*मुख्य अभियंता आर.बी.सिंह द्वारा कार्यालय कार्य दिवस में तालाबंदी, आपराधिक कृत्य :शैलेंद्र मिश्र*

  

गोरखपुर। पीडब्ल्यूडी गोरखपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा 774 दिनों से प्रचलित सत्याग्रह संकल्प के पूर्वाग्रह से ग्रसित संगठित भ्रष्ट मुख्य अभियंता आरबी सिंह ने कार्यालय कार्यदिवस में कार्यालय के मुख्य द्वार को तालाबंदी कर आपराधिक कृत्य को अंजाम देते हुए सत्याग्रहियों को निर्धारित सत्याग्रह स्थल से जबरन बेदखल कर फुटपाथ पर सत्याग्रह करने को विवश कर दिया।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ऐसा लगता है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के द्वारा कार्रवाई में विफलता के परिणाम स्वरूप  अपने इशारे पर भ्रष्ट मुख्य अभियंता के माध्यम से धरना प्रदर्शन के संवैधानिक अधिकारों को कुचलने के जघन्य अपराध को अंजाम दिया है।

 जबकि यह सर्वविदित है कि कार्यालय कार्यदिवस में कार्यालय के मुख्य द्वार बंद करना आपराधिक कृत्य के साथ-साथ जन सामान्य को कार्यालय में प्रवेश व धरना प्रदर्शन व सत्याग्रह के अधिकारों का अतिक्रमण व उल्लंघन है जिसके विरुद्ध आपराधिक अभियोग पंजीकृत किया जाना चाहिए।

 आश्चर्य का विषय है कि उक्त घटना मुख्यमंत्री के मौजूदगी में महानगर गोरखपुर में घटित हुई और घटना वर्तमान समय में विगत तीन दिनों से जारी है और आरोपी मुख्य अभियंता अबतक विधिक कार्यवाही से मुक्त है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि मुख्यमंत्री के गृह नगर में लोक सेवक बेखौफ बेलगाम हैं ।

इसका मुख्य कारण यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि मुख्यमंत्री के प्रशासनिक कार्य शैली की धार कुंद पड़ जाने के कारण लोकसेवक बेख़ौफ़ गैर संवैधानिक कार्यशैली को अपनी दैनिक कार्यशैली के माध्यम से सार्वजनिक करने के आदती हो चुके हैं जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।

और यही कारण है कि लोकतंत्र अपने मूल स्वरूप से विलुप्त होता नजर आ रहा है। परंतु सत्याग्रहियों ने कहा है कि निष्कर्ष परिणाम प्राप्त होने तक सत्याग्रह संकल्प बेख़ौफ़ निरंतर जारी रहेगा और आने वाले दिनों में भ्रष्टाचारियों एवं भ्रष्टाचारियों के संरक्षण दाताओं को भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

*हादसे को दावत दे रहा नीचे लटकता बिजली का नंगा तार*

खजनी/गोरखपुर। क्षेत्र के डोहरियां गांव में बिजली का ढीला लटकता तार जमीन से महज 7/8 फुट की ऊंचाई पर मौत को दावत दे रहा है।

गांव के निवासी आरबी गुप्ता लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी हैं उन्होंने बताया कि घर के सामने मौजूद छोटे से शिव मंदिर पर लोग नंगे पांव जल चढ़ाने जाते हैं तो उन्हें बिजली के झटके लगते हैं। गंभीर समस्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग दर्जनों बार परिवार के लोग किसी गंभीर हादसे की चपेट में आने से बचे हैं।

बताया गया कि पूर्व में अवर अभियंता ने 10 हजार रुपए का शुल्क लेकर समस्या का समाधान करने के लिए कहा था किन्तु इस बीच उनका स्थानांतरण हो गया और समस्या ज्यूं की त्यूं बनी हुई है।

आए दिन बिजली की चपेट में होने वाले हादसों की सूचनाएं मिलती रहती हैं जिससे गुप्ता परिवार सहमा हुआ और अतिरिक्त सतर्कता रखता है। दर्जनों बार बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हुआ।

*बिना लाइसेंस अस्पताल चला रहे संचालक को कैंपियरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गोरखपुर।कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस अस्पताल संचालित कर प्रसूता नवजात की मृत्यु कारित करने के आरोप में दो अभियुक्त को कैंपियरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।

