*पानी में डूबे चरवाहे की मौत पर भड़के लोग, शव सड़क पर रखकर किया चक्का जाम*

खजनी। गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी अंतर्गत बदरां गांव में भैंस चराने गए चरवाहे शिव बिहारी पाल की बड़े गड्ढे में भरे गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। आज शव फूल कर पानी की ऊपरी सतह पर आने के बाद बरामद किया गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अवैध खनन से हुए गहरे गड्ढे में डूबने का आरोप लगाते हुए तहसील प्रशासन और लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही कंपनी यूपीडा को घटना का जिम्मेदार बताया। लोगों ने बताया कि सभी के विरोध के बावजूद 5 फुट गहरी खुदाई की बात करते हुए 20 फुट गहरा गड्ढा खोद दिया गया है। जिससे गांव के श्याम बिहारी पाल की मौत हो गई।

घटना के बाद देर तक तहसील प्रशासन और परिजनों के बीच समझौते के लिए बातचीत चली। किंतु उग्र ग्रामीणों को यूपीडा के ठेकेदार पर विश्वास नहीं हुआ। लोगों ने शव को खजनी सिकरीगंज मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। बता दें कि देवघटा निवासी श्याम बिहारी पाल 50 वर्ष बीते शनिवार को भैंस चराने गए थे। भैंस यूपीडा के द्वारा लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए निकाली गई मिट्टी के गहरे गड्ढे में जाकर गिर गई। अपनी भैंस को बचाने में श्याम बिहारी पाल भी शनिवार को अपरान्ह लगभग 3 बजे गहरे पानी में डूब गए।

बताया गया कि यूपीडा के ठेकेदार द्वारा विरोध के बावजूद 13 फुट मिट्टी निकाल ली गई। विरोध करने पर तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों ने हनक दिखाते हुए विधिक कार्रवाई की धमकी दी। जिससे मजबूर ग्रामीण शांत हो गए थे। ग्रामप्रधानों ने बताया कि तहसील प्रशासन और ठेकेदार द्वारा मात्र 2 मीटर मिट्टी निकालने की बात कही गई थी। लेकिन 2 मीटर की जगह लगभग 4 मीटर (13 फुट) से ज्यादा मिट्टी निकाल ली गई है।

जबकि तय मुआवजा ?30 हजार प्रति एकड़ मिट्टी का देने की बात कही जा रही थी। लेकिन किसी भी ग्रामसभा के खाते में अब तक एक भी पैसा नहीं भेजा गया है।इस संदर्भ में तहसील के अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुए। बताया गया कि सभी गांवों में मिट्टी निकालने में यही खेल हुआ है। ठेकेदार और तहसील प्रशासन ने मिटटी का पैसा या तो स्वयं ले लिया है या सिर्फ कुछ गांवों में भेजने की बात कही जा रही है। किन्तु ग्रामप्रधानों के अनुसार अभी तक ग्रामसभाओं के ग्रामप्रधानों के खाते में कहीं भी एक भी पैसा नहीं भेजा गया है।

इस संबंध में तहसील के अधिकारी कोई बात करने के लिए तैयार नहीं। लोगों ने बताया कि श्याम बिहारी पाल की मौत पूरी तरह से प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। ग्रामीण तहसील प्रशासन को दोषी मानते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा या फोर्थ क्लास की नौकरी की बात की लेकिन यूपीडा ठेकेदार के सहयोग से आंशिक आर्थिक मदद लेने के लिए तैयार नहीं हुए। शव को रोड़ पर रखकर जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे।

एसडीएम खजनी राजू कुमार ने बताया परिजनों को आर्थिक मदद देने की बात चल रही थी।लेकिन परिजन नहीं माने सड़क पर जाम लगा कर बैठ गए।आखिरकार यूपीडा ठेकेदार द्वारा 5 लाख रुपए नकद मुआवजा देने और मृतक आश्रित परिवार को नौकरी देने के लिखित आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त हुआ।

*महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालया पर मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती*

गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता में भारत रत्न युवा पूर्व प्रधानामंत्री राजीव गांधी का 79वॉ जन्म दिवस उनके चित्र पर माल्यार्पण कर बड़गो स्थित महानगर कार्यालय पर मनायी गयी। इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधीजी के द्वारा देश हित में किये गये कार्ययोजना का हैण्डबिल आम जनमानस को जागरूक करने के लिए वितरण किया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि राजीव गांधी युवा प्रधानमंत्री थे। आधुनिक भारत के निमार्ता संचारक्रांति, पंचायतीराज, सूचना क्रांति के जनक थे। उन्होंने युवाओं को मतदान करने का अधिकार दिया था, इनके प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में देश तीव्र गति से बढ़ रहा था, उनकी मृत्यु से अपूर्णीय क्षति हुई थी, भारत के विकास का पहिया थम गया, ऐसे महान विभुति के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस जन इनके बताये रास्ते पर चलने के लिए संकल्पित होते है।

कार्यक्रम में सर्वश्री महानगर उपाध्यक्ष तस्लीम आलम अंसारी, प्रमोद कुमार निषाद, गुलाम ताहीब, राकेश मौर्या, प्रभात चतुवेर्दी, जितेंद्र विश्वकर्मा, आरीफ नसर, ईं0 सतीश कुमार, राज कुमार, रामबिहारी गौढ़, रूदल कुमार, राज सैनी, सुरेल अंसारी आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

*शहीद की स्मृति में ब्लॉक प्रमुख ने नवनिर्मित संपर्क मार्ग और आर.ओ प्लांट का किया लोकार्पण*

खजनी/ गोरखपुर। पिपरां गांव के निवासी रहे शहीद भरत सिंह की स्मृति में ब्लॉक प्रमुख ने नवनिर्मित संपर्क मार्ग और आर.ओ प्लांट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जीवित रहने के लिए स्वच्छ पेयजल हमारी पहली जरूरत है। देश की सीमाओं पर हमारी रक्षा करने वाले सैनिक हंसते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर देते हैं ऐसे ही शहीद भरत सिंह की स्मृति में आज यहां संपर्क मार्ग और आर.ओ. प्लांट का लोकार्पण करना मेरे लिए गौरव की बात है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पिपरां गांव में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने गांव के शहीद भरत सिंह की पूण्यस्मृति में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग रोड और आर.ओ. प्लांट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर शहीद भरत सिंह की धर्मपत्नी बबिता सिंह और प्रमुख को ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह ने फूल माला पहनाकर,स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी ग्रामप्रधान प्रतिनिधि चंद्रकुमार सिंह सोनू, सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश सिंह,सचिव रामपाल, विनय पासवान शिक्षक नेता राजेश पांडेय ग्रामप्रधान सत्येंद्र बहादुर सिंह,राम अशीष बेलदार,सोनू पांडेय, संतोष तिवारी,अनिल पांडेय,संजय सिंह, आदर्श राम त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय,विरेंद्र कुमार समेत दर्जनों ग्रामवासी महिलाएं और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

*स्वास्थ्य मेला में 589 मरीजों की निशुल्क जांच, मुफ्त दवाएं भी वितरित*

गोरखपुर। गुरु गोरक्षनाथ आयुर्विज्ञान संस्थान (आयुर्वेद कॉलेज), आरोग्यधाम बालापार के तत्वावधान में रविवार को वृहद स्वास्थ्य मेला और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस ने महायोगी गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि आयुर्वेद हमारी भारतीय चिकित्सा पद्धति की पुरानी परंपरा है जिससे मरीज बिना किसी साइड इफेक्ट के ठीक होता है। यह ऋषि मुनियों द्वारा प्रदत्त मानव जीवन के लिए वरदान है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के अनुसार स्वास्थ्य नियमों का पालन कर हम सभी लंबा जीवन जी सकते हैं। शिविर में कुल 589 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।

