*पुलिसकर्मियों ने ली टीबी उन्मूलन की शपथ, खाई फाइलेरिया से बचाव की दवा*
गोरखपुर। जिले की पुलिस लाइंन स्थित व्हाइट हाउस सभागार में पहुंची जिला क्षय रोग केंद्र और जिला मलेरिया विभाग की टीम ने टीबी और फाइलेरिया उन्मूलन के संबंध में पुलिसकर्मियों का संवेदीकरण किया ।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुए इस आयोजन के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाई गई । उपस्थित साठ से अधिक पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया । विषय विशेषज्ञों द्वारा दोनों बीमारियों की गंभीरता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी ।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के नेतृत्व में पुलिस विभाग का संवेदीकरण किया गया । प्रतिभागियों को बताया गया कि अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी आए, शाम को पसीने के साथ बुखार आए, बलगम में खून आता हो, भूख न लगे और लगातार वजन घट रहा हो तो उसे टीबी की भी आशंका है।
ऐसे लक्षण वाले मरीजों की जांच तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर कराई जानी चाहिए । जांच में टीबी की पुष्टि होने पर सरकारी प्रावधानों के तहत इलाज करवाया जाता है । इलाज चलने तक मरीज को पोषण के लिए पांच सौ रुपये प्रति माह उसके खाते में दिये जाते हैं।
सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे ने बताया कि संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से लाइलाज बीमारी फाइलेरिया हो जाती है जिसे हाथीपांव के नाम से भी जानते हैं। मच्छर काटने के पांच से पंद्रह वर्ष बाद हाथीपांव, हाइड्रोसील व महिलाओं के स्तन में सूजन जैसे लक्षणों के रूप में यह बीमारी सामने आती है । लक्षण दिखने के बाद इसका इलाज नहीं हो पाता है। ऐसे में फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन साल में एक बार और पांच साल तक लगातार करना अनिवार्य है ।
दवा का सेवन सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के दौरान आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर उनके सामने करना है । नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भी जाकर स्वास्थ्यकर्मी के सामने इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
प्रतिसार निरीक्षक हरिशंकर सिंह और रीडर राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग किया । राजेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकी है। समय समय पर हेल्थ कैम्प लगा कर टीबी की जांच भी कराई जानी चाहिए।
इस अवसर पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, विश्व स्वास्थ्य संगठन के कंसल्टेंट डॉ दीपक चतुर्वेदी, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, मिर्जा आफताब बेग, टीबी क्लिनिक से मंयक, गोबिंद, रामप्रकाश, अभयनंदन और राजकुमार प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।
एसएसपी का संदेश सुनवाया गया
कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया उन्मूलन संबंधी एसएसपी गोरखपुर का संदेश सभी पुलिसकर्मियों को सुनाया गया । उनके संदेश से प्रेरित होकर साठ से अधिक पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया ।
Aug 29 2023, 17:14