे को श्मशान घाट ले जाकर जला दिया गया हो और वह अपनी खबर देखते ही बोल पड़े 'मैं अभी जिंदा हूं।' बिहार के पूर्णिया में ऐसा ही कुछ हुआ है। जहां घरवालों ने भवानीपुर के अकबरपुर ओपी के नवगछिया टोला के बहियार नहर के कछार से मिले एक लड़की के शव की शिनाख्त न सिर्फ अपनी बेटी समझकर कर ली बल्कि जल्दबादी में उसका दाह संस्कार तक कर दिया। इधर लड़की अपने ही हत्या की खबर पढ़कर दंग रह गई। वीडियो कॉल पर घरवालों को कॉल किया और कहा- 'पापा मैं मरी नहीं, मैं तो जिंदा हूं।'

घटनाक्रम के विषय में बताया गया है कि रुपौली, थाना- बलिया ओपी, गांव -तुलसी बिशनपुर और तारीख - 3 जून....जिला मुख्यालय से तकरीबन 58 किलोमीटर दूर रुपौली प्रखंड के बलिया ओपी पुलिस स्टेशन के तुलसी बिशनपुर गांव में रहने वाले किसान बिनोद मंडल की कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली 17 साल की बेटी अंशु कुमारी स्कूल के बहाने अब से ठीक ढाई महीने पहले 3 जून को घर से निकलती है। इसके बाद फिर वह वापस नहीं आती।

जब वह घर वापस नहीं आती। तो घर वाले उसने ढूंढना शुरू करते हैं। आसपास के टोलों ,सहेलियों और रिश्तेदारों के यहां भी घरवालों को गुमशुदा बेटी की कोई खबर नहीं मिलती। हालांकि थाना में शिकायत करने के बजाए लोक लिहाज के कारण घर वे लोग तब अंशु की गुमशुदगी की शिकायत नहीं करते। 14 जून को अंशु के फोन नंबर का कॉल डिटेल घर वालों के हाथ लगता है। जिसके बाद घर वाले 15 अगस्त की नेशनल छुट्टी के अगले दिन 16 अगस्त को थाना जाकर गुमशुदगी की शिकायत करने की सोचते हैं।

तारीख - 16 जून, भवानीपुर के अकबरपुर ओपी का नवगछिया टोला गांव। बहियार नहर से गुजरते हुए ग्रामीणों की नजर पानी में तैरती एक लड़की के शव पर जाती है। बाकी लोगों की तरह देर शाम तक दिवाकर अपने पिता तुलसी बिशनपुर गांव से पिता बिनोद मंडल और घर के बाकी लोगों गांव के बहियार नहर पहुंचते हैं। यहां उनकी नजर पकड़े पर जाती है। कपड़े और कद काठी देखकर उन्हें ये शव अपनी बेटी अंशु कुमारी का लगता है। जिसके बाद अकबरपुर ओपी की पुलिस अंशु की डेड बॉडी को कागजी पुलिसिया प्रक्रियाओं के बाद हैंड ओवर कर देती है। रोते -बिलखते घर वाले इस डेड बॉडी को अपनी 17 वर्षीय बेटी का शव समझकर अपने साथ ले जाते हैं।

17 को सुबह -सुबह घर का फोन बजता है। फोन पर कोई और नहीं वहीं अंशु होती है जिसे मुर्दा समझकर घरवाले श्मशान में उसे जलाए आते हैं। अंशु की अपने पिता से फोन पर बात होती है। अंशु का पहला शब्द होता है। हेलो... हेलो पापा मैं अंशु। हेलो पापा मैं जिंदा हूं। मैं मरी नहीं। आपने जिसकी डेड बॉडी जलाई वो मैं नहीं पापा। इसके बाद अंशु वीडियो कॉल करके घर वालों को दिखाती है।

वह बताती है कि पापा मैं रुपौली हॉल्ट बाजार में एक किराए के मकान में रह रही हूं। मैंने भागकर शादी कर ली है। लड़के का नाम विरांजन कुमार है। विरांजन 24 साल का है और वह भवानीपुर का ही रहने वाला है।

इस मामले पर अकबरपुर ओपी थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा कि ये चूक कैसे हुई। इसकी छानबीन की जा रही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र