तेज प्रताप के पटना में पार्क से अटल बिहारी का नाम हटाने पर प्रशांत किशोर ने कही यह बात

मुजफ्फरपुर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की राजधानी पटना में सूबे के कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे पार्क का नाम बदलने के मुद्दे पर नीतीश कुमार, तेज प्रताप को जमकर लताड़ लगाई। प्रशांत किशोर ने कहा कि ये इनकी ओछी मानसिकता को दिखाता है।

नाम बदलने के बजाय नया पार्क बनवाएं और फिर नामकरण करें। कोई भी आदमी चाहे वो कांग्रेस के हों, भाजपा के हों या समाज के हों, जिसने राष्ट्र के लिए कुछ किया हो उनके नाम पर सड़क का नाम हो, पार्क का नाम हो, उसे बदलना अच्छी बात नहीं है। किसी और के नाम से बनाना है, तो नया पार्क बना दीजिए। लेकिन, किसी के नामकरण को हटाना आपकी ओछी मानसिकता को दिखाता है। लेकिन, नीतीश कुमार इस पर सवाल नहीं उठाएंगे, क्योंकि ये उनका आरजेडी दरवाजा है आज की तारीख में। 

बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि नीतीश को सिर्फ सीएम बनने से है मतलब: प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर के सकरा वाजिद में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान 

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आज की तारीख में नीतीश कुमार की एक ही प्राथमिकता रहती है, किसी तरीके से मैं मुख्यमंत्री बना रहूं। ऐसा नहीं है कि इसके लिए आपको राजनीतिक विश्लेषक रहना है।

गांव-गांव में लोग आपको समझ रहे हैं। हम तो इतने दिनों से गांव में चल रहे हैं और बच्चा-बच्चा इस बात को समझता है और इन्हीं शब्दों में कहता है। आप भी सुनते होंगे कि लोग कहते हैं कि अरे नीतीश ज को तो बस मुख्यमंत्री बनने से मतलब है। चाहे वो जैसे बने और जो उनके सीएम बनने में सहयोगी हैं वो नीतीश जी के हिसाब से ठीक है, जो सहयोगी नहीं है, उनके शब्दों में उसे कोई ज्ञान नहीं है। क्योंकि बिहार में एक ही ज्ञानी हैं,

वो है नीतीश कुमार। ये बात तो हमको मानना पड़ेगा कि उन्हें इतना तो ज्ञान है कि कुर्सी पर कैसे बने रहना है। चाहे जनता का समर्थन हो या न हो, जनता उनको वोट करे या न करे। जनता चाहे वोट कांग्रेस को करे, आरजेडी को करे, भाजपा को करे या निर्दलीय को करे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। ये उन्होंने तय कर लिया है। इतना उनको ज्ञान भी है समझ भी है, इस बात का वो फायदा उठा रहे हैं।

बता दें कि प्रशांत किशोर 11 महीने से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। वे पैदल चल कर लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिला रहे हैं। बीते दिनों में प्रशांत किशोर 2500 किलोमीटर से अधिक पदयात्रा कर 3500 से अधिक गांवों में जा चुके हैं। मंगलवार को 11 किलोमीटर की पदयात्रा कर वे राजकीयकृत बलिराम हाई स्कूल सकरा से, मनसूरपुर, मुरौल, सादिकपुर मुरौल, मीरापुर, कुम्हरापाकर टोला, मीरापुर, दादौल, पिलाखी, पिलखी गजपति, हरपुर, सेमारा से सेमारा चक श्रीनाथ पंचायत के सेमारा में रात्रि विश्राम किया।

मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश में ही पूरा शहर हुआ पानी पानी,शहर के सड़कों पर जलभराव ने नगर निगम की खोली पोल


बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश में ही पूरा शहर हुआ पानी पानी...... शहर के सड़कों पर जलभराव ने नगर निगम की पोल खोल दिया है.

शहर के मोतीझील,धर्मशाला चौक सदर अस्पताल रोड की सडकें और कलेक्ट्रेट परिसर हुआ पानी पानी

 मुजफ्फरपुर में कुछ घंटों की बारिश में ही सड़क झील में तब्दील हो गया

सडक पर पानी लगने से आने जाने वाले लोगों को भारी फजीहत झेलना पड़ा..... सड़कों पर जमा गंदा पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ा रहा है.

