*मातृ शक्ति ने स्वच्छता सैनिकों और महापौर को बांधा स्वच्छता रक्षा सूत्र*
गोरखपुर। राष्ट्र वंदन समिति की मातृ शक्ति ने मंगलवार को नगर निगम के सफाई कर्मी (स्वच्छता सैनिक) एवं महापौर को स्वच्छता रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बड़ी संख्या में उपस्थित सफाई कर्मचारीयों को बहनों ने राखी बांधी और कहा कि आप कर्मचारी नहीं कर्मयोगी है आप अथक परिश्रम के कारण गोरखपुर का जनमानस स्वच्छता पूर्वक अपना जीवन यापन करता है।
हम आपके सेवा भाव को प्रणाम करते है और आज के शुभ अवसर पर हम आपके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापन करते हुए इस स्वच्छता रक्षा सूत्र के साथ वचन लेते हैं कि हम भी अपने घर के आसपास एवं शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को मजबूत बनाने में आपका सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव रक्षाबंधन का यह पर्व भाई बहन के परस्पर कर्तव्य निर्वहन एवं एक दूसरे की रक्षा सुरक्षा के कुछ संकल्प के रूप में जाना जाता है जाना जाता है ।
ऐसी सुबह अवसर पर राष्ट्रबंधन समिति के मातृशक्ति की बहनों द्वारा स्वच्छता मित्रों को राखी बांधकर उनको उनके कर्तव्यों के प्रति और संवेदनशील तथा स्वयं को भी स्वच्छता के अभियान से जोड़ने का यह जो अभिनव प्रयोग है वह अत्यंत सराहनी है।
आज गोरखपुर विकास के नए आयाम गढ़ रहा है इसमें स्वच्छता का भी अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है आशा गोरखपुर के सभी वासी नगर निगम के एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वच्छता के अभियान में लग जाए तो निश्चित तौर पर मोदी जी और योगी जी वाला भारत का निर्माण हो जाएगा।
संस्था के महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि देश के विकास के लिए सामाजिक एकता की आवश्यकता होती है और समाज में एकता के लिए आवश्यकता होती है. सामाजिक समता की ओर इसके लिए हम सभी को प्रयास करना होगा. सामाजिक समरसता के लिए समाज में जागरूकता लाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है हमे स्वच्छता के सिपाहियों के प्रति कृतघ्ना का भाव रखना चाहिए।
जिन कर्मचारियों के माध्यम से हम स्वस्थ और स्वच्छ है तो हमारी भी जिम्मेदारी है की उनके प्रति हम भी कृतघ्नता का भाव रखे।
कार्यक्रम में गोरखपुर के महापौर द्वारा उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता के लिए नियमित श्रमदान हेतु संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मातृशक्ति परिषद के उपाध्यक्ष माया गुप्ता महामंत्री रीता शर्मा महानगर संयोजक सुनीता शर्मा महानगर मंत्री उपासना श्रीवास्तव प्रीति श्रीवास्तव मनोरमा पाल लक्ष्मी संगीता कोमल रश्मि, देवी लाल गुप्ता मनोज गौड़ दीपक मौर्य नवीन श्रीवास्तव सौरभ समेत गोरखपुर नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Aug 30 2023, 11:26