Amethi

Aug 22 2023, 18:02

*प्रतापगढ़ से चोरी ट्रक बाईपास के पास लावारिस हालत में मिली*

अमेठी।प्रतापगढ़ से चोरी हुई एक ट्रक अमेठी बाईपास के पास हाईवे के किनारे गड्ढे में लावारिस हालत में खड़ी मिली। पुलिस उसे निकलवा कर प्रतापगढ़ ले गई।

कोतवाली प्रतापगढ़ क्षेत्र से एक ट्रक सात अगस्त को गायब हो गई थी। ट्रक मालिक ने प्रतापगढ़ कोतवाली में ट्रक गायब होने की मुकदमा लिखवाया था। वह लावारिस हालत में अमेठी कस्बे के बाईपास के पास पर लावारिस हालत में खड़ी मिली।

सूचना पार प्रतापगढ़ पुलिस ट्रक मालिक के साथ आकर उसे मंगलवार को से बाहर निकलवाया और प्रतापगढ़ ले गई। अरूण निरीक्षक कोतवाली प्रतापगढ़ ने बताया सात अगस्त यह ट्रक गायब हुई थी। अब इसकी विधिक कार्रवाई की जा है।

Amethi

Aug 22 2023, 16:33

*अमेठी केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का दो दिवसीय अमेठी दौरा*

अमेठी। स्मृति ईरानी का अमेठी में 24 व 25 का दौरा है । दीदी स्मृति विमान से लखनऊ सुबह साढे नौ बजे पहुंचेगी। लखनऊ से सड़क मार्ग से वह सिंहपुर के दिवंगत पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह के घर पहुंच परिवार के लोगों से मिलेंगी और शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।12 बजे भादर के खानापुर गांव निवासी स्व. मूलेष मिश्र, बहादुरपुर मवइया निवासी स्व. शशिभूषण शुक्ल के घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।

जिसके बाद बहादुरपुर गांव में आयोजित चौपाल में डेढ़ बजे के करीब पहुंचेगी और लोगों की समस्याओं को सुनेंगी। 2:30 यहां से निकलकर धौरहरा बूथ अध्यक्ष दिवंगत दिनेश सिंह के घर पहुंचेगी। संग्रामपुर के भावलपुर में साढे तीन बजे से आयोजित चौपाल में पहुंच लोगों की समस्या सुनेंगी। शाम सवां चार बजे पतापुर निवासी स्व. अलगू यादव व भौसिंहपुर में स्व. आकाश उपाध्याय के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेगी। शाम साढे पांच बजे रामगढ़ निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. रमाशंकर सिंह के आवास पर पहुंच परिवारजनों से मुलाकात करेंगी।

शाम सवां छह बजे गोसाईगंज में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। शाम सात बजे के बाद केंद्रीय मंत्री गौरीगंज नगर पालिका परिषद के कार्यालय पहुंचेगी और नगर में लगे सीसीटीवी कैमरा का लोकार्पण करेंगी। यहां से निकलकर सांसद मुसाफिरखाना के खरगीपुर टिकरा गांव निवासी स्व. स्वामी नाथ दूबे के घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। यहां साढे आठ बजे के वह जगदीशपुर के भेल गेस्ट हाउस के लिए रवाना होगी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दौरे के दूसरे दिन 25 अगस्त को वह जगदीशपुर में करोड़ों की लागत से स्थापित हुई नई औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगी।

10 बजे औद्योगिक क्षेत्र के गोरखनाथ आर्गेनिक सेक्टर 12 में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के अन्तर्गत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगी। साढे 11 बजे वह सिंहपुर के नौखेड़ा के लिए निकलेंगी। यहां स्थापित एबीस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लि. का लोकार्पण करेंगी। पौने एक बजे केंद्रीय मंत्री लखनऊ एयरपोर्ट के लिए निकल जाएगी।

Amethi

Aug 21 2023, 19:20

*वाहन की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों ने जाम की सड़क*

शाहगढ़/अमेठी।घर से नगर पालिका क्षेत्र में घरेलू सामान लेने आये साइकिल सवार बुजुर्ग को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गौरतलब हो कि राम आसरे यादव पुत्र स्व गुरुदीन उम्र 58 वर्ष वासी दोस्तपुर कोतवाली गौरीगंज देर शाम लगभग 8.30 बजे घर से नगर पालिका वार्ड 10 में घरेलू किराना का सामान लेने आये थे, वह दुकानदार को अपना सामान लिखाकर दूसरे दुकान से अन्य सामान लाने की बात कर साइकिल से चल पड़े, जैसे ही वह गौरीगंज मुसाफिरखाना की सड़क पर चढ़े तभी तेज रफ्तार से आ रहा चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी सहित वाहन को पकड़ने की मांग लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, थाना प्रभारी के समझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम को हटाया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