जगह जगह पानी लगने से लोग जान जोखिम में डालकर जाने को मजबूर हुए.... पुलिसकर्मी ने बताया कि पानी हेलकर डियूटी करना पड़ रहा है

 जहरीले जीव जंतु से हमलोग भयभीत रहते हैं. वहीं स्थानीय लोगो ने नगर निगम और जिला प्रशासन कोशा कहा निगम के कारण हर साल शहर झील में तब्दील हो जाता है

मुजफ्फरपुर शहर में खुला वैशाली पेस्ट्रीज, बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : शहर के मोतीझील स्थित दाउदी मार्केट में वैशाली पेस्ट्रीज का उद्घाटन सोमवार को पूर्व केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने किया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और दुकान के मालिक रविन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि हमारे यहां सभी आहार और मिठाई बिल्कुल ताजा और लजीज हैं। 

अपनी गुणवत्ता के नाम पर बिकने वाले वैशाली के बेकरी उत्पाद को अब नए अवतार में पेश किया जा रहा है। 

मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, विधायक केदार गुप्ता, पूर्व विधायक बेबी देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, मेयर निर्मला साहू, विधायक अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पूरे बिहार को मजदूर और अनपढ़ बना दिया : प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि खाली 400 रुपए वृद्धा पेंशन देने से होगा, दस साल पहले साइकिल बांटने से होगा। पूरे बिहार को इस आदमी ने मजदूर-अनपढ़ बना दिया है। ये लोग चाहते हैं कि समाज ऐसे ही रहे, समाज ऐसे ही रहेगा तभी न लोग नौवीं पास को अपना नेता मानेंगे। बिहार में जो आदमी शर्ट के ऊपर गंजी पहन लेता है लोग उसी को जमीनी नेता मानते हैं। चाहे उसे भाषा, विषय का ज्ञान हो या न हो। बिहार में कोई पढ़ा-लिखा और सेंसेबल बातें करने वाला आ जाए, तो लोग कहते हैं कि ये बिहार में नहीं चलेगा। इसलिए हम लोगों की ये दुर्दशा है।

मुजफ्फरपुर के सकरा में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार देश में कहां नहीं है, नेता कहां झूठ नहीं बोलते हैं। लेकिन, किसी राज्य में इतनी भयावह स्थिति नहीं है, जितनी बिहार में है। कोई तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात से आकर बिहार में नौकरी नहीं कर रहा है।

कहा कि आपके हमारे बच्चे ट्रेन, बस में रोज जानवरों की तरह बैठकर मजदूरी करने जा रहे हैं। हम लोगों की यही दुर्दशा है, बावजूद इसके हम खुद को अच्छा बताते हैं। आजादी के बाद बिहार की गिनती देश के 5 अच्छे राज्यों में होती थी, आज 28वें नंबर पर बिहार है।

बता दें कि प्रशांत किशोर 11 महीने से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। सोमवार को कुल 12 किलोमीटर की पदयात्रा कर ताजो सकरा पहुंचे। प्रशांत किशोर पैदल चल कर लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिला रहे हैं।

बीते दिनों में प्रशांत किशोर 2500 किलोमीटर से अधिक पदयात्रा कर 3500 से अधिक गांवों में जा चुके हैं। वे डिहुली इशहाक से पदयात्रा शुरू कर नारोपट्टी, चंदनपट्टी, सरमस्तपुर, मझौलिया, ताजों सकरा पहुंचे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के बाबा धाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सातवीं सोमवारी के कारण जलाभिषेक के लिए कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा। अबतक करीब कांवरिया पहलेजा घाट से जलबोझी करके आए।

