*नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अच्छे कार्य के लिए बल प्रदान करें: जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव*
गोरखपुर। समाज में मंदिर सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अच्छे कार्य के लिए बल प्रदान करेंगे और समाज में जन जागरूकता चित्रगुप्त मंदिर के माध्यम से हो जिससे वंचित समाज का उत्थान हो सकेगा।उक्त बातें चित्रगुप्त मंदिर सभा द्वारा गोरखपुर क्लब में आयोजित 2023-24 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति हाईकोर्ट इलाहाबाद के जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने कही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि शपथ हमें कर्तव्य एवं अधिकार के साथ-साथ समाज हित में कर्म करने के लिए प्रेरित करता है। योगी सरकार ने चित्रगुप्त मंदिर को पर्यटक श्रेणी में करके हम सभी का सम्मान बढ़ाया है और चित्रगुप्त मंदिर के विकास के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए अतिथियों का स्वागत सभा के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। सभी अतिथियों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात भगवान श्री चित्रगुप्त की स्तुति और अतिथियों के लिए स्वागत गीत निधि, नीतू, श्वेता द्वारा किया गया।
महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा, उपाध्यक्ष सती कुमार वर्मा, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, रणधीर श्रीवास्तव मंत्री शुभेंदु सिंह श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री राजेश कुमार श्रीवास्तव अमरीश श्रीवास्तव आशीष रंजन वर्मा, अतुल कुमार श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, वित्त समिति के सदस्य हरिनंदन श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सत्यव्रत लाल श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ.अंकुर कुमार श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, संपदा समिति के सदस्य रंजन श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, कार्यकारिणी में सदस्य विवेक कुमार अस्थाना, अमरनाथ श्रीवास्तव, उमेश चंद श्रीवास्तव, शैवाल शंकर श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, वैद्य अरुण श्रीवास्तव, विष्णु स्वरूप श्रीवास्तव, अमर चंद श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तवा, मनोज श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, राजेश चंद्र श्रीवास्तव, फूलचंद श्रीवास्तव, रघुनाथ श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, अभिलाष श्रीवास्तव, शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव सहित 125 सदस्यों को अपने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा ने कहा कि अपने कार्यकाल में मंदिर सभा के उत्कृष्टता के लिए कार्य और समाज हित के लिए समय-समय पर कार्यक्रम करूंगा, जिससे कायस्थ बंधुओं के उत्थान कड़ी बने। जो कायस्थ बंधु आर्थिक रुप कमजोर होगें उनको यथा संभव मदद, मंदिर सभा द्वारा निर्धन लड़कियों की शादी के लिए सहयोग एवं कायस्थ युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार प्रोत्साहित करने का कार्य करूंगा। कार्यक्रम का संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व अजय कुमार श्रीवास्तव "अतुल", कमलाकांत श्रीवास्तव, राधेश्याम श्रीवास्तव के अलावा उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, सुनील श्रीवास्तव, राजेश चंद्रा, शशि श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, शानू श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Aug 20 2023, 19:12