Amethi

Aug 21 2023, 19:17

*पंचायत भवन से कम्यूटर सहित अन्य सामान चोरी*

गौरीगंज। मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत भवन तिलोकपुर बीते रविवार की रात चोरों ने कम्प्यूटर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। सोमवार की सुबह पंचायत सहायक अज्जू पांडेय के पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई।

चोर पंचायत भवन में रखा कम्प्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर, सीसीटीवी, बैटरी, इन्वर्टर व सरकारी अभिलेख उठा ले गए। पंचायत सहायक ने चोरी की तहरीर थाने में दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Amethi

Aug 21 2023, 17:14

*अमेठी में नहर में नहाने गया युवा था डूबा,घटना के 10 घंटे बाद युवक का शव बरामद*

अमेठी । अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर-अमेठी रोड पर नरबहनपुर गांव से होकर निकली शारदा सहायक खंड-51 की नहर में रविवार को एक युवक डूब गया। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए गोताखोर की चार टीमें लगाई थी। जहां देर रात युवक के शव को बरामद कर लिया गया।

दरअसल, ये पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र का था। जहां चंदापुर गुडरी निवासी इंद्रकांत उपाध्याय रविवार की दोपहर 12 बजे दिल्ली शहर से लौटकर दुर्गापुर बाजार पहुंचा। भाई सूर्यकांत को ई-रिक्शा से लाने निकला था।

रास्ते में गांव के ही सौरभ सिंह, नीतीश सिंह, अखंड प्रताप व सुभाष विश्वकर्मा ई-रिक्शा पर बैठ गए। नरवहनपुर गांव के पास स्थित पुल पर गांव के चारों युवक उतरकर नहर में नहाने लगे।

जबकि इंद्रकांत दुर्गापुर बाजार से भाई को लाने चला गया।भाई को बैठाकर जब वह नहर पुल पर पहुंचा तो गांव के चारों युवक उसे नहाने का दबाव बनाने लगा।

डूबे युवक के भाई सूर्यकांत ने गांव के ही युवक नीतीश सिंह पर भाई को धक्का देकर नहर में गिराने का आराेप लगाया। कहा कि नहर में गिरने के बाद भाई डूबने लगा यह देख चारों युवक नहर से बाहर निकल आए।

10 घंटे बाद मिला शव

मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे युवक तलाश में जुट गई। युवक की तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम ने करीब 10 घंटे बाद घटनास्थल से 100 मीटर दूर युवक का शव बरामद कर लिया।

थानाध्यक्ष पीपरपुर संदीप राय ने बताया कि युवक को ढूढ़ने के लिए गोताखोरों की चार टीमें लगाई गई थी जिसके बाद शव बरामद किया गया

Amethi

Aug 21 2023, 17:12

*इफको तथा सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन*

अमेठी।आज इफको तथा सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन विकासखंड सभागार जगदीशपुर जनपद अमेठी में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता में गिरीश चंद्र पांडेय, सभापति सहकारी विकास संघ जगदीशपुर, एवम मुख्य अतिथि आकांक्षा सिंह खंड विकास अधिकारी , जगदीशपुर , तथा विशिष्ट अतिथि श्री मित्रसेन वर्मा सहायक आयुक्त एवम सहायक निबंधक सहकारिता अमेठी , शिशु पाल इफको क्षेत्राधिकारी जनपद अमेठी, एडीसीओ संत लाल, Dr. आर के आनंद वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम हेड कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा जगदीशपुर अमेठी, Dr. देवेश पाठक, मृदा कृषि वैज्ञानिक केवीके कठौरा जगदीशपुर, आलोक कुमार दुबे एडीओ जगदीशपुर, शिव कुमार एडीओ मुसाफिरखाना, इत्यादि उपस्तिथि रहे।

कार्यक्रम में समिति सचिव एवम प्रगतिशील किसानों सहित लगभग 72 प्रतिभागी उपस्तिथि रहे। इफको क्षेत्राधिकारी शिशु पाल ने इफको नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी की आवश्यकता, निर्माण, प्रयोग विधि, प्रयोग से लाभ तथा प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