सावन की सातवीं सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अरघा के माध्यम से हुआ बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के बाबा धाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सातवीं सोमवारी के कारण जलाभिषेक के लिए कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा। अबतक करीब कांवरिया पहलेजा घाट से जलबोझी करके आए। बाबा गरीबनाथ मंदिर में पंक्तिबद्ध कांवरिया भोले बाबा के नाम का जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे। श्रद्धालुओं ने बाबा का जयघोष करते हुए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। बाबा से सुख - समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। बेलपत्र, गंगाजल, फल-फूल , भांग धतूरा आदि का शिवलिंग पर अरघा के माध्यम से अर्पण किया। पूरा क्षेत्र और मंदिर परिसर हर - हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो गया। मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि सावन की सातवी सोमबारी और नागपंचमी एक ही दिन पड़ना दुर्लभ संयोग है।उन्होंने कहा की दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने का अनुमान है।मलमास पड़ने के कारण इस बार सावन 59 दिनों का होगा । ऐसा संयोग 19 वर्षों के बाद आया है । दो महीने में आठ सोमवार पड़ेंगे । सावन 31 अगस्त तक रहेगा । पहला सोमवार 10 जुलाई को और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को होगा । अधिकमास पड़ने के कारण इस बार सावन 59 दिनों का है। ऐसा संयोग 19 वर्षों के बाद आया है। दो महीने में आठ सोमवार पड़ेंगे। सावन 31 अगस्त तक रहेगा। पहला सोमवार 10 जुलाई को और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को होगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसे लेकर सेवा दल और जिला प्रशासन जगह जगह मुस्तैद हैं। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, पुलिस और कानून को धत्ता बताते हुए अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को दे रहे अंजाम

मुजफ्फरपुर : बिहार में क्राइम अनकंट्रोल हो गया है। ऐसा लग रहा है कि फिर से प्रदेश में महाजंगल राज की वापसी हो गई है। समस्तीपुर में पार्किंग विवाद को लेकर गोली चली तो मुजफ्फरपुर में दो बाइक सवार अपराधियों ने रेस्टोरेंट पर की ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में भगदड़ मच गई। प्रदेश में अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है। 

राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो। एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री यह बोलते हैं कि राज्य में अपराध का आंकड़ा दूसरे राज्यों की तुलना में बेहद कम है तो दूसरे तरफ हर 1 घंटे पर कहीं ना कहीं से कोई न कोई अपराधिक खबरें निकल कर सामने आती रहती है। 

ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकलकर सामने आया है। जहां पर बेखौफ अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसके बाद इलाके में भगदड़ का माहौल बन गया है। 

जिले के सदर थाना क्षेत्र के छपरा-मुजफ्फरपुर मैन रोड स्थित फरदो पुल के पास उस समय भगदड़ और हड़कंप का माहौल बन गया जब दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचकर तीन पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है। 

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जांच पड़ताल शुरू की है और कहा है कि घटना के पीछे आपसी कुछ रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है। करीब 20 राउंड से अधिक गोली चली है। सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है। दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं उन्होंने पुरे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने जल्द ही खुलासा की बात कही है। 

लेकिन जिस तरह से अपराधियों का मनोबल इन दिनों बिहार में सातवें आसमान पर उससे यह कहा जा सकता है कि प्रशासन चाहे दावा जितना भी कर ले लेकिन अपराधियों के अंदर पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*चार बेखौफ बदमाशों ने होटल पर की अंधाधुंध फायरिंग, तीन घायल

मुजफ्फरपुर : जिले अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। बीते शनिवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने एकबार भी अपनी बेखौफी का परिचय देते हुए एक होटल पर अंधाधुंध फायरिगं की। घटना में तीन लोग घायल हुए है। 

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना के रेवा रोड में भगवानपुर फरदो गोला के निकट शनिवार की रात लगभग 10.30 बजे होटल ग्रांड एंड रेस्टोरेंट पर बाइक सवार चार बदमाशों ने पिस्टल से अंधाधुंध 15 से 20 राउंड फायरिंग की। 

जिस वक्त यह घटना हुई उस समय होटल में एक बच्चे की बर्थडे पार्टी चल रही थी। पार्टी में 35 लोग मौजूद थे। वहीं होटल के 14 कर्मचारी काम कर रहे थे। ताबड़तोड़ फायरिंग से होटल में भगदड़ मच गई। फायरिंग में होटल के शीशे टूट गए। कई स्थानों पर छेद हो गया। 

