*वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की थार गाड़ी पर सवार दो युवकों को दबोचकर पुलिस ने जेल भेजा*
अमृतपुर।फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना अमृतपुर थाना प्रभारी संतप्रकाश पटेल उप निरीक्षक नरसिंह यादव अपनी टीम के साथ सीमावती गांव गूजरपुर पमारान में वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय जरियनपुर की ओर से भाजपा जिला उपाध्यक्ष लिखी काली कार बिना नंबर प्लेट की आयी।
गाड़ी को चेक किया गया तो दोनों युवकों के पास से 315 बोर के दो तमंचे चार कारतूस बरामद हुए। पुलिस द्वारा नाम पूछने पर एक ने विवेक पाल पुत्र सुरेश चंद्र पाल निवासी नगला दलू थाना जहानगंज तो दूसरे ने गोपाल दुबे पुत्र सुरेंद्र दुबे निवासी बिजाधरपुर थाना कोतवाली फतेहगढ़ ने बताया पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। बीते दिनो आईटीआई चौकी प्रभारी को दबंग खनन माफियों ने अभद्रता की और गाली गलौज किया था। उस मामले में इन दोनों का शामिल होना बताया जा रहा है। हालांकि उनके नाम रिपोर्ट दर्ज नहीं अज्ञात में बताया जा रहे हैं।
अमृतपुर पुलिस द्वारा जो कार बरामद की गई है। वह गाड़ी निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर की गाड़ी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Aug 31 2023, 18:02