स्वास्थ्य मेला एवं जांच शिविर में पहुंचे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने मरीजों से चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा। इस अवसर पर चिकित्सकों में डॉ. कृष्ण कुमार चौबे (एमएस), डॉ. राजेश पांडेय (एमडी मेडिसिन(, डॉ. रेनू गुप्ता (नेत्ररोग विशेषज्ञ), डॉ. परीक्षित देवनाथ (एमडी), डॉ. गिरधर वेदांतम (एमडी( डॉ. प्रदीप कुशवाहा, डॉ. भारत कुमार, डॉ. अर्पित मिश्रा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में रितिका के साथ 10 नर्सिंग छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा। अंत प्रबंधक जीके मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अच्छे कार्य के लिए बल प्रदान करें: जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव*

गोरखपुर। समाज में मंदिर सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अच्छे कार्य के लिए बल प्रदान करेंगे और समाज में जन जागरूकता चित्रगुप्त मंदिर के माध्यम से हो जिससे वंचित समाज का उत्थान हो सकेगा।उक्त बातें चित्रगुप्त मंदिर सभा द्वारा गोरखपुर क्लब में आयोजित 2023-24 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति हाईकोर्ट इलाहाबाद के जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने कही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि शपथ हमें कर्तव्य एवं अधिकार के साथ-साथ समाज हित में कर्म करने के लिए प्रेरित करता है। योगी सरकार ने चित्रगुप्त मंदिर को पर्यटक श्रेणी में करके हम सभी का सम्मान बढ़ाया है और चित्रगुप्त मंदिर के विकास के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए अतिथियों का स्वागत सभा के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। सभी अतिथियों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात भगवान श्री चित्रगुप्त की स्तुति और अतिथियों के लिए स्वागत गीत निधि, नीतू, श्वेता द्वारा किया गया।

महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा, उपाध्यक्ष सती कुमार वर्मा, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, रणधीर श्रीवास्तव मंत्री शुभेंदु सिंह श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री राजेश कुमार श्रीवास्तव अमरीश श्रीवास्तव आशीष रंजन वर्मा, अतुल कुमार श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, वित्त समिति के सदस्य हरिनंदन श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सत्यव्रत लाल श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ.अंकुर कुमार श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, संपदा समिति के सदस्य रंजन श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, कार्यकारिणी में सदस्य विवेक कुमार अस्थाना, अमरनाथ श्रीवास्तव, उमेश चंद श्रीवास्तव, शैवाल शंकर श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, वैद्य अरुण श्रीवास्तव, विष्णु स्वरूप श्रीवास्तव, अमर चंद श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तवा, मनोज श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, राजेश चंद्र श्रीवास्तव, फूलचंद श्रीवास्तव, रघुनाथ श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, अभिलाष श्रीवास्तव, शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव सहित 125 सदस्यों को अपने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा ने कहा कि अपने कार्यकाल में मंदिर सभा के उत्कृष्टता के लिए कार्य और समाज हित के लिए समय-समय पर कार्यक्रम करूंगा, जिससे कायस्थ बंधुओं के उत्थान कड़ी बने। जो कायस्थ बंधु आर्थिक रुप कमजोर होगें उनको यथा संभव मदद, मंदिर सभा द्वारा निर्धन लड़कियों की शादी के लिए सहयोग एवं कायस्थ युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार प्रोत्साहित करने का कार्य करूंगा। कार्यक्रम का संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व अजय कुमार श्रीवास्तव "अतुल", कमलाकांत श्रीवास्तव, राधेश्याम श्रीवास्तव के अलावा उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, सुनील श्रीवास्तव, राजेश चंद्रा, शशि श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, शानू श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*नवनियुक्त पदाधिकारियों का सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत*

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के नव मनोनीत प्रदेश सचिव अवधेश यादव सुनील श्रीवास्तव दयाशंकर निषाद तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अगुवाई में फूल मालाओं से लादकर नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव तथा कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी ।