2019 में मां दुर्गा हॉस्पिटल ब्लॉक रोड कैंपियरगंज में स्थापित किया गया था जिसकी मान्यता 30 अप्रैल 2020 को समाप्त हो गई थी ।

वर्तमान में अस्पताल को अवैध तरीके से संचालित करते हुए मोहम्मद असलम सिद्दीकी जो ओटी टेक्नीशियन को डॉक्टर बनाकर तथा श्याम सुंदर अनीता गिरी नीतू भारती जिनके पास कोई डिग्री नहीं था इनको कंपाउंड वार्ड बाय के रूप में रखकर अस्पताल को संचालित किया जा रहा था अस्पताल।

संचालक शैलेंद्र नाथ सोलंकी पुत्र राजेंद्र प्रसाद सोलंकी श्याम सुंदर पासवान पुत्र स्वर्गीय रामप्रीत को गिरफ्तार किया पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक भी रहे मौजूद।

*फर्जी ओएसडी, मंत्री , डीजीपी पीए, किन्नर समाज का अध्यक्ष फर्जी किन्नर को झगहा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गोरखपुर। झगहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली जो फर्जी फोन पर ओएसडी मंत्री डीजीपी पीए किन्नर समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर काम कराने के बहाने पैसे का वसूली करने वाला फर्जी किन्नर चांदनी उर्फ चंदन पुत्र गुलाब निवासी छितौना थाना रसड़ा जिला बलिया अशोक यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी देवतहा थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया को विभिन्न मोबाइल नंबरों के साथ किया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में वार्ता कर दी जानकारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक रहे मौजूद।

*इमामबाड़ा स्टेट में भी जश्न का माहौल, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दिया बधाई*

गोरखपुर/देवरिया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (आईएसआरओ) ने चंद्रयान-3 मिशन के तहत पहलीबार चांद की धरती पर उतरने और भारतीय परचम लहराने में सफलता हासिल किया है। इस महत्वपूर्ण चुनौती भरे मिशन में पूर्वांचल का प्रतिनिधित्व भी देखने को मिला है। भारतीय खगोलशास्त्री विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में कार्यरत देवरिया शहर के निवासी हाजी शमशाद अहमद के पुत्र मोहम्मद मुनिस ने चन्द्रयान-3 मिशन में पूरे पूर्वांचल का नेतृव किया है।यह जानकारी इमामबाड़ा स्टेट गोरखपुर में रहने वाले सैय्यद शहाब अहमद ने दी है।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद मुनिस उनकी भांजी के पति हैं और उनकी इस उपलब्धि पर हमारे पूरे खानदान ही नही बल्कि पूरे पूर्वांचल को गर्व है।सैय्यद शहाब ने बताया कि मोहम्मद मुनिस चंद्रयान-3 मिशन टीम का अहम हिस्सा हैं और उन्होंने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन में पायरो डिवाइसेस और स्टेज सेपरेशन की कड़ी में काम किया है।उन्होंने ने बताया कि मोहम्मद मुनिस भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहे हैं और उनके अध्ययन और योगदानों के साथ चंद्रयान-3 मिशन के सफल प्रक्षेपण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद मुनिस एक पढालिखे और सम्मानित परिवार से सम्बंध रखते है। उनके बड़े भाई इंजीनियर है और अच्छे पद पर कार्यरत हैं। मुनिस का बचपन से ही वैज्ञानिक बनने और चांद पर जाने का सपना था। उन्होंने देवरिया के प्रसिद्ध विद्यालय जीवन मार्ग सोफिया सेकेंडरी स्कूल से 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की । उन्होंने इंटरमीडिएट और बी. टेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) , अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू )से किया है और चंद्रयान-3 के बाद वर्तमान में वे गगनयान मिशन और आदित्य-एल1 मिशन पर काम कर रहे हैं और भारत को अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों पर ले जाने का सपना देख रहे हैं।

चंद्रयान-3 मिशन के सफल प्रक्षेपण में मोहम्मद मुनिस के प्रयासों के साथ ही उनके परिवार और पूर्वांचल के लोग भी गौरवान्वित हैं। उनकी इस सफलता पर इमामबाड़ा स्टेट के आसपास उनके जानने वालों ने एक दूसरे को बधाई दिया और मुहं मीठा कराते हुए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सलाम किया।

*लाइलाज बीमारी फाइलेरिया से बचने के लिए चार दिन का है मौका, जरूर खाएं बचाव की दवा:सीडीओ*

