अहमदाबाद मंडल के महेसाना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19269/19270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का होगा ठहराव

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुजफ्फरपुर और अहमदाबाद के मध्य चलने सप्ताह में दो दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 19269/19270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के महेसाना स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

मुजफ्फरपुर से दिनांक 13.08.2023 से खुलकर पोरबंदर जाने वाली गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 03.45 बजे महेसाना स्टेशन पहुंचकर वहां से 03.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी तरह दिनांक 17.08.2023 से गाड़ी सं 19269 पोरबंदर-मजुफ्फरपुर एक्सप्रेस 04.38 बजे महेसाना स्टेशन पहुंचकर वहां से 04.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर और प्रमुख स्टेशनों पर लगी देश विभाजन की विभीषिका को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी


हाजीपुर : भारत विभाजन की विभीषिका की याद में पूर्व मध्य रेल द्वारा आज दिनांक 14.08.2023 को मुख्यालय, हाजीपुर सहित सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मुख्यालय एवं महत्वपूर्ण स्टेशनों पर देश विभाजन की विभीषिका को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी।

मुख्यालय, हाजीपुर में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की उपस्थिति में स्वतंत्रता सेनानी श्री नन्ददेव प्रसाद ने ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘‘ के अवसर पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान राष्ट्रगान भी हुआ। पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती शर्मा ने भी मुख्यालय, हाजीपुर में ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘‘ के अवसर पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ उच्चाधिकारी, कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट्स व गाइड्स, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। प्रदर्शनी में विभाजन की विभीषिका का देश झेलने वाले लोगों के चित्र, तत्कालीन समाचार पत्रों का कतरन आदि प्रदर्शित किए गए हैं।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों, उनके परिजनों सहित सभी से प्रदर्शनी में शामिल होने तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। एक कार्य योजना के तहत् ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ तथा ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ के सफल कार्यान्वयन में भी पूर्व मध्य रेल अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है।

पूर्व मध्य रेल के 47 स्टेशनों सहित अन्य कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शनी लगायी गयी है । स्टेशनों पर लगायी गयी फोटो प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं और विभाजन की विभीषिका को गहराई से महसूस कर रहे हैं।

फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है कि भारत का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नही था जिसका दर्द आज भी देश को झेलना पड़ रहा है। भारत के लोगों ने लाखों कुर्बानियां देकर ब्रिटिश हुकूमत से आजादी प्राप्त की थी, लेकिन भारत की आजादी के साथ देश का भी विभाजन हुआ।

भारत विभाजन की विभीषिका में नफरत और हिंसा की वजह से लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा और बहुतों को जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान के दर्द को चित्रों के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

पुलिस ने चार वाहन चोर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, इस हाईटेक तरीके से चोरी की घटना को देते थे अंजाम

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार वाहन चोर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार किया है। ये चोर वाहन चोरी की घटना को हाईटेक तरीके से अंजाम देते थे। 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान स्कॉर्पियो चोरी कर रहे चार चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने इन चोरों के पास से दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक टैब, एक ऑल्टो कार,चार मोबाइल, बरामद किया है। ये चोर गाड़ी चोरी के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमार करते थे। 

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक लॉक खोलने के लिए टैब का इस्तेमाल करते थे। गाड़ी चोरी कर नेपाल के मार्केट में सप्लाई करते थे।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के ऊपर सदर थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी करने के कई मामले दर्ज है। ये सभी वाहन चोरी के मामले में जेल भी जा चुके हैं।

इनलोगों से पूछताछ के आधार पर जांच कर जिले में और भी कई गाड़ियां चोरी हुई है उसको बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सावन की छठी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अरघा के माध्यम से हुआ बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के बाबा धाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में छठी और पुरुषोत्तमास की आखरी सोमवारी के कारण जलाभिषेक के लिए कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा। कांवरिया पहलेजा घाट से जलबोझी करके आए। बाबा गरीबनाथ मंदिर में पंक्तिबद्ध कांवरिया भोले बाबा के नाम का जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे।

श्रद्धालुओं ने बाबा का जयघोष करते हुए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। बाबा से सुख - समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। बेलपत्र, गंगाजल, फल-फूल , भांग धतूरा आदि का शिवलिंग पर अरघा के माध्यम से अर्पण किया। पूरा क्षेत्र और मंदिर परिसर हर - हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो गया।

