दुमका : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर निकाली गयी तिरंगा यात्रा, 5 मीटर लंबे तिरंगा के साथ युवाओं का दिखा जोश, देखे तस्वीरें..


दुमका : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर निफा संस्थान के द्वारा शनिवार को शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। दुमका के रसिकपुर बड़ा बाँध से करीब पांच मीटर लम्बे राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकाले गए तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी सहित अन्य अतिथियों ने किया। यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए फूलो झानो मुर्मू चौक पर समाप्त हुआ।

इस यात्रा के दौरान वीर जवानों की कुर्बानियों, त्याग, समर्पण, भक्ति, प्रेम, सम्मान तथा देश के प्रति लोगों को अपने कर्तव्य एवं दायित्वों को याद दिलाया गया। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व निफा संस्थान के सचिव एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जतिन कुमार ने किया।

 यात्रा के दौरान युवाओं का उत्साह दिखता बन रहा था। भारत माता, जयहिंद, वन्दे मातरम् के नारों से पूरा शहर गुंजायमान था।

मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार, एस०के०एम०यू० के डीएसडब्ल्यू संजय कुमार सिंह थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संथाल परगना महाविद्यालय के प्राचार्य खिरोधर प्रसाद यादव, मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ० कलाकंद ठाकुर, दर्शनशास्त्र की विभाग अध्यक्ष डॉ० पूजा गुप्ता, जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू, टोंगरा थाना प्रभारी राजेश कुमार, एसटीएससी थाना के अवर निरीक्षक कार्मिला करकट्टा , नगर थाना के अवर निरीक्षक अजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू बक्शी, राधेश्याम वर्मा, संदीप कुमार जय, एन०एस०एस० के स्वयंसेवक अभिषेक रंजन, राजू पुजारा , परिमल गोस्वामी, सुमित भंडारी, सीताराम शाह, अन्य संस्थान सहयोगी शिक्षक में राजेश विनोद ठाकुर, राधेश्याम मंडल एवं सैकड़ों छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : एसपी का स्ट्रेस फ्री लाइफ पर जोर, कहा - तनाव मुक्त होकर करें कार्य, अन्यथा ले ले छुट्टी

दुमका : एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने पुलिस पदाधिकारियों को स्ट्रेस फ्री लाइफ पर जोर दिया है। एसपी श्री खेरवार ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों से तनाव मुक्त होकर काम करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि पदाधिकारी तनाव में रहकर कार्य नहीं करें। अगर कार्य करने की इच्छा ना हो तो तुरंत छुट्टी ले ले। शुक्रवार को एसपी के सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने विभिन्न थानो में लंबित कांडो की समीक्षा की। अपराध समीक्षा के दौरान उन्होने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था भी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। साथ ही चोरी की बढ़ती वारदातों पर नकेल कसने का भी निर्देश दिया।

गौरतलब है कि दुमका के पुलिस लाइन मैदान में होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्यपाल शिरकत करेंगे।

एसपी ने सभी थाना प्रभारी को लंबे समय से लंबित चले आ रहे हैं कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर निर्देशित किए। उन्होने विधि व्यवस्था संबंधित विषयों पर समीक्षा कर सभी पुलिस पदाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिया। वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए गस्ती पार्टियों को लगातार गस्ती करने का उन्होंने निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों से कहा अपना कार्य इमानदारी से एवं जनता को समर्पण भाव से करें।

यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाने का प्रयास करें।

वहीं बैठक में महिला सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के स्कूल एवं कॉलेजों में सेमिनार आयोजित कर पोक्सो एक्ट, साइबर अपराध की रोकथाम से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। मौके पर एसडीपीओ अनमोल सिंह एवं नूर मुस्तफा अंसारी, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : 24 घंटे के अंदर चोरी की गयी हाइवा बरामद, बंगाल में बेचने की थी तैयारी, ड्राइवर सहित 3 गिरफ्तार


दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह स्थित एक पत्थर खदान से बीते बुधवार को चोरी की गयी एक हाइवा ट्रक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी के दौरान इस्तेमाल की गयी एक बाइक भी बरामद किया है।

 पुलिस ने मामले में हाइवा ट्रक के ड्राइवर सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामले में पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए कहा कि अपराधियों द्वारा चोरी की गयी हाइवा ट्रक को पश्चिम बंगाल में बेचने की तैयारी थी। 

हाइवा के मालिक विनोद प्रसाद भगत द्वारा थाना को हाइवा चोरी की दी गयी सूचना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विनोद भगत के संदेह के आधार पर हाइवा के ड्राइवर आलम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसपी ने कहा कि पुलिस की पूछताछ और ड्राइवर की निशानदेही पर मजिद अंसारी और रहीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने हाइवा चोरी में होनी संलिप्तता स्वीकार की। फिर ड्राइवर की निशानदेही पर पुलिस ने रानेश्वर थाना क्षेत्र के बुटबड़िया गाँव के पास स्थित एक जंगल से चोरी की गयी हाइवा ट्रक को बरामद किया। 

कहा कि गिरफ्तार अपराधी बीते मई महीने में भी एक हाइवा चोरी करने के मामले में शामिल थे जिसमे पश्चिम बंगाल के मल्लारपुर थाना क्षेत्र का नयन बनर्जी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

