*आजमगढ़ : माहुल नगर के सभासद ने भाजपा नेता पर पुलिस के नाम धनउगाही का लगाया आरोप*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । भाजपा लालगंज जिले के मंत्री दिलीप सिंह पर माहुल नगर पंचायत के एक सभासद द्वारा पुलिस के नाम पर डेढ़ लाख रूपया लेने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।दिलीप सिंह अपने ऊपर लगे आरोपों को जहा एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की साजिश बता रहे तो दूसरी तरफ पीड़ित सभासद उजैर उर्फ पप्पू कहना है कि दिलीप सिंह लगातार अपने पद का धौंस आज भी दिखा रहे हैं । जिसके कारण अहरौला पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया ।
दिलीप सिंह ने माहुल नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार दिन में तीन बजे प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता में कहा कि उनका भाजपा में रहना एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को रास नहीं आ रहा।सभासद उजैर उर्फ पप्पू उन्ही के इशारे पर मेरे ऊपर पुलिस के नाम पर डेढ़ लाख रूपया लेने का अनर्गल आरोप लगा रहे।यही नहीं शौकत अली के साथ ही उनके समुदाय के लोग सोशल मिडिया पर मेरे खिलाफ मेरी छबि खराब करने के लिए अनाप सनाप संदेश पोस्ट कर रहे हैं ।
ये सारे लोग किसी न किसी संगीन अपराध में लिप्त है और जमानत पर घूम रहे हैं । दिलीप सिंह ने यह भी कहा कि राजनीतिक विद्वेष बस इस तरह का कृत्य घृणित मानसिकता को दर्शाती है ।जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।पुलिस प्रशासन पर हमे भरोसा है।
उधर पीड़ित सभासद उजैर उर्फ पप्पू का कहना है कि डेढ़ लाख रुपए मुझसे पुलिस के नाम पर लिया गया है , जिसकी लिखित शिकायत हमने अहरौला पुलिस से 23जुलाई को किया है ,पर पता नही क्यों अहरौला पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। हम जल्दी ही इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करेगे।
Aug 26 2023, 19:21