*वीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता 2024 के लिए अधिक से अधिक बच्चों का हो चयन डीएम*
फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद फर्रुखाबाद के तत्वाधान में जिला परिषद की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने की l
बैठक में उपाध्यक्ष के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी , विकास अधिकारी एवं जिला सचिव डॉ महेश राजपूत द्वारा लॉर्ड वेडेन पावेल और लेडी वेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया l इस अवसर पर सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे इसके पश्चात जिलाधिकारी को मुख्यायुक्त प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा द्वारा स्कार्फ पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
तत्पश्चात अन्य अधिकारियों को भी स्कार्फ पहना कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया इसके उपरांत सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारी और स्काउट गाइड के एक्टिव सदस्यों द्वारा अपना-अपना परिचय दिया गया इसके पश्चात कार्यक्रम ईश वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम में कई एजेंडा बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्वप्रथम संरक्षक के रूप में समाज सेवी डॉ मिथिलेश अग्रवाल को स्काउट गाइड संस्था फर्रुखाबाद का संरक्षिका नियुक्त किया गया l
सभी ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया इसके पश्चात संस्था में आजीवन सदस्यता बधाई जाने पर विचार किया गया साथ ही साथ नवीन पंजीकरण बढ़ाए जाने पर विचार किया गया तथा विभिन्न प्रगतिशील प्रशिक्षण कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया।
इसी के साथ बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता 2024 में अधिक से अधिक बच्चों को शामिल करते हुए उनको इससे जोड़ने पर विचार किया गया तदुपरांत जिला परिषद और जिला कार्यकारिणी में रिक्त पदों को भरने पर विचार विमर्श किया गया बैठक में जो हम बिंदु रहा स्काउट भवन निर्माण के लिए विस्तृत चर्चा की गई जिसे अध्यक्ष ने अपेक्षित सहयोग देने के लिए अन्य अधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए स्काउट भवन को बनाए जाने पर अपनी सहमति प्रदान की l
भवन निर्माण के लिए विभिन्न गणमान्य नागरिकों और संस्थाओं से संपर्क करते हुए इसको पूर्ण करने हेतु सुझाव व्यक्त किया गया l तथा इसको पूर्ण करने में सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी ने आश्वासन दिया कि जो भी कमी रह जाएगी वह संरक्षिका महोदया की तरफ से उसको पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा l कार्यक्रम का संचालन भारती मिश्रा ने किया l
इस अवसर पर नीरजा कश्यप ने आजीवन सदस्यता फॉर्म भरा जिसकी धनराशि जिला संस्था के सचिव डॉ महेश राजपूत एवं जिला मुख्य आयुक्त दिनेश कुमार वर्मा को उपलब्ध कराते हुए जिला अधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया l एवं आदेश गंगवार लीडर ट्रेनर गाइड को राष्ट्रीय स्तर से नमामि गंगे से प्रमाण पत्र मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त कराया गया l आज के इस अवसर पर भुवनेश प्रताप सिंह और जितेंद्र सिंह को बेसिक कोर्स के प्रमाण पत्र जिलाधिकारी द्वारा वितरित किए गए l
इस दौरान अनिल सिंह प्रधानाचार्य, बृजभूषण सिंह, प्रमोद चंद्र गंगवार, डॉ रमन प्रकाश, आलोक बिहारी लाल शुक्ला , विश्व मोहिनी पांडे ,डॉक्टर शालिनी सिंह, संतोष त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, जिला आयुक्त रामदास, श्रीमती सुमन त्रिपाठी, रिचा यादव, संगीता यादव, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती बीना गौतम, राजकुमार, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, पुष्कर मिश्रा, सुधीर कुमार कुशवाहा, आशीष कुमार वर्मा, योगेश कुमार
Aug 27 2023, 17:05