*गुमशुदा युवतियों को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को सौंपा*
अमृतपुर,फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र की गुमशुदा युवतियों को पुलिस ने बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।
थाना क्षेत्र के गांव कुम्हारौर निवासी छोटे सिंह की पुत्री तीन माह पूर्व गायब हो गई थी । जिसको अमृतपुर थाना पुलिस ने गुजरपुर बाजार से बरामद कर लिया है l
परिजनों ने बताया कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी कस्बा राजपुर में की थी उसे वहां अपने घर ले जा रहे थे तभी वह गायब हो गई थी । पुत्री के पिता ने अमृतपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी उसी को देखते हुए थाना पुलिस क्षेत्र में सक्रिय थी l गुर्जरपुर से शादीशुदा युवती को बरामद कर लिया ।
उसके बाद थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर चिड़िया महोलिया निवासी तुलसीराम की पुत्री जिसकी उम्र 19 वर्ष है वह 28 तारीख को गायब हो गई थी जिसकी भी अमृतपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी ।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी थी और पुलिस युवती की तलाश में थी । उसको भी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कस्बा अमृतपुर से बरामद कर लिया और मां-बाप को थाने बुलाकर गुमशुदा पुत्री को सुपुर्द कर दिया ।
Aug 31 2023, 18:51