धान की खड़ी फसल में नैनो यूरिया का प्रयोग 35 से 40 दिन पर 4 मिलीलीटर पानी या स्प्रे मशीन की 15 लीटर की टंकी में ढाई से तीन ढक्कन नैनो यूरिया का प्रयोग करना चाहिए। प्रयोग से पहले बोतल को अच्छी तरह से हिला लें। इसके प्रयोग से फसल में रोग, कीट,और खरपतवार कम लगते हैं तथा आंधी व बारिश में पकी हुई फसल गिरती नहीं है।

चौड़ी पत्ती की फसलों में पहला छिड़काव 15 से 20 दिन पर करना चाहिए तथा पहले छिड़काव के 15-20 दिन बाद दूसरा छिड़काव करें। नैनो डीएपी 5 मिली लीटर प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज शोधन किया जाता है तथा खड़ी फसल में नैनो यूरिया की भांति 4 मिलीलीटर नैनो डीएपी प्रति लीटर पानी या 15 लीटर स्प्रे मशीन की टंकी में ढाई से तीन ढक्कन नैनो डीएपी का प्रयोग करना चाहिए। 35 से 40 दिन की फसल में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी एक ही टंकी में मिलाकर एक साथ प्रयोग करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं। इससे अच्छी गुणवत्ता वाली उपज प्राप्त होगी।

नैनो यूरिया ₹225 और नैनो डीएपी ₹600 प्रति बोतल की दर से सभी समितियों पर उपलब्ध है,साथ ही इफको द्वारा किए जा रहे किसान हित में कार्यों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि यह परिवर्तन का दौर है और सभी को नैनो उर्वरक प्रयोग करने चाहिए यह अत्यंत लाभकारी हैं तथा मिट्टी और इंसान की सेहत के लिए आवश्यक है, गोष्ठियों के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा सचिवों को नैनो उर्वरक की प्रयोग विधि और लाभ सदस्य किसानों को बताने को कहा।

एडीसीओ श्री संत लाल ने बी पैक्स के संविधान में परिवर्तन तथा उनके व्यवसाय में विविधीकरण के बारे में चर्चा की, तथा नैनो उर्वरकों के प्रयोग से होने वाले लाभों में बारे में बताया ।सहायक आयुक्त एवम सहायक निबंधक सहकारिता मित्रसेन वर्मा ने सभी को नैनो उर्वरक प्रयोग करने पर बल दिया ,साथ ही सभी समितियों के सचिवों को समझाकर नैनो उर्वरक बिक्री करने को कहा, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा आर के आनंद जी ने कृषि में हो रहे बदलाव, उर्वरक प्रबंधन बेहतर उपज लेने की विधि बताई, साथ ही किसानों को नैनो यूरिया एवम नैनो डीएपी ,परंपरागत उर्वरकों से बेहतर कार्य करने में सक्षम है, का तुलनात्मक दृष्टिकोण बताया। कृषि वैज्ञानिक डा देवेश पाठक जी ने किसानों को नैनो उर्वरक प्रयोग करने हेतु आग्रह किया, तथा उच्च मृदा प्रबंधन के गुर बताए।

एडीओ सहकारिता आलोक दुबे ने किसानों को उर्वरक उपलब्धता, सब्सिडी, पर्यावरण संरक्षण, मृदा जीवांश बढ़ाने से लाभ के बारे में बताया, साथ ही नैनो उर्वरकों को बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष जी ने सभी को धन्यवाद दिया।

Amethi

Aug 21 2023, 16:46

*नीलगाय से टकराने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल,एक बाल-बाल बचा*

अमेठी। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के प्रवेशपुर मजरे मर्दानपुर से तीन युवक अपने ननिहाल पारा जा रहे थे कि फुंदनपुर चौराहा के समीप अचानक नीलगाय आ जाने से बाइक और नीलगाय की भिड़ंत हो गई।

जिसमे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और तीसरे युवक को हल्की फुल्की चोटे आई।वही स्थानीय लोगो ने घायल युवकों को नजदीक के बीएलपी हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज कराया।

जिसमे मोहित पुत्र जुग्गू निवासी परवेजपुर मजरे मरदानपुर उम्र 23 वर्ष,मनोज पुत्र जुग्गू निवासी उपरोक्त उम्र 18 वर्ष, सूरज पुत्र रामनेवाज निवासी उपरोक्त उम्र 18 वर्ष घायल हो गए।

Amethi

Aug 20 2023, 14:19

*अब कहां गई है स्मृति ईरानी*

अमेठी राहुल गांधी का परिवार है अमेठी में राहुल गांधी अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे। स्मृति ईरानी लुभावना वादा करके चुनाव पीरियड में गई थी ₹13 रू० किलो चीनी देने का लेकिन कहीं चीनी नहीं मिल रही है । 