नयन बनर्जी चोरी की वाहनो को खरीदने बेचने का काम करता था। मौके पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, पुनि सह थाना प्रभारी उमेश राम, पुअनि पंकज कुमार, मनोज करमाली, सअनि सोमाय किस्कू सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : विश्व आदिवासी दिवस पर दिखी कला व संस्कृति की अदभुत तस्वीर, आयुक्त ने कहा- पर्यावरण व प्रकृति की रक्षा करने में आदिवासियों का अहम योगदान


दुमका : संथाल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने कहा कि पर्यावरण व प्रकृति की रक्षा करने में आदिवासियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने युवाओं से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सुदूर गांवो तक पहुंचाने की अपील की है। 

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ युवाओं को भी लाभकारी योजनाओं के बारे में सुदूर गाँव के लोगों तक पहुंचाने और योजनाओं के प्रति आदिवासियों को जागरूक करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

प्रमंडलीय आयुक्त श्री डाडेल बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इससे पूर्व कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पारंपरिक परिधान एवं वाद्य यंत्रों के साथ लोटा पानी से किया गया। सभी अतिथियों को पौधा देकर एवं पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त श्री डाडेल ने कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। 

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, विशिष्ट अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा उपस्थित थे।  

प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने कहा कि आदि का अर्थ है प्राचीन। आदिवासी प्राचीन व मूल निवासी है। हमारे जंगलों, पहाड़ों, प्राकृतिक सम्पदाओं की रक्षा आदिवासी समुदाय के लोग प्राचीन काल से ही करते आ रहे है। कहा कि भारत की जनसंख्या का लगभग नौ प्रतिशत जनसंख्या आदिवासियों का है। आदिवासियों की देशज ज्ञान परम्परा काफी समृद्ध है। आदिवासियों के पास थ्री डी - डिजास्टर, डिफेंस और डेवलपमेन्ट का अदभुत ज्ञान है। अण्डमान के जरवा आदिवासी सुनामी जैसी भयानक प्राकृतिक आपदा में इसका उदाहरण प्रस्तुत कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में आदिवासियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। चाहे धरती आबा, बिरसा मुण्डा की शहादत हो या वीर सिदो-कान्हू, फूलो-झानो या तिलका मांझी । आदिवासी दिवस के अवसर पर संकल्प लेना होगा कि हम आने वाले पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बनाये ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रह सकें। सरकार आपके अधिकारों के प्रति दृढ़ संकल्पित है तथा कई लाभकारी योजनाऐं आदिवासियों के हितों के संरक्षण के लिए चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार आदिवासियों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में हमें इसका सुखद प्रभाव देखने को मिलेगा। डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि आज पूरे विश्व में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। आदिवासी समाज का हमारी धरोहर को संरक्षित रखे में बड़ा योगदान रहा है ।

आदिवासी संस्कृति को संजोए रखने, स्वाभिमान को जागृत करने और जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए हमेशा एकत्रित होकर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नशा पान की वजह से कई सारी घटनाएं प्राय: होती रहती है। समाज को नशापान से मुक्त कराने में भी अपनी सहभागिता देना सुनिश्चित करें। समाज के तमाम महिला-पुरूष एवं युवा वर्ग संकल्प लें कि अपनी सामाजिक व्यवस्था को विकास की दिशा में अग्रसर रखने के लिए बच्चों को उच्च शिक्षा अवश्य देगें।

उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम आदिवासी भाई- बहनों के लिए बड़ा ही गर्व का दिन है। आदिवासी संस्कृति को प्रदर्शित करने का दिन है आदिवासी समाज प्रकृति से जुड़ी है जिसको बचाकर रखना हमारा दायित्व है आदिवासी समाज के लोगों के विकास के लिए सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाएं हैं जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक जिला प्रशासन पहुंचने का कार्य कर रही है। 

उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल, बिजली एवं सड़क की समस्या है इस समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला प्रशासन कार्य करने के लिए तत्पर है। 

उन्होंने युवाओं से अपील की की समाज के विकास के लिए शिक्षा अत्यधिक आवश्यक है ,और जो भी लक्ष्य है उसको पूरा करने का प्रयास करें। किसी प्रकार की समस्या हो तो जिला प्रशासन आपके साथ है।

जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि आदिवासी समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अत्यधिक आवश्यक है। तभी हम अपने समाज को आगे ले जा पाएंगे और एक अच्छे नागरिक बन पाएंगे।

इस दौरान संथाली सांस्कृति कार्यक्रम, ट्राइबल फैशन शो, पहाड़िया सांस्कृतिक नृत्य, पहाड़िया समुदाय के प्रतिनिधि द्वारा अपने समाज के बारे में परिचय जैसे कार्यक्रम आयोजित की गए।ट्राइबल फैशन शो के माध्यम से आदिवासी समाज के रहन सहन,परंपरा एवं संस्कृति का विस्तार से चित्रण किया गया ।

अतिथियों द्वारा आदिवासी परंपरा को दर्शाने वाले सभी स्टॉलों का भी निरीक्षण किया गया।

जिसमे भिन्न भिन्न तरह के आदिवासी पारंपरिक खान पान,परिधान,हस्तनिर्मित सामग्री,बांस से निर्मित सामग्री, जादोपटिया चित्रकला, चदर बदोनी जैसी विधाओं का समावेशन देखने को मिला जिससे आदिवासी कला, संस्कृति,परंपरा को एक साथ देखने एवं समझने का अवसर मिला।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : 10 से शुरू होगा एमडीए आईडीए अभियान, 16 लाