एक हफ्ते से विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर नगरवासियों ने लगाया जाम ,किया विरोध प्रदर्शन
सन्तोष मिश्रा
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढनपुर नगर पंचायत के कोयलसा के वार्ड तीन में पिछले एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित है जिसको लेकर के नगर पंचायत के लोगो द्वारा कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से लेकर के तहसील के आला अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन समस्या का अभी तक निस्तारण नहीं हुआ ।जिसके चलते आज ग्रामीणों ने कोयलसा चौक पर दोपहर में ग्रामीणों ने वृहद धरना प्रदर्शन किया और चक्का जाम किया ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले सप्ताह से हमारे एरिया के विद्युत बाधित है जिसकी शिकायत हम लोगों द्वारा संबंधित विभाग से कई बार की गई लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया गया।
लगभग डेढ़ सौ अधिक घरों के लोगो को अंधेरे में रहने को विवश होना पड रहा हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि इस भरी गर्मी और उमस में हम लोगों किसी तरह से गुजर कर रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा लापरवाही की सारी हदें पार कर की जा रहे हैं। क्षेत्रीय जेई कुंवरभगत द्वारा क्षेत्रीय लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और ट्रांसफार्मर विभाग में न होने दावा भी किया जाता हैं इतना ही नहीं शिकायत करने पर कनेक्शन धारी को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी भी दे जाती है ।
नगरपंचायत के लोग उच्च अधिकारियों के आने की मांग पर अड़े हुए हैं जब तक तहसील प्रशासन का कोई सक्षम अधिकारी विद्युत बहाल नहीं करता है तब तक हम चक्का जाम पर अड़े रहेंगे 2 घंटे से अधिक जाम होने के बावजूद भी कोई प्रशानिक अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा मात्र चौकी इंचार्ज रामनिहाल वर्मा अपने हमराहियों के साथ मौके पर शांति व्यवस्था कायम किया।
इस मौके पर महेश गुप्ता राहुल पांडे सलमान राजेश गुप्ता आशीष गुप्ता एजाज अहमद इमरान अहमद सोनू गुप्ता अमन डब्लू यादव राहुल चौरसिया आशीष अरुण सहित सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया समाचार लिखे जाने तक कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं उपस्थित हुआ है
Aug 27 2023, 19:07