*आईजीएल के बिजनेस के मार्गदर्शन मे चंद्रयान तीन के सफल लैंडिंग का लाइव प्रसारण दिखाया गया*
रमेश दुबे
संतकबीरनगर । इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के सहयोग से आज पास के बच्चो को चंद्रयान थ्री का सफल लैंडिग का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
एस के शुक्ल ने कहा की डीजी शिक्षा के नेतृत्व में बच्चो को लाइव प्रसारण दिखाया गया और इससे बच्चो को अंतरिक्ष और इसरो के बारे में अधिक जानकारी मिली और इन्ही में से कल कोई बच्चा देश ले लिए कुछ बेहतर करेगा। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की चांद पर लहराया तिरंगा और आज भारतवर्ष ने इतिहास रच दिया।
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरा लैंडर यह अपने आप में सभी भारतीयों के लिए गौरव का पल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा को आईजीएल सदैव शासन को व्यवस्था के साथ कार्य करता है और करेगा ।
बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने सभी वैज्ञानिकों को टीम को बधाई दिया और कहा की पूरे देश को आप और आपकी टीम पर गर्व है। प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने खुशियां जताई।सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने सभी बच्चों को बीच बीच में समझाया।




Aug 24 2023, 18:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.2k