*हाउस होल्ड सर्वे में है कमियां, बच्चों के आधार से लिंक करने के दिए निर्देश*
फर्रुखाबाद- विकासखंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि हाउसहोल्ड सर्वे में अभी कमियां हैं उनको दूर करने के कड़े निर्देश दिए हैं l
विकासखंड क्षेत्र के फूलन श्री महिला महाविद्यालय में शनिवार को क्षेत्र के प्राथमिक उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी ली। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापको से कहा कि डी०बी०टी० आधार प्रमाणीकरण पूर्ण करने की स्थिति नवीन आधार बनवाने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। BEO HT मासिक समीक्षा हुई। दांगों का समर्थ एप पर किरण रजिस्ट्रेशन एवं उपस्थिति भेजे जाने पर चर्चा की गई। यू-डायस पर स्टूडेन्ट डेटा भरने एवं बच्चों में आधार नं० फीड करने के निर्देश गए। विद्यालयों में छात्र उपस्थित बढ़ाने के लिए कहा गया। एनआईएन०पी० के अन्तर्गत निरक्षरी की सबै पर चर्चा की और सर्वे पूर्ण किये जाने एवं शारदा कार्यक्रम के अन्तगत छात्रो का चिन्हीकरण एवं पोर्टल पर अपलोडिंग पर नवीन नामाकन एब आउट आफ स्कूल पर चर्चा की गई।
प्रेरणा पोर्टल एप पर छात्र यूनीफार्म की एवं स्कूल की गतिविधियों की फोटो जैसे प्रार्थना समयान भोजन खेलकूद फोटो अपलोड कराने के निर्देश दिए गए शिक्षको द्वारा तैयार की जाने वाली शिक्षण योजनाओं के कन्या शिक्षक डायरी को भरने और विद्यालय में परिवर्तित कक्षा-कक्षा की स्थिति पर चर्चा हुई। निपुण वय, निपुणतालिका निर्माणसूची मिरिच, किचकट, विज्ञान किट आदि की समीक्षा एवं निपुण लक्ष्य एप के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया l विद्यालय में पारशिला यानाकर्षण शिक्षण संग्रह, समृद्ध माड्यूल तथा आधारशिला की रणनीतियों पर निपुण तालिका अपडेट करने के सम्बन्ध में चर्चा हुई l निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत शिक्षकों द्वारा दीक्षा ऐप पर प्रशिक्षण एवं दीला एप पर कान्टेन्ट प्ले OR- CODE के प्रयोग की स्थिति।
एस०एम०सी० एवं पीटीएम तथा छोटे समूह में कक्षावार अभिभावको की बैठक पर चर्चा की गई l स्थूल रखने से सम्बन्धित छात्र प्रोफाइल एवं आकलन प्रपत्र भरने सप्ताह की कार्य योजना के अनुसार कार्य करने पर चर्चा।कक्षा 04.05 में निर्देशिका को अनुसार एमएलए कोर्स पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया l कदर 02 से 03 शिलाकयान्वयन संदर्शिका के अनुसार 22 सप्ताह की कार्ययोजना तैयार कर ने के निर्देश दिए गए l प्रशिक्षुओं द्वारा निषण आकलन पूर्ण करने पर विचार किया गया l सापट प्रशिक्षुओं द्वारा 19 पैरामीटर (कामकल्प) के कार्यों को जियो टैगिंग करने की बात कही गई।
कृत्याला पात्र छात्राओं की फार्म भराने की स्थिति एब शिक्षा गोपाल आयोजित किये जाने सम्बन्धी को लेकर बात कही गई जियो टीकिग और पुस्तक वितरण सहित अन्य बिन्दु पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी भारतीय शाक्य, बंदना रानी, रुचि वर्मा, मनीष अवस्थी ,एआरपी प्रदीप चतुर्वेदी, श्याम कुमार वर्मा,धनपाल वर्मा, कौशल कुमार दीक्षित एमआरपी नोडल अधिकारी कश्मीर सिंह पाल ,अन्य सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
Aug 14 2023, 16:49