माहुल कस्बा में अन्जुमन सज्जदिया के तत्वाधान में निकाला गया जुलूस
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । करबला में शहीद हजरत इमाम हुसैन की शहादत के सम्मान में बुधवार को माहुल कस्बा में अन्जुमन सज्जदिया के तत्वाधान में जुलूसे हरम निकाला गया। इसमे तीन अमारिया, ज़ुल्जेना, आबिदे बीमार का ताबूत उठाया गया। जिस पर अजादारों ने फूल माला चढ़ा कर खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस का समापन रौज़ा पर देर शाम को किया गया ।
जुलूस में चुनिंदा स्थानों पर अंजुमन दस्ताए मसुमिया घोसी, अंजुमन हैदरिया सुल्तानपुर, अंजुमन रौन के इस्लाम जलालपुर, अंजुमन, गुंचाए नसीरूल अजा बड़ा गांव ने नोहा मातम सीना जनी कर खिराजे अकीदत पेश किया । कई स्थानों पर मजलिसे आयोजित की गई इसमे बाहर से बुलाये गए उलेमाओ ने तकरीर में कहा कि कर्बला के मैदान में 6 माह से लेकर 86 साल के लोगो को शहीद कर दिया गया। हुसैन ने अपनी कुर्बानी को देकर इंसानियत को बचाया है।
जुलूस का आगाज़ माहुल कस्बे के डेवढ़ी से सुबह सात बजे किया गया । जगह -जगह उलेमाओ ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर तकरीरें की। दिन भर माहुल कस्बे में हजारों की संख्या में महिला पुरुष जलूस के साथ चले जुलूस जब रौज़ा पहुचा तो वहां अन्जुमन सज्जदिया के लोगो ने जंज़ीर का मातम कर खिराजे अकीदत पेश किया।
रौज़े पर जुलूस की नकाबत शायरे अहलेबैत ज़फ़र आज़मी ने अपने मख्सूस अंदाज़ में किया। अंजुमन गुलजारे पंजातन दसमडा की तरफ से जनाबे सकीना की याद में मोम्नीन के लिए पीने का पानी और शरबत की व्यवस्था की गई थी। निज़ामत मौलाना यूनुस हैदर ने किया।
Aug 23 2023, 19:12