गोरखपुर, 24 अगस्त। बस ! चार दिन...खुद का पांव हाथी जैसा होने से बचाने और हाइड्रोसील (अंडकोष में सूजन) से बचने के लिए बस एक उपाय है - दवा खा लीजिए और उसके लिए सिर्फ चार दिन शेष बचे हैं। मच्छर के काटने से होने वाली फाइलेरिया लाइलाज और गंभीर बीमारी है। किसी को हो जाए तो जीवन भर ठीक नहीं होती है। इसलिए जो लोग रह गए हैं 28 अगस्त तक दवा जरूर खा लें। आशा आपके घर पहुंचें और उस वक्त आपकी मुलाक़ात न हो तो बाद में उनसे सम्पर्क कर दवा जरूर खाएं। यह आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है।

मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने जनपदवासियों से यह अपील करते हुए बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) चल रहा है। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिला रहीं हैं । यह दवा पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। दो साल से छोटे बच्चों, गर्भवती और गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर सभी को यह दवा जरूर खानी है ।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि बीमारी का पता चलने में पांच से 15 साल लग सकते हैं, इसलिए कोई भी जोखिम न लें और न ही कोई बहाना करें क्योंकि आज का यही बहाना आपको जीवनभर के लिए मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए दवाओं का सेवन कर समाज को फाइलेरिया मुक्त बनाएं। दवा खाने के बाद जी मिचलाना, चक्कर आना या उल्टी लगे तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने के कारण हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं जिससे इस तरह की प्रतिक्रिया हो सकती है जो कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया से संक्रमित होने के बाद रोगी का पूरा जीवन दर्द और कठिनाई से बीतता है। इससे जुड़ी दिव्यांगता के कारण लोगों को अक्सर सामाजिक उपेक्षा का भी सामना करना पड़ता है। बीमारी से प्रभावित व्यक्ति की कार्यक्षमता भी कम हो जाती है, जिससे व्यक्ति की आजीविका और आर्थिक उन्नति दोनों प्रभावित होती है। इसलिए फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना खुद के साथ घर-परिवार और समाज की भलाई में है। लगातार पांच साल तक साल में एक बार यदि दवा का सेवन कर लेते हैं तो इस बीमारी से सुरक्षित बन सकते हैं ।

28.25 लाख लोग खा चुके हैं दवा

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि 51.23 लाख की लक्षित आबादी के सापेक्ष जिले में 23 अगस्त की शाम तक 28.25 लाख लोग दवा का सेवन कर चुके हैं । दवा सेवन संबंधी अतिरिक्त जानकारी के लिए सहायक मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्र से उनके मोबाइल नंबर 9450018568 पर सुबह 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। जिन क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता नहीं हैं, वहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर दवा का सेवन करना है।

ग्राम रोजगार सेवकों ने 8 सूत्रीय मांगों के लिए प्रदर्शन किया

गोरखपुर।।ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार शुक्ला को सौंपा।

रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह की अध्यक्षता में ब्लाॅक परिसर में आयोजित बैठक में नियमित राज्यकर्मी का दर्जा देने ‌ईपीएफ और वेतनमान में वृद्धि, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चयन के दौरान 50% वरीयता देने सहित 8 सूत्रीय मांगे रखी।

इस अवसर पर इस दौरान साथ मे एपीओ अनुज कुमार सिंह, मनरेगा एकाउंटेंट संतोष तिवारी, तकनिकी सहायक नरेन्द्र सिंहथं, ब्लाक उपाध्यक्ष रामाशीष यादव, महामन्ती रविन्द्र कुमार, धर्मदास, सतपाल, कम्पयुटर आपरेटर रेनू त्रिपाठी, सतपाल यादव, रविन्द्र नाथ यादव, सुनील कुमार, विकास सिंह, जेई अजय श्रीवास्तव, शर्मा जी, निर्मला यादव, मन्नु, सोनी पाण्डेय, पुनम, गुंजा गौड, अंजु यादव, नमिता मौर्या, सुषमा सिंह, पुनम, रंजना पाण्डेय

*नर्सिंग एक कला, इसमें कौशल की जरूरत : डॉ. रेणुका*

गोरखपुर, 23 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित सप्तदिवसीय व्याख्यानमाला के दूसरे दिन नर्सिंग सेवा पर व्याख्यान देते हुए नर्सिंग कॉलेज, एम्स की प्राचार्या डॉ. रेणुका के. ने कहा कि नर्सिंग एक कला है, इसमें श्रेष्ठता के लिए कौशल की जरूरत है। कौशल के ही दम पर भारतीय नर्सों की सेवा की विदेशों में काफी मांग है।

