*वृद्ध आश्रम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिला जज, गंदगी देखकर बिफरे*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर। वृद्धाश्रम का अपर जिला संतकबीर नगर औचक निरीक्षण करने पहुंचे ।

अपर जिला जज ने बारीकी से पूरे प्रांगण का निरीक्षण किया । वृद्ध आश्रम में रहने वाले लोगों से उन्होंने मुलाकात किया। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

मीनू के अनुसार खाना मिलता है कि नहीं मिलता है यह भी उन्होंने जानकारी प्राप्त किया । अपर जिला जज ने रसोई घर का भी निरीक्षण किया। रसोई घर के सामने गिर रहे गन्दे पानी पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही ।

शौचालय पूर्ण न होने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। अपर जिला मौजूद वृद्ध जनों से मिलकर एक एक कर उनकी समस्या को जाना तथा मौके पर मौजूद काउंसलर मीना पांडे को त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण करने का आदेश नया । अगले हफ्ते फिर से विजिट करने की बात कही।

वही काउंसलर पांडे ने कहा कि अतिशीघ्र सभी कमियां समाप्त कर ली जाएगी।

*वृद्ध आश्रम में लगाया गया सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर । जनपद में स्थित वृद्ध आश्रम में बृहस्पतिवार को सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में वृद्ध आश्रम में मौजूद लोगों का निशुल्क जांच किया गया एवं बीमारी के अनुसार निशुल्क दवाइयां वितरित की गई है।

जानकारी के लिए बता दे कि सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट एक स्वयं सेवी संस्था है सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अपने सामाजिक किरदार के कारण अलग-अलग मंच पर सैकड़ो बार पुरस्कारों से नवाजे गए अलशिफा क्लीनिक के संरक्षक डॉक्टर अखलाक अहमद ने सहयोगियों के साथ शिविर लगाया था।

कैंप में वृद्ध आश्रम में मौजूद महिला पुरुष की मौके पर जांच की गई जिसके बाद रोग के अनुसार दवाइयां वितरित की गई ।

कई वर्षों से उनके द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है। 15 अगस्त से पहले बाल आश्रम और वृद्ध आश्रम में पहुंचकर फल और मिठाई वितरित कर आजादी का जश्न मनाया थे । उसी कड़ी में उनके द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था।

डाक्टर अखलाक अहमद ने कहा उनके द्वारा ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने अपने सहयोगी डा राजनाथ,भजूराम ,डा गिरिजेश, बबलू का भी धन्यवाद किया। इन लोगों ने इस कैंप में शानदार सहयोग प्रदान किया है।

वृद्ध आश्रम में मौजूद लोगों द्वारा आख की समस्या बताए जाने पर डॉक्टर अखलाक अहमद का भविष्य में आंख के लिए भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।

*शराब दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद*

रमेश दुबे

संतकबीरनगर । जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के अशरफ पुर बाजार में स्थित देसी शराब की दुकान में अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

दुकान मालिक को दूसरे दिन जब मुनीम दुकान खोलने पहुंचा तो जानकारी हुई। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी ।

सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच बड़ा ताल में जुटी हुई थी। मुनीम शिवचंद यादव के मुताबिक तीन पेटी शराब और लगभग 15000 पर नगद चोरी हुआ है।

वही चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । हालांकि चालाक चोर मास्क लगाए रखा था लेकिन उसकी सारी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

*स्वतंत्रता दिवस को सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने राष्ट्रीय पर्व के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया*

खलीलाबाद / संतकबीरनगर। हिमालया अल्ट्रासाउंड इको सेंटर, जिला अस्पताल के सामने खलीलाबाद संत कबीर नगर पर संस्था के मालिक डॉक्टर अभिषेक पाण्डेय ने झंडा रोहण किया ।

साथ में सूर्यमणि पाण्डेय पूर्व महामंत्री छात्र संघ, दिलीप उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, Drx इंद्रेश यादव, डॉ ऋषि देव,संतोष,दिलीप, जाबेद, अर्जुन, ज्योति यादव.तथा दर्जन भर डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद थे ,संस्था के मालिक डॉक्टर अभिषेक पांडे ने सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया।

श्री पांडे ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि सबसे बड़ा सेवा मानव सेवा होता है मेरी संस्था अल्ट्रासाउंड और इको के माध्यम से मानव सेवा का कार्य कर रही है ।

*हर घर तिरंगा के रूप में जनपद वासियों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस*

खलीलाबाद / संतकबीरनगर। बाल विकास परियोजना की तरफ से झांकी निकाली गई जिसका नेतृत्व कार्यवाहक बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सरोज त्रिपाठी ने किया । विभिन्न केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया, इस अवसर पर सुपरवाइजर नीना श्रीवास्तव, सरोज सिंह, मौजूद थी।

खलीलाबाद के अंतर्गत चुरेब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया इस अवसर पर डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव, डॉक्टर नीलमा कनौजिया, फार्मासिस्ट लाल बहादुर यादव ,स्टाफ नर्स कल्पना वर्मा, शरीफ, त्रिभुवन जयसवाल, सारिका,आदि मौजूद रहे।

खलीलाबाद - किलकारी हॉस्पिटल टीचर कॉलोनी डॉ रजनीश चौधरी ने झंडा फहराया सभी जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया।

*तिरंगा हिंदुस्तान की आन- बान- शान और प्राण है :भाजपा नेता अरूणेश द्विवेदी*

संतकबीरनगर । हर घर तिरंगा अभियान के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ संत कबीर नगर अरुणेश द्विवेदी ने कई घरों पर तिरंगा झंडा फहराया।

अरूणेश द्विवेदी ने कहा कि इस तिरंगे की आन बान शान की रक्षा के लिए हजारों लोग कुर्बान हो गए ।