प्रदेश सचिव अवधेश यादव सुनील श्रीवास्तव दयाशंकर निषाद तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व में जो जिम्मेदारी सौपी है उसका बखूबी निर्वहन करेंगे।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी रामनाथ यादव डॉ मोहसिन खान नगीना प्रसाद साहनी राजेश सिंह पूर्व प्रत्याशी रुपावती बेलदार मुन्नी लाल यादव मिर्जा कदीर बेग नीरज कुमार शाही राजेन्द्र यादव सुरेन्द्र निषाद अखिलेश यादव सतेन्द्र गुप्ता हाजी शकील अन्सारी मैना भाई अनारकली मौर्या संजय पहलवान रामजतन यादव सुनील यादव राम निरंजन यादव तहौवर हुसैन ओमप्रकाश यादव रामनरायन यादव पप्पू अर्जुन यादव अशोक चौधरी गोली यादव धनंजय सिंह रमाशंकर यादव सलीम शेख गणेश प्रजापति उपेंद्र यादव फिरदौस आलम आफताब निजामी जाहिद हुसैन अभिषेक नौशाद रामहित अजय यादव संतोष यादव रामप्रसाद शर्मा शकील शाही कृष्ण मुरारी प्रदीप कुमार संतोष पासवान रामवृक्ष मौर्य मोहम्मद अली सच्चिदानंद यादव इमरान खान निखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।

*त्रिनेत्र की मदद से ऑटो रिक्शा में छूटा बैंग में 25000 नगद बरामद कर संबंधित को सुपुर्द किया

गोरखपुर - त्रिनेत्र के बदौलत टेंपो में छूट यात्री का 25000 नगद वह जरूरी कागजात है आइटम्स के सहयोग से यातायात पुलिस ने बरामद कर यात्री को लौटाया आवेदक द्वारा यातायात पुलिस को सूचना दिया गया कि वे राजेंद्र नगर से ऑटो में बैठकर धर्मशाला तक आए और ऑटो से उतर कर चले गए, उसी आटो में उनका बैग छूट गया जिसमें उनका 25000 रुपया ,पासबुक और कुछ कपड़े है । यातायात पुलिस द्वारा तत्काल आईटीएमएस के कैमरो व अन्य माध्यम से आटो का पता लगाया गया एवं 03 घण्टे के अन्दर आटो व बैग को खोज लिया गया।

आवेदक को आज यातायात कार्यालय बुलाकर उनका बैग तथा उसमें रखे 25000 नगद व संपूर्ण सामान सुपुर्द किया गया। आवेदक द्वारा गोरखपुर पुलिस की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद कहा गया।

*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पदोन्नति तहसीलदारों को गर्म जोशी के साथ किया गया विदा*

गोरखपुर- नायब तहसीलदार से शासन द्वारा पदोन्नति देखकर तहसीलदार बनाए जाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु के अध्यक्षता में सदर तहसील सभागार में 2016 बैच के तीन पीसीएस अधिकारी नायब तहसीलदार विकास कुमार, वशिष्ठ वर्मा ,अल्का सिंह को सदर तहसील प्रशासन ने गर्मजोशी के साथ पुष्पगुछ देकर विदा किया। विकास कुमार की पहली पोस्टिंग बदायूं से अपनी नौकरी की शुरुआत करते हुए सितंबर 2021 में गोरखपुर बतौर नायब तहसीलदार की जिम्मेदारियां संभालते हुए बीआईपी और हाईकोर्ट के कार्यों को कुशलतापूर्वक देखते हुए अपने मूल दायित्यो का निर्वहन करते हुए न्यायिक कार्यों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए दिए गए जिम्मेदारियों का अनुसरण करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे थे शासन द्वारा 16 अगस्त को तहसीलदार बनाते हुए गोरखपुर जनपद में ही पोस्टिंग दी गई जिसे अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का कार्य करेंगे जिससे गोरखपुर जनपद का चौमुखी विकास हो सके।

वशिष्ठ वर्मा 26 सितंबर 2019 को कैंपियरगंज तहसील में बतौर नायब तहसीलदार का प्रभार ग्रहण किया था उनके कार्यों को देखते हुए निवर्तमान जिलाधिकारी ने सदर तहसील का नायब तहसीलदार नियुक्त किया था जो अपने दिए गए कार्यों को बखूबी निर्वहन करते हुए गोरखपुर जनपद के चौमुखी विकास में अपना अहम योगदान देते हुए न्यायिक कार्यों को कुशलता पूर्वक निर्वहन किया जिन्हें अब शासन द्वारा तहसीलदार के पद पर बहराइच भेजा गया श्री वर्मा वहां जाकर अपने दायित्वों का भरपूर निर्वहन करेंगे।