कांच के टुकड़े से एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। अन्य किसी को गोली लगने की सूचना नहीं है। सूचना मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से 13 खोखा जब्त किया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि होटल पताही के प्रिंस ठाकुर का है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। होटल मालिक इस संबंध में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। आशंका है कि आपसी विवाद या वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गई है। होटल व उसके आसपास के सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है। अब तक मिले फुटेज के आधार पर होटल मालिक ने किसी की पहचान नहीं की है। बाद में नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने भी घटनास्थल पर मामले की जांच की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: बीते 9 वर्षों के मोदी सरकार की उपलब्धि की पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने की चर्चा

          

मुजफ्फरपुर: आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी। उक्त बातें शनिवार को साहेबगंज नगर क्षेत्र के बैद्यनाथपुर गांव में बीते 9 वर्षों के मोदी सरकार की उपलब्धि की चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा।

 उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता एवं पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री जी द्वारा इस देश के विकास के लिए जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उन सभी योजनाओं की जानकारी हम सब एक अभियान के तहत गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा दें, फिर आने वाले चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा। 

         

उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में समाज के हर एक तबकों के लिए अलग-अलग योजना चलाकर इस देश में एक नया कृतिमान स्थापित किया है।

         

श्री कुमार ने कहा कि किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, वृद्ध व्यक्तियों के लिए अटल वृद्धावस्था पेंशन योजना ,गरीबों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, पक्का मकान से वंचित लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना , , बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना , , सामाजिक सशक्तिकरण योजना, जल जीवन हरियाली मिशन योजना, बच्चे कुपोषण का शिकार न हों इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से कुपोषण के खिलाफ केंद्र द्वारा चलाई जा रही अभियान आदि मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। इन सारी योजनाओं से समाज के हर एक व्यक्ति लाभान्वित हो इसके लिए हम कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना पड़ेगा। 

           

उन्होंने कहा कि आज हम इस अभियान के दूसरे दिन साहेबगंज पहुंचा हूं। हमारा यह अभियान जिले के  16 प्रखंड में योजनाबद्ध तरीके से चलता रहेगा। श्री कुमार ने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि अब सोने का नहीं , लड़ने व लोगों को जगाने वक्त आ गया है । 

   इस मौके आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजन कुमार चौधरी तथा संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य उमेश पासवान ने किया।

       

 इस मौके पर आयोजित गोष्ठी को मुखिया इंद्रमोहन झा, साकेत रमन पांडे, सोनू सिंह, अभिषेक कुमार, माधव मिश्रा, सर्वजीत ठाकुर, सुशील सिंह, संजय पांडे, दिलीप ठाकुर,गणेश शर्मा, सुदामा सिंह, रामचंद्र सिंह, मुकेश ओझा ,रंजन वत्स, राकेश कुमार बबलू , सुजीत ठाकुर, लक्ष्मण राय , राजेश कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह , शिव शंकर साह, जनरल सिंह ,रौशन सिंह ,त्रिपुरारी मिश्रा, रवी कुमार, विश्वनाथ सिंह ब्रज किशोर पासवान, हरि पासवान ,कौशल कुमार सिंह, प्रभास कुमार सिंह, चंदेश्वर महतो, कन्हाई चौधरी, राकेश त्रिवेदी आदि ने संबोधित किया।

अररिया में पत्रकार विमल यादव के हत्यारों पर कठोर कार्रवाई एवं बिहार में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आक्रोश मार्च का आयोजन

मुजफ्फरपुर: बिहार के अररिया में पत्रकार विमल यादव की निर्मम हत्या के खिलाफ सभी हत्यारों को स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने एवं बिहार में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आज एन यू जे (बिहार) मुजफ्फरपुर इकाई के साथ-साथ कई संगठनों के पत्रकार साथियों ने संयुक्तरूप से आक्रोश मार्च निकाला।

इस कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार साथियों ने दिवंगत पत्रकार विमल यादव की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा एवं उनके परिजनों की सुरक्षा के साथ उचित मुआवजे की मांग रखी।