मंदिर के महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि ने बताया कि इसबार लोगो का आस्था परवान पर है।सभी सोमबारी पर श्रद्धालुओ की अपार भीड़ उमड़ रही है। जिसमें इतनी बड़ी संख्या में कांवरिया आए हैं। श्रद्धालुओं और कांवरियों में भ्रांतियां खत्म हो रहा है। इतनी बड़ी संख्या में अधिकमास में भी जलाप्रण हो रहा है। ये हम सनातनियों और हिंदू धर्म के लिए बड़ी उपलब्धि है।

 

अधिकमास पड़ने के कारण इस बार सावन 59 दिनों का है। ऐसा संयोग 19 वर्षों के बाद आया है। दो महीने में आठ सोमवार पड़ेंगे। सावन 31 अगस्त तक रहेगा। पहला सोमवार 10 जुलाई को और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को होगा।

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसे लेकर सेवा दल और जिला प्रशासन जगह जगह मुस्तैद हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल ने किया पतरातू स्टेशन एवं पतरातू वैगन मरम्मत सिक लाइन एवं यार्ड का निरीक्षण


हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा द्वारा आज 12.08.2023 को धनबाद मंडल के पतरातू स्टेशन एवं पतरातू वैगन मरम्मत सिक लाइन तथा यार्ड का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्यालय तथा धनबाद मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । 

आज सबसे पहले महाप्रबंधक महोदय पतरातू स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन बिल्डिंग तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । इसके साथ ही उन्होंने पतरातू स्टेशन के डाउन यार्ड केबिन तथा आरआरआई बिल्डिंग का निरीक्षण किया एवं उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। 

इसके उपरांत उन्होंने पतरातू वैगन मरम्मत सिक लाइन एवं यार्ड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां निर्मित बीएमबीएस ब्रेक सिस्टम के मॉडल की कार्य प्रणाली को देखा । वैगन में गर्म धुरी की समस्या के प्रमुख कारण एवं समस्या से निजात के लिए अनुरक्षण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की । साथ ही उन्होंने वैगन रीहैबिलेशन के नए कार्य के बारे में जानकारी लिया । इस दौरान पतरातू डिपो की कार्यक्षमता को बढ़ाने हेतु महाप्रबंधक महोदय के दिशा निर्देश में प्रस्तावित भविष्य की परियोजनाओं जैसे स्मार्ट यार्ड एवं वैगनों के आरओएच मरम्मत के कार्य हेतु सिक लाइन के विस्तार की विशेष तौर पर चर्चा की गयी । 

निरीक्षण के उपरांत सिक लाइन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी में रेलगाड़ियों में ब्रेक बॉन्डिंग के कारणों एवं बचाव के विभिन्न उपायों, लॉंग हॉल के फार्मेशन एवं परिचालन में संरक्षा उपायों पर चर्चा की गयी । संगोष्ठी के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने संरक्षा के मानकों के साथ गुणवत्ताूपर्ण अनुरक्षण के तरीके प्रयोग में लाए जाने पर जोर दिया ।

मुजफ्फरपुर: गायघाट में अज्ञात वाहन ने साइकल सवाल को रौंदा, शव की पहचान में जुटी पुलिस


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर -दरभंगा NH 57 पर एक व्यक्ति का डेड बॉडी बरामद होने से आसपास के लोगो की मौके पर भीड़ उमर पड़ी. दरअसल मामला गायघाट थाना क्षेत्र के थलवारा मोड़ के समीप की बताई गई.

 बताया गया की NH पर साइकल सवार एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन कुचल कर भाग निकला. इस तरह से अज्ञात वाहन ने रौंदा की शव की अबतक पहचान नही हो पाई है, वही पुलिस ने घटनास्थल से एक साइकल भी बरामद किया जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त है.

वही उक्त शव को देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ उमर पड़ी. लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकल सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. जिसके बाद अज्ञात वाहन मौके से भाग निकला. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची गायघाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुटी.

इधर मामले में गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया की एनएच पर किसी अज्ञात वाहन ने साइकल सवार एक व्यक्ति को कुचल कर भाग निकला, लेकिन शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है, पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एकेएमसीएच भेजा गया और आगे की कारवाई में जुटी हुई है.

