*विषम परिस्थितियों में तुरंत दें सूचना हाजिर मिलेगी पुलिस*
खजनी/ गोरखपुर। क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों को खजनी थाने के कोतवाल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने जागरूक किया।
समाज में होने वाली आपराधिक घटनाओं घरों में मारपीट की घटनाएं और दुर्घटनाएं प्राकृतिक आपदाओं बाढ़,मकान गिरने,छेड़खानी आदि की सूचनाएं तत्काल पुलिस को देने और नि: शुल्क हेल्पलाइन नंबरों पर काॅल करने की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि आप के एक फोन काॅल पर पुलिस हाजिर मिलेगी।
देश और समाज के प्रति एक अच्छे नागरिक के कर्तव्यों और देश के संविधान के द्वारा नागरिकों को दिए गए अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने नैतिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक प्रतिदिन की नियमित पढ़ाई और किसी भी विषय से संबंधित जानकारी पाने के लिए अपने शिक्षकों, अभिभावकों तथा वरिष्ठ बुद्धिजीवियों से मार्गदर्शन प्राप्त करने की सलाह दी।
इंस्पेक्टर के द्वारा दिए गए सुझावों का विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रक्षाबंधन पर्व और शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना स्वागत गान के साथ किया गया।
संचालन स्कूल के आचार्य दिलीप मिश्रा ने किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजराज मिश्र ने भी संबोधित किया। विद्यालय के शिक्षक सदानंद मिश्र,अन्नपूर्णा, मोना,लता,रंजना शर्मा,रणधीर सिंह तारकेश्वर,रामनाथ,अशोक तिवारी, सूर्यदेव तिवारी आदि मौजूद रहे।
Aug 31 2023, 17:46