 वरीय पत्रकार प्रेम शंकर मिश्रा ने कहा की अपराधियों ने पत्रकार विमल यादव की हत्या करने की हिमाकत के साथ यह बतला दिया है कि अपराधी अब निरंकुश हो गए हैं। इन अपराधियों को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं हैं। यह घटना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है जिसपर अब सरकार को जबाब देना होगा।

 वरीय पत्रकार संतोष तिवारी ने कहा कि आज पत्रकारों की मान्यता को लेकर सरकार के पुराने प्रावधान नाकाफी है। पुराने नियम के अनुरूप प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया से जुड़े हजारों पत्रकार सूचना जनसंपर्क विभाग बिहार सरकार से पहचान पत्र प्राप्त करने से वंचित रह जा रहे हैं। सरकार को ऐसा नियम लाना चाहिए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा पत्रकार सरकार के समक्ष अपनी पहचान सुनिश्चित कर सके, जिसे भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

 वरीय पत्रकार संजीव कुमार(अध्यक्ष) एन यू जे (बिहार) मुजफ्फरपुर इकाई ने मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कार्यरत जिन-जिन पत्रकार साथियों पर पिछले दिनों में हमला हुआ उन सभी मुकदमों पर यथाशीघ्र पुलिस पदाधिकारी द्वारा अनुसंधान को पूरा करने एवं दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस के पदाधिकारी को ध्यान देने के लिए कहा।

 पत्रकार अभिषेक आनन्द (महासचिव) एन यू जे (बिहार) मुजफ्फरपुर इकाई ने दिवंगत पत्रकार विमल यादव के परिजनों की सुरक्षा के साथ पीड़ित आश्रितों को समुचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग रखी।

 पत्रकार मुकेश चौरसिया (निवर्तमान अध्यक्ष) एन यू जे (बिहार) मुजफ्फरपुर इकाई ने पत्रकारों के हित में सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने एवं उसकी यथाशीघ्र लागू करने की मांग की।

 युवा पत्रकार अरविंद अकेला ने बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के समक्ष सदन में जनप्रतिनिधियों को पत्रकारों के हित में आवाज उठाने की मांग की। 

इस कार्यक्रम में संजीव कुमार, प्रेम शंकर मिश्रा, अभिषेक आनन्द,संतोष तिवारी, गोपाल तिवारी, मुकेश चौरसिया,चंद्रमणि कुमार, अरविंद अकेला, शिवा सिंह,आकाश, अभिषेक रंजन, रामजी प्रसाद, राकेश चौधरी, नुसरत जहां, रौशन कुमार, ज्योति, नेजाम समीर, उमाशंकर गिरी, राकेश चौधरी, मिथुन कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, मुरसिद आलम, धर्मेंद्र तिवारी, हसनैन खान, हरिओम, रघुनाथ, विकास, सावन, राजन, मंजय, प्रवीण, पवन, विवेक, अखिलेश, दिनेश, अमन, दिलकस एवं सैकड़ों पत्रकारों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज की है।

राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ इकाई के जिलाध्यक्ष संतोष बसंत ने पत्रकार विमल मंडल की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना की निंदा की


मुजफ्फरपुर: राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ इकाई मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष संतोष बसंत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अररिया ज़िला के रानीगंज निवासी पत्रकार विमल मंडल की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना की निंदा किया है और हत्या का उदभेदन कर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की माँग पुलिस प्रशासन से की है. 

साथ साथ श्री बसंत ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री से मृतक पत्रकार के आश्रितों को 25लाख रूपये मुआवजा देने एवं बच्चों को सरकारी खर्चे पर पढ़ाई की ब्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पत्रकार संरक्षण आयोग का गठन राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर करने की जरूरत बताया है.

 आगे श्री बसंत ने कहा है की अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर समाचार पत्रों में जो पत्रकार समाचार संकलन का कार्य करते है उन पत्रकारों को भी समाचार ब्यवस्था प्रबंधक मानदेय देने की ब्यवस्था बहाल करें इसकी पुरजोर माँग करते है. घटना की निंदा करने बालों में प्रीती कुमारी. सुनील यादव. मुमताज़. बिंदेश्वर चौधरी आदि शामिल थे.