*116 गांव में भरा बाढ़ का पानी कैसे मनाएं रक्षाबंधन*
अमृतपुर /फरुर्खाबाद। तहसील क्षेत्र के 116 गांव के ग्रामीणों का रक्षाबंधन इस वर्ष फीका रहेगा डेढ़ माह से घरों में भर पानी नष्ट हुई फसलों ने एक-एक पैसे के लिए किसानों को मोहताज बना दिया ह्ण बाढ़ पीड़ित अधिकारियों राजनेताओं की ओर आशा भरी नजरो से देखते रहे।
बुजुर्गों के अनुसार ऐसी बाढ़ शायद कभी नहीं देखी होगी उनके द्वारा बताया गया की बाढ़ तो सन् 1978 1990, 2010, 2011, 2017 में भी आई थी अंतर इतना रहा की एक सप्ताह के बाद बाढ़ समाप्त हो गई । इस वर्ष 2023 में लगभग 45 दिन से घरो मे भरा पानी अभी भी गांव से हटने का नाम नहीं ले रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों गंगा और राम गंगा का जलस्तर तो कम हो रहा है लेकिन दिन में दो बार पानी छोड़े जाने से गांव का पानी काम नहीं हो रहा है।
जब घरों के अंदर भरा पानी फसल नष्ट होने से धन की कमी रक्षाबंधन कहां और कैसे मनाए बाढ़ पीड़ितों के सामने समस्या ही समस्या नजर आ रही है प्रशासन द्वारा वितरित सामग्री ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है।
Aug 31 2023, 17:57