*दबंगों के हमले में एक युवक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल*
अमेठी। जिते में कल देर शाम सब्जी लेकर वापस आ रहे बाइक सवार युवकों पर अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया।दबंगो के हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां से एक युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।बाकी सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के कादीपुर महोना पश्चिम गांव से जुड़ा है जहां कल देर शाम विनय समेत चार युवक सब्जी खरीदने जा रहे थे जहां से वापस आते समय अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई लेकिन मौके पर बात आई गई हो गई।कुछ देर बाद जब सभी युवक वापस आ रहे थे तभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार दिया हमला कर दिया।
दबंगों के हमले में एक युवक विनय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप,अखिलेश और शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए।मामला दो संप्रदाय का जुड़ा होने के कारण स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को महोना पीएचसी में भर्ती कराया जहां सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल से गंभीर हालत में एक युवक को ट्रामा सेंटर किया गया है बाकी सभी का इलाज चल रहा है।मामला दो संप्रदाय का होने के कारण बड़ी संख्या में कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है।
चेहल्लुम के जुलूस में बताया जा रहा विवाद
बताया जा रहा है कि कल देर शाम चार युवक एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे इसी बीच रास्ते में चेहल्लुम का जुलूस जा रहा था। बाइक सवार विनय और उसके साथियों से अल्पसंख्यक समुदाय के युवक उग्र हो गए और सभी की धारदार हथियार और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
Aug 23 2023, 16:31