चीनी ₹42 किलो मिल रही है वही स्मृति ईरानी ₹400 में सिलेंडर था तो जंतर मंतर पर सिलेंडर लेकर गई थी धरना करती थी आज वही स्मृति ईरानी के राज में 1150 ₹0 में सिलेंडर मिल रहा है । 

गरीबों के घरों में चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं रोटियां नहीं बन पा रही हैं अब कहां गई है स्मृति ईरानी यही स्मृति ईरानी है जो मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजी थी और आज वही स्मृति ईरानी है मोदी जी को चूड़ियां क्यों नहीं भेज रही है। 

आज अगर चुनाव हो जाए तो राहुल गांधी बंपर वोटो से जीतेंगे और इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा स्मृति ईरानी अपनी जबानत नहीं बचा पाएंगी।

Amethi

Aug 20 2023, 14:16

*बोरिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा मासूम, मौत*

बाजारशुकुल (अमेठी)। जल जीवन मिशन के तहत बोरिंग के लिए खोदा गया गड्ढा शनिवार को एक परिवार की खुशी पर भारी पड़ गया।

खेलते समय तीन साल का मासूम गड्ढे में गिर गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच का निर्णय लिया है। बाजारशुकुल थाने के पूरे गुजरन मजरे खेममऊ गांव में जल जीवन मिशन के तहत बोरिंग कराई जानी है। इसके लिए शारुख के मकान के बगल में एक गड्ढा खोदा गया था।

शनिवार शाम को शारुख का तीन वर्षीय पुत्र सेहरान घर के सामने खेल रहा था। खेलते-खेलते सेहरान अचानक गड्ढे में गिर गया। किसी तरह बच्चे को गड्ढे से निकाला गया।

परिजन व ग्रामीण उसे लेकर जगदीशपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सेहरान का शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो हर किसी की आंखें नम हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।

गड्ढा खुला छोड़ने से हुई घटना

ग्रामीण दिलशाद, जाबिर व अब्दुल का कहना है कि गड्ढे को खुला छोड़ने से यह घटना हुई है। ग्राम प्रधान सरयू पाल का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत तीन दिन पहले गड्ढा खोदा गया था। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई है।

एसओ अवनीश कुमार ने बताया कि मासूम के मौत की सूचना मिली है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Amethi

Aug 20 2023, 14:14

*एसडीएम साहब लेखपाल आवास सत्यापन में कर रहा अवैध वसूली,अध्यक्ष ने डीएम एसडीएम और जिला पंचायत अध्यक्ष को भेजा पत्र*

संवादसूत्र,अमेठी : नगर में आवास योजना के सत्यापन कार्य के लिए एसडीएम ने लेखपाल को लगाया है नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों ने नगर भ्रमण किया तो लाभार्थियों ने लेखपाल पर अबैध वसूली का आरोप लगायाश।

जिसके बाद बोर्ड की बैठक में यह मुद्दा छाया रहा शहर के सभी सभासदों ने बोर्ड की बैठक में लेखपाल पर कार्रवाई के साथ हटाने के प्रस्ताव पारित कर एसडीएम को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है ।

नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष अंजू कसौधन की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी बोर्ड की बैठक में सभासदों ने कहा कि कटरा राजा हिम्मत सिंह,रायपुर फुलवारी और सरवनपुर में तैनात लेखपाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में सत्यापन कार्य भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

लोगो से बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जा रही है बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि तीन जगह पर तैनात लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई के साथ तबादला किया जाय।

जिससे नगर निकाय के कार्य बाधित न हो सके नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू कसौधन ने कहा कि देश के पीएम और सीएम की अगुवाई में भ्रष्टाचार मुक्त कार्य हो रहा है लेकिन कटरा राजा हिम्मत सिंह, सरवनपुर और रायपुर फुलवारी के लेखपाल सत्यापन कार्य मे भ्रष्टाचार कर रहे है ।

नगर भ्रमण में काफी शिकायत मिली इसके अलावा बोर्ड की बैठक में सभासदों ने इस कार्य पर नाराजगी जताई है जिससे बैठक में लेखपाल पर तबादले के साथ ही कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है एसडीएम डीएम और जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र भेजा गया है ।

दीदी स्मृति ईरानी से भी दौरे में पत्र देकर तीनों गांव में तैनात भ्रष्टाचार करने वाले लेखपाल पर कड़ी कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी नगर के लोगों का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

पहली बार नगर के तीनों गांवो में ऐसे लेखपालों को लगाया गया है जो महज वसूली कर रहे है।