*अघोषित विद्युत कटौती, जर्जर तार आदि को बदले जाने की मांग को स्वीकार कर लेने पर आमरण अनशन किया स्थगित*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । मार्टीनगंज तहसील/ब्लाक मुख्यालय पर स्थित विद्युत सबस्टेशन 33/11 के अधीनस्थ क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती एवं विभिन्न फीडरों पर जर्जर,तार, पोल व आवश्यक उपकरण को त्वरित बदले जाने एवं कटौती समाप्त कर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति किये जाने की मांग संबंधी जनकठिनाइयों को लेकर उ प्रशासन तथा विभागीय स्तर पर लोकहित में अविलम्ब निराकरण किये हेतु आगामी 30 अगस्त 2023 को मार्टीनगंज हाइड्रिल पर सोशल एक्टिविष्ट डॉ पंचम राजभर द्वारा सुनिश्चित आमरण अनशन को विजली विभाग द्वारा मांग मान लिए जाने के कारण स्थगित कर दिया गया है ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए डॉ पंचम राजभर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि मार्टीनगंज विद्युत उपकेंद्र से संचालित सभी फीडरों पर लगभग 30 वर्षों से लगे पुराने जर्जर तार,पोल आदि बदले जाने के लिए वर्ष 2019 से ही लिखित रूप से शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा था जिसपर शासन ने आर डी एस एस योजना के तहत वांछित धनराशि स्वीकृत किया था परंतु लगभग 4 महीने से कार्य कराने में कार्यदायी संस्था द्वारा मामला प्रलंबित किया जा रहा था ।
जिससे आये दिन जनता को परेशानी हो रही थी इतना ही नही इधर लगभग 20 दिनों से लगातार अघोषित विद्युत कटौती भी हो रही थी जिससे जनता काफी त्रस्त थी ! इन्ही सब जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर माननीय ऊर्जामंत्री व विभागीय उच्चाधिकारियों से त्वरित समस्या के निराकरण हेतु अन्य लोगों के अलावा मेरे द्वारा मांग की गयी तथा यह भी निर्णय लिया गया कि समाधान न होने पर दिनांक 30 अगस्त 2023 को मार्टीनगंज विद्युत मुख्यालय पर मेरे द्वारा साथियों सहित आमरण अनशन किया जाएगा ।
उस क्रम में शासन के निर्देश पर एम डी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के पत्र 22 अगस्त 2023 द्वारा मार्टीनगंज सबस्टेशन जो उपखंड तृतीय बड़गहन से संचालित है उसे पूरी तरह कटौती से मुक्त किया गया ! साथ ही साथ अधिशासी अभियंता चतुर्थ खंड के पत्र दिनांक 28 अगस्त द्वारा जनहित में सभी मांगे पूरी किये जाने के लिखित आश्वासन के बाद आमरण अनशन का कार्यक्रम लोकहित में स्थगित किया जाता है।]
Aug 29 2023, 22:28