अल्का सिंह 14 सितंबर 2019 को चौरीचौरा तहसील में बतौर नायब तहसीलदार पद पर पदभार ग्रहण किया था जो खजनी ,सदर तहसील, सर्वे में दिए गए दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही थी उनके कार्यों को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने तहसीलदार न्यायिक सदर की जिम्मेदारी सौंप दी थी जिसे बखूबी निर्वहन करते हुए दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने न्यायिक कार्यों सहित जनपद को चौमुखी विकास पर ले जाने के लिए अग्रसर रही जिन्हें शासन द्वारा देवरिया जनपद में तबादला किया गया अब वहां अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने कार्यों को संपादित करेगी ऐसे नवनियुक्त तहसीलदारों को जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु की अध्यक्षता में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार प्रमोद श्रीवास्तव नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडेय आरआरके राजरत्ना लेखपाल दिनेश पंकज राजीव सिंह मोहम्मद जावेद विनय सिंह सहित सदर तहसील के समस्त कर्मचारियों ने गर्मजोशी के साथ विदा कर इनके कार्यों को सदैव याद करेंगे जो निर्विवाद रहते हुए कोविड-19 से अब तक अपने कार्यों को निस्तारित करते रहे।

*सदर तहसील में आए 58 फरियादी, 6 की समस्याओं का किया गया निस्तारण*

गोरखपुर- आज सदर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुनकर संबंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्ता युक्त समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

तहसील दिवस समाधान दिवस की अध्यक्षता आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु द्वारा किया गया। आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बारी बारी से सुन कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। सदर तहसील सभागार में आज 58 फरियादी अपनी अपनी समस्या को लेकर आए 6 फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया। बचे हुए फरियादी के बारे में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अगले समाधान दिवस तक उनके समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

एसडीएम सदर नेहा बंधु ने समस्त अधिकारियों से कहा की फरियादियों को इधर-उधर ऑफिसों का चक्कर न लगाना पड़े। जिसका सभी अधिकारीगण अनुपालन करें। आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का समयवध तरीके से समस्याओं का निराकरण करें।

सदर तहसील में अधिकतर मामले जमीनी व पारिवारिक विवाद के आए हुए थे या विभिन्न न्यायालयों में वाद चल रहा था जमीनी विवाद मामले में संयुक्त टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया जिससे अगले संपूर्ण समाधान दिवस से पूर्व इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इस दौरन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर नेहा बंधु सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार अरविंद पांडेय नायब तहसीलदार प्रमोद श्रीवास्तव नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव सहित संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*प्राइवेट लाइनमैन की मौत के बाद भड़का लोगों का गुस्सा, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ ने किया रोड जाम*

खजनी तहसील क्षेत्र के बेलघाट थाने के मझगवां में बिजली की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत से गुस्साई भीड़ ने सड़क पर लकड़ियां आदि रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

बेलघाट के विधानपार पावर हाउस के संविदाकर्मी प्राइवेट लाइनमैन मझगांवा गांव के निवासी राम भोले यादव कि बिजली का करंट लगने से मौत गई। हालांकि उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलघाट ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया किंतु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे बेलघाट थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्या ने घंटों मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर हटाया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम खजनी राजू कुमार वर्मा और नायब तहसीलदार बेलघाट ने परिजनों के मुआवजे का आश्वासन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा एसडीएम को जानकारी दी गई कि घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एसडीएम ने इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए बिजली विभाग के एक्सईएन को कड़ी चेतावनी भी दी और मानवीय संवेदनशीलता के मामले में इस प्रकार संवेदनहीनता दिखाने पर नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं दोनों लड़कियां बड़ी और लड़के छोटे हैं।