आज जरूरत है इस तिरंगे की आन बान शान के लिए अपना सब कुछ समर्पण करने का । भाजपा नेता ने हर घर तिरंगा अभियान में अमृत महोत्सव के अवसर पर अन्य लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा करने की अपील भी किया।

इस मौके पर विजय नारायण पाठक, धर्म जागरण प्रमुख दिनेश द्विवेदी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

*हर-घर तिरंगा से राष्ट्रीय पर्व की शान और शौकत और बढ़ जाती है :राकेश पाठक वरिष्ठ भाजपा नेता*

संत कबीर नगर ।जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता, हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश पाठक ने कहा है हर घर तिरंगा से राष्ट्रीय पर्व की शान और शौकत और बढ़ जाती है।

  

  राकेश पाठक ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव पर जिस हर्ष और उल्लास के साथ लोग घरों पर तिरंगा फहराते हैं उससे देश के प्रति दीवानगी स्पष्ट दिखाई देती है। राकेश पाठक ने कहा 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस है और यह दिन हभ देशवासियों के लिए बहुत खास होता है।

 जब पूरा देश एक साथ इस दिन तिरंगा फहराता है तो एक गरिमामई उत्साह का संवर्धन होता है । राकेश पाठक ने कहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और देश की आन बान शान के सम्मान में अपना समर्पण भाव दिखाएं।

*डीएम की अध्यक्षता में लम्बित शिकायती संदर्भो से सम्बंधित विशेष समाधान दिवस/जनता दर्शन का हुआ आयोजन*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। हर माह के दूसरें एवं चौथे शुक्रवार को शिकायती संदर्भो के निस्तारण हेतु आयोजित किया जाता है विशेष जनता दर्शन।

जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त लम्बित शिकायती संदर्भो के निस्तारण के संबंध में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एवं अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे। आज विशेष समाधान दिवस बैठक में कुल 24 शिकायती संदर्भो से सम्बंधित पक्षकार भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने तहसीलवार एक-एक प्रकरणों की सुनवाई करते हुए प्रकरण से सम्बंधित सक्षम अधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारियो/लेखपाल से उपस्थित शिकायतकर्ता के समक्ष जानकारी एवं निस्तारण की दिशा में कृत कार्यवाही, निस्तारण में विलम्ब का कारण आदि के बारे में जानकारी/पूछताछ करते हुए नियमानुसार निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।

विभिन्न मामलों में जिलाधिकारी ने प्रकरण से सम्बंधित शिकायतकर्ता की सुनवाई के उपरान्त सम्बंधित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/लेखपाल की उपस्थित में नियमानुसार निस्तारण के परिणाम का फीड बैक एवं संतुष्टि भी शिकायतकर्ताओं से पूछा।

शिकायती संदर्भो से सम्बंधित आज आयोजित निस्तारण बैठक में पेंशन, आवास, जमीन की पैमाइश, जमीन को हड़पने, प्रबर्तन दल द्वारा जांच, विकास कार्यो की अनियमितता की जांच, सूची में फर्जी तरीके से नाम अंकित करने कें संबंध में, चकबन्दी सीओ द्वारा सुनवाई न किये जाने के संबंध में, गड्ढा की जमीन पर अवैध कब्जा, मकान पर कब्जा करने, चकमार्ग पर अवैध कब्जा, अन्त्योदय राशन कार्ड, आदि से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई सम्बंधित विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थित में करते हुए जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया।

कुछ प्रकरणों में जिलाधिकारी ने सम्बंधित राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों को कागजात एवं नक्शे के साथ बुलाकर प्रकरण की प्रकृति को समझते हुए दोनो पक्षों के बीच आपसी सुलह समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण कराया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, प्रा0 तहसीलदार सदर विजय कुमार गुप्ता, प्रा0 तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर कुमार, नायब तहसीलदार सेमरियांवा प्रियंका तिवारी, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, ईडीएम राकेश कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी एवं फरियादी आदि उपस्थित रहे।

*प्रचार वाहन को जिला जज ने दिखाई हरी झंडी*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर ।राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन जनपद के तीनों तहसीलों से होते हुए समस्त सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार-प्रसार करेगी।

प्रचार वाहन के साथ आम जनमानस में पंपलेट वितरित करने हेतु दो परविधिक स्वयं सेवक की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिला जज ने बताया की दिनांक 09 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिसमे बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल संबंधित प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, आर्बिट्रेशन वाद, चालानी एवं अन्य शमनीय प्रकृत के फौजदारी मामलों का निस्तारण कराया जा सकता है।

जनपद के समस्त सम्मानित जनमानस से अपील है की दिनांक 09 सितम्बर 2023 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराते हुए सफल बनावे। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय संत कबीर नगर में संपर्क कर सकते हैं।

उक्त अवसर पर प्रधान न्यायाधीश राम नगीना यादव, नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार, जिला प्राधिकरण के सचिव विकास गोस्वामी समेत समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं तमाम पैरा लीगल वैलंटियर उपस्थित रहें।

*फाइलेरिया उन्मूलन के लिए वितरित की गई दवाइयां*

रमेश दुबे

संतकबीरनगर।संत कबीर नगर जनपद के हैसर बाजार पर फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवाइयां वितरित की गई।इससे पहले भाजपा नेता व हैसर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

इस मौके पर भाजपा नेता ने खुद फाइलेरिया निरोधक दवा खाई तो वही कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी अन्य क्षेत्रीय लोगों को भी दवाइयां खिलाई गई। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री प्रदीप अग्रहरि, सभासद नवीन पांडे, संतोष पाल उर्फ नन्हे पाल, अजय यादव, डॉ रमेश सोनकर ,डॉक्टर सिंह ,डॉक्टर जितेंद्र चौधरी ,चंद्रोदय राजेश चौधरी साहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।