*प्राइवेट लाइनमैन की मौत के बाद भड़का लोगों का गुस्सा, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ ने किया रोड जाम*
![]()
खजनी तहसील क्षेत्र के बेलघाट थाने के मझगवां में बिजली की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत से गुस्साई भीड़ ने सड़क पर लकड़ियां आदि रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।
बेलघाट के विधानपार पावर हाउस के संविदाकर्मी प्राइवेट लाइनमैन मझगांवा गांव के निवासी राम भोले यादव कि बिजली का करंट लगने से मौत गई। हालांकि उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलघाट ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया किंतु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे बेलघाट थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्या ने घंटों मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर हटाया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम खजनी राजू कुमार वर्मा और नायब तहसीलदार बेलघाट ने परिजनों के मुआवजे का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा एसडीएम को जानकारी दी गई कि घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एसडीएम ने इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए बिजली विभाग के एक्सईएन को कड़ी चेतावनी भी दी और मानवीय संवेदनशीलता के मामले में इस प्रकार संवेदनहीनता दिखाने पर नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं दोनों लड़कियां बड़ी और लड़के छोटे हैं।













Aug 19 2023, 17:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k