*आजमगढ़ : पोखरी में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के फत्तनपुर गांव में बृहस्पतिवार देर रात पोखरी में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी ,जबकि परिवार जनों हत्या का आरोप लगाया है । पवई थाना में मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
मृतक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है ।
पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पवई थाना के फत्तनपुर में नाली रास्ते के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने युवक को पोखरे में धक्का दे दिया इससे युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पवई थाना क्षेत्र के फत्तनपुर निवासी विजय यादव 28 वर्ष पुत्र राममिलन यादव ऑटो चालक था।
उसके घर के सामने नाली एवं रास्ते के निर्माण को लेकर पड़ोसियों से विवाद हुआ था। भाई राजकुमार का कहना है सब्जी लेकर विजय घर पैदल जा रहा था कि घर से 500 मीटर पहले पोखरे पर गांव के कुछ लोग विजय को मिले और पुनः विजय उन लोगों के साथ रामापुर बाजार वापस गया।
बाजार में साथ बैठकर शराब पीने के बाद सभी लोग एक साथ घर के लिए निकले, और गांव के पोखरे के पास पहुंचकर इन लोगों के बीच कुछ कहा सुनी हुई। इसी दौरान विजय को पोखरे में धकेल दिया। जिससे पोखरे में डूबने से विजय की मौत हो गई। मृतक के पास एक पुत्र और एक पुत्री है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पवई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई राजकुमार ने नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है ।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह का कहना है कि भाई के तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
Aug 25 2023, 21:34