माता वैष्णो देवी के दर्शन पूजन के लिए माता के भक्तों का जत्था हुआ रवाना


 मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा प्रखंड के हत्था पंचायत से जम्मू-कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन पूजन के लिए माता के भक्तों का जत्था शुक्रवार की अहले सुबह रवाना हुआ। 

करीब 30 माता भक्तों के जत्थे को हत्था मुखिया रिंकू कुमारी के प्रतिनिधि संजीत गुप्ता के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा इस मौके पर झंडी दिखा कर रवाना किया गया। 

मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि हत्था,बदिया, कनौजर,जांता सहित हत्था पंचायत एवं विभिन्न पड़ोसी हिस्सों से तकरीबन 24 माता भक्तों का  जत्था माता वैष्णो देवी के दर्शन पूजन के लिए आज विभिन्न निजी गाड़ियों से रवाना हुए। 

इस मौके पर उन्हें अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित कर रवाना किया गया।

रिपोर्ट: संतोष तिवारी

नव उत्क्रमित विद्यालय भटोना में करोड़ों की लागत से बने विद्यालय में घोर लापरवाही,नाइट गार्ड की व्यवस्था सरकार के तरफ से किया गया,लेकिन मौके पर कोई भी गार्ड उपलब्ध नहीं 


 बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मडवन प्रखंड के भटैना अंतर्गत नव उत्क्रमित विद्यालय भटोना में करोड़ों की लागत से बने विद्यालय में घोर लापरवाही हो रही है , बताते चलें इस विद्यालय में नाइट गार्ड की व्यवस्था सरकार के तरफ से किया गया , लेकिन मौके पर कोई भी गार्ड उपलब्ध नहीं रहता है , रात में सरकार की संपत्ति का कोई रखवाला नहीं ,  

क्या इस भ्रष्टाचार में कौन कौन शामिल , कितने मास्टर और हेडमास्टर सम्मिलित है बताया जा रहा है की गार्ड कभी भी रात को अपना ड्यूटी नहीं करता है और अपना अटेंडेंस रोज बनाकर सरकार से वेतन उठाता है 

आखिर इसका जिम्मेदार कौन ? स्थानीय पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों को जब इस कारगुजारी की हवा लगी तो मीडिया को बुलाकर पूरे इस खेल का खुलासा कर दिया , 

स्थानीय जिला परिषद कुंदन सिंह और स्थानीय मुखिया, स्थानीय उप मुखिया, सभी ने एक एक कर इस भटौना विद्यालय का पोल खोल दिया अब क्या ऐसे घोर लापरवाही बरतने वालों पर शिक्षा विभाग के सुर्खियों में रहने वाले KK पाठक की क्या कारवाई होती है देखना दिलचस्प होगा

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा कोडरमा स्टेशन के नव निर्माणाधीन कार्यालयों का निरीक्षण


पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा द्वारा आज दिनांक 11.08.23 को धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन के नवनिर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया ।

इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने प्रथम तल के बुकिंग कार्यालय (यूटीएस, पीआरएस, पूछताछ काउंटर), फूट ओवर ब्रिज, एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, द्वितीय तल के वीआईपी लाउन्ज, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय एवं रिटायरिंग रूम तथा चौथी तल पर कैफेटेरिया के लिए खुले क्षेत्र के निर्माण कार्यों का जायजा लिया ।  

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय के साथ धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे । 

निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक महोदय धनबाद पहुंचे । धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उनकी अध्यक्षता में धनबाद मंडल के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।

इस समीक्षा बैठक में गतिशीलता, बुनियादी ढांचे, मल्टी ट्रैकिंग, एसएचडी सिग्नल, कार्यों में सुधार, नई साइडिंग और संवर्द्धन को बढ़ाने जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गयी। 

मुजफ्फरपुर शहर का हाल बेहाल, जान-जोखिम में डालकर सड़क पर चलने को मजबूर है लोग

मुजफ्फरपुर : जिला प्रशासन मौत होने का इंतजार करती है यह हम नही बोल रहे बल्कि यह तस्वीरें बोल रही है। यह स्मार्ट सिटी का ऐसा चौराहा इम्लीचट्टी का है। जहाँ बड़े बड़े गढ़े होने के कारण आगे बढ़ना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन लग रहा है। 

आलम यह है कि हर दो चार मिनट पर ऑटो थ्रीव्हीलर फंसकर पलट जा रहे है। लोग घायल हो रहे है। सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाला मार्ग जाम का झाम बन जा रहा है। दो दो घंटे तक इस जाम से निकलने में लोगों को समय लग जा रहा है। 

सबसे बड़ी बात यह है कि इस मार्ग से लगभग सभी वरीय अधिकारियों , बाबुओं साहबों से लेकर आम लोगों तक का आना जाना इसी तरह लगभग तीन दिनों से लगातार जारी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी