*गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज को लखनऊ के लिए किया रेफर उस मरीज का पटेल हॉस्पिटल ने जान बचाकर रचा इतिहास*
दिलीप उपाध्याय
संत कबीर नगर /खलीलाबाद।
संत कबीर नगर खलीलाबाद से ठीक 10 किलोमीटर दूरी पर नेशनल हाईवे पर स्थित पटेल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने एक ऐसे मरीज की जान बचाई जिसको गोरखपुर के कई प्राइवेट हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था, वहां से हताश वह निराश होकर उसके परिजन उसे लेकर जब लखनऊ के लिए जा रहे थे तभी उसी समय मरीज की भतीजी ने पटेल हॉस्पिटल भुजैनी आते ही कहा कि यहाँ का बहुत नाम सुना है क्यों ना एक बार चाचा को यहीं दिखा दें ।
मरीज की भतीजी और भतीजा पिंटू गांव सोनौरा बुजुर्ग गोरखपुर के रहने वाले ने बताया कि हमारे चाचा जयराज की स्थिति इतनी बिगड़ी हुई थी कि कोई भी डॉक्टर उसको हाथ लगाने के लिए तैयार नहीं था, जब पटेल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उसका कंडीशन देखा तुरंत जरूरी स्टॉपो के साथ उसका इलाज करना शुरू कर दिया कई घंटे के अथक प्रयास के बाद मरीज को खतरे से बाहर निकाला फिर मरीज के परिजनों ने डॉक्टर और स्टॉपो की तारीफ करना शुरू कर दिया ।
इसके बारे में जानकारी लेने पहुंचे खलीलाबाद ब्यूरो चीफ दिलीप उपाध्याय ने जब डॉक्टर साहब से पूछा कि जब सारे हॉस्पिटलों ने उसे रेफर कर दिया तो आपने मरीज को कैसे ठीक किया के जवाब में डॉक्टर ने बहुत बेबाकी से मरीज से संबंधित सारी परेशानी और इलाज के बारे में बताया। और कहा कि पटेल हॉस्पिटल अपने इलाज और अच्छे व्यक्तित्व के बारे में जाना जाता है।
Aug 28 2023, 18:59