*आजमगढ़ : नहरों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता तथा सिल्ट सफाई की नियमित समीक्षा करें : मण्डलायुक्त*
उपेन्द कुमार पांडेय
आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने कहा है कि किसानों की सुविधा के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में खाद एवं बीज के साथ ही सभी नहरों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता बनाये रखी जाय।
मण्डलायुक्त ने शुक्रवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित शासन द्वारा चिन्हित सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए तीनों जनपद जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को सिंचाई की दिक्कतों से बचाने हेतु नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, नहरों की सफाई तथा समय से खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित विभागों के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करें।
उन्होंने जनपद बलिया के कटहन में नहर सफाई नहीं कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा जिलाधिकारी बलिया को निर्देश दिया कि इसके लिए सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति भेजें। इसी प्रकार एडी बेसिक के अन्य शासकीय कार्य में व्यस्त रहने पर बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के किसी अन्य अधिकारी द्वारा प्रतिभाग नहीं किये जाने पर मण्डलायुक्त ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है।
समीक्षा के दौरान उन्होंने तीनों जिलाधिकारियों से कहा कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराई जा रही बोरिंग में प्रयुक्त होने वाली पाइप की गुणवत्ता, गहराई एवं अन्य कार्यों को चेक कराये तथा कार्य मानक के विपरीत मिलने पर कठोर कार्यवाही करें।
मण्डलायुक्त श्री चौहान ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि खाद्यान्न वितरण की कुल रिक्त दुकानों के सापेक्ष नियुक्त एवं समायोजित करने के उपरान्त आज़मगढ़ 12, मऊ में 2 एवं बलिया में 13 दुकानें अभी रिक्त हैं।
उन्होंने रिक्त दुकानों के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित डीएसओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि किसी स्तर से खाद्यान्न की दुकानों के सम्बन्ध में शिकायतों प्राप्त होने पर कतिपय उपभोक्ताओं के बयान पर दुकानदारों पर कार्रवाई किया जाय ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आज़मगढ़ विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार, जिलाधिकारी बलिया रवीन्द्र कुमार, अपर आयुक्त केके अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी आज़मगढ़ श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, संयुक्त विकास आयुक्त एमएन पाण्डेय, मुख्य अभियन्ता, विद्युत आशुतोष श्रीवास्तव, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, उप निदेशक, समाज कल्याण आरके चौरसिया, उप निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण मीनू सिंह, संयुक्त आयुक्त, सहकारिता हृदय राम सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे
Aug 18 2023, 18:25