*सीएसए के मत्स्य महाविद्यालय में वीरों को नमन कर मेधावियों को किया सम्मानित*
कानपुर।चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के इटावा स्थिति मत्स्य महाविद्यालय एवं शोध केन्द्र में 77वे स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो० जे० पी० यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। और उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्रों को देश के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रोत्साहित किया ।
साथ ही साथ " मेरी माटी, मेरा देश " कार्यक्रम के क्रम में दिनांक 12 अगस्त से लगातार सम्पादित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। और उन्हें इसी प्रकार लगन से जीवन में आगे बड़ने की सलाह दी।
कार्यक्रम में आगे बोलते हुए डॉ० ध्रुव कुमार ने छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हम सभी को हमेशा राष्ट्र हित में कार्य करते हुए, देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि एक जवान हमेशा बिना अपनी और अपने परिवार की परवाह किए देश की रक्षा करने के लिए तत्पर आगे बढ़ता रहता है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आपको हमेशा अपने साथियों से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ० कैलाश चंद्र ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० ध्रुव कुमार, डॉ० कैलाश चंद्र , डॉ० अरुण कुमार, अमरजीत पाल , अनिल कुमार, चंद्रशेखर यादव , चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Aug 19 2023, 17:34