डॉ. रेणुका ने कहा कि नर्सों ने कोविड महामारी के दौरान सुपर हीरो बनकर फाइट किया और मानवता की महान सेवा की। आज के समय की नर्सें आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से क्वालिटी केयर उपलब्ध करा रही हैं। नर्सिंग कला को कुशलता से जोड़कर विदेशों मे भी भारतीय नर्सें उत्कृष्टता से काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि नर्सिंग की उत्पति मां शब्द से हुई। इसके बाद इसे अलग-अलग नामों से मूल्यांकित किया गया और यह एक सम्मानित प्रोफेशन के रूप में स्थापित हुआ। डॉ. रेणुका ने नर्सों के लिए धैर्य व दयालुता के गुण को अपरिहार्य बताया।

व्याख्यानमाला की अध्यक्षता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, स्वागत संबोधन गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की रोजी तथा आभार ज्ञापन प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा ने किया। इस अवसर पर ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, येलो हाउस, ब्राउन हाउस तथा रेड हाउस के विद्यार्थियों के बीच सिंगिंग, (सोलो व ग्रुप), हिन्दी, इंग्लिश स्पीच, पेंटिंग तथा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय प्रबन्धक ने दी जानकारी कहा, सेवानिवृत्त कर्मचारी करें ऑनलाइन आवेदन

गोरखपुर। भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय गोरखपुर के सम्मानित प्रबन्धक एस.के.उपाध्याय द्वारा दिये गये सूचना के अनुसार निगम के जो सेवानिवृत्त कर्मी मंडल कार्यालय गोरखपुर के अन्तर्गत सेवा निबृत हुए हैं, और उन्होने हायर पेन्शन के लिए आन लाइन आप्शन भरा है और उन्होने कम्प्यूटर जेनरेटर एकनालेजमेनट की एक प्रति पूर्व में उक्त कार्यालय में जमा किया था, उस पर पूर्व कर्मी का हस्ताक्षर होना है।

कृपया सभी पूर्व कर्मी उक्त कार्यालय में उपस्थित होकर सम्बंधित प्रबन्धक से सम्पर्क करके.जमा किये गये एकनालेजमेनट पर अपना हस्ताक्षर कर देवें। यह टाइम बाउंड है. 24 अगस्त23 के तक हस्ताक्षर का महत्वपूर्ण कार्य अवश्य परिपूर्ण कर लें। यह प्रकाशन लोक हितार्थ में आर.यन.बर्मा मंडल सचिव एफ.सी.आई. पेनशनरस वेल्फेयर एसोसिएशन गोरखपुर मंडल के सौजन्य से किया गया है।

मदरसा-मकतब : विद्यार्थियों ने चंद्रयान 3 को चांद पर उतरते लाइव देखा

गोरखपुर। मदरसा व मकतब में बुधवार को चंद्रयान 3 के चांद पर उतरने का सजीव प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। शाम सवा पांच बजे से लेकर सवा छह बजे तक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर, मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार, मदरसा जियाउल पुराना गोरखपुर गोरखनाथ, मदरसा रजविया मेराजुल उलूम चिलमापुर, जामिया अल इस्लाह एकेडमी नौरंगाबाद गोरखनाथ आदि में इस ऐतिहासिक क्षण के विद्यार्थी गवाह बने। चंद्रयान 3 को चांद पर उतरते हुए देखने का अनुभव बेहद रोमांंच भरा रहा। जामिया अल इस्लाह व मदरसा हुसैनिया में तो प्रोजेक्टर व वाई-फाई के जरिए संजीव प्रसारण दिखाया गया। कारी मोहम्मद अनस रजवी, हाफिज सैफ अली, हाफिज मोहम्मद अशरफ ने मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में विज्ञान की इस अनूठी उपलब्धि के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए जागरूक भी किया।

इस विशेष कार्यक्रम में मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी, नजरे आलम कादरी, मौलाना नूरुज्जमा मिस्बाही, मौलाना मसरुफ़ अहमद, नवेद आलम, मौलाना रियाजुद्दीन, आदिल अमीन, आयशा खातून, शीरीन आसिफ, मोहम्मद आजम, आसिफ महमूद, गौसिया सुम्बुल सहित मदरसे के तमाम शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।