*आजमगढ़ : मतदाता चेतना महाअभियान के तहत भाजपा की हुई बैठक ,नाम बढ़ाने और घटाने को लेकर हुई चर्चा*
आजमगढ़। पवई ब्लाक सभागार 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक किया गया । इस दौरान मतदाता चेतना महाअभियान के तहत मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और घटाने को लेकर चर्चा हुआ ।
सांसद प्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथि श्रीलाल यादव के नेतृत्व में बैठक किया गया ।
सांसद प्रतिनिधि श्रीलाल यादव ने कहा कि वोटर चेतना महाअभियान का मतलब है कि हम सभी वुथो को मजबूत करे । मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ना और जो मतदाता नही है ,उसका मतदाता सूची में नाम हटवाना जरूरी हैं । फर्जी वोटिंग को रोकी जा सके । लोकसभा मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और घटाने की निगरानी सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता करें । और हर वुथ को मजबूत करें । जिससे वुथ से जीत सुनिश्चित हो सके ।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को हर वुथ से जितना जरूरी है । हम हर वुथ जीतकर ही लोकसभा प्रत्याशी को सांसद बना सकते हैं ।
अध्यक्षता पवई मण्डल अध्यक्ष राममनी यादव एवं संचालन छोटेलाल मिश्रा ने किया । इस अवसर पर भाजपा के महिला मोर्चा की जिलाउपाध्यक्ष सुमन सिंह , मण्डल अध्यक्ष अनिता सिंह ,सारिका सिंह ,नीतू सिंह ,अशोक यादव ,जिलाजीत गौतम ,राहुल अग्रहरि ,राणाप्रताप सिंह ,बिजय सिह ,महेश गुप्ता ,लहुरी राम आदि रहे ।
Aug 27 2023, 18:58