*युवा संवाद- भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन*
गोरखपुर। नवभारत निर्माण ट्रस्ट एंव नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय) के संयुक्त तथा ध्यान में युवा संवाद- भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन 18 अगस्त 2023 जिला स्तर पर गंगोत्री देवी महाविद्यालय बेतियाहाता गोरखपुर में आयोजित हुआ ।
जिसके तहत पंच प्रण बिंदु ( विकसित भारत का निर्माण, एकता एकजुटता, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, नागरिक कर्तव्य, विरासत पर गर्व ) पर उपस्थित वक्ता एवं अतिथि गढ़ ने व्याख्यान दिया जिनसे कॉलेज एवं शहर के युवा प्रतिभागियों से संवाद किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष व गंगोत्री देवी महाविद्यालय की संरक्षक रीना त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक यशवंत सिंह , गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर महेंद्र सिंह , समाज सेविका सुधा मोदी , कनक हरि अग्रवाल , नवीन पांडे संग नवभारत निर्माण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विक्रमदित्य नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
सरस्वती वंदना स्वागत गीत के बाद सभी अतिथि गढ़ का सम्मान होने के बाद नेहरू युवा केंद्र के तरफ से अमन सिंह ने कार्यक्रम के बारे में व्याख्यान दीया तत्पश्चात सभी अतिथि गण द्वारा क्रमशः युवा संवाद भारत 2047 कार्यक्रम के पंच प्रण, विकसित भारत का निर्माण, एकता एकजुटता, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, नागरिक कर्तव्य, विरासत पर गर्व, के सभी चिन्हित बिंदुओं पर अपना व्याख्यान देने के साथ ही साथ युवाओं से संवाद कर उनकी विचारधाराओं को जाना और व्याख्यान से संबंधित प्रश्न पूछ कर सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल शील्ड देकर सम्मानित भी किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के अतिरिक्त अन्य अतिथि गण- शुद्धीकरण नशा मुक्ति केंद्र से निखिल पावल जी, सेंट एंड्रयूज की फैशन डिजाइनर की हेड ऑफ डिपार्टमेंट सबा जी, योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी, संतोष जायसवाल जी को कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
युवा संवाद भारत 2047 के कार्यक्रम के कुछ नवभारत निर्माण ट्रस्ट की तरफ से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता- गोलू तिवारी,श्वेता मिश्रा,अरुण यादव,श्वेता सिंह,जितेंद्र प्रजापति, प्रिंस गुप्ता, पाटेश्वरी सिंह के साथ गंगोत्री देवी महाविद्यालय की श्वेता जी के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम आभार ज्ञापन हेतु नवभारत निर्माण ट्रस्ट के विक्रमादित्य नारायण सिंह ने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
Aug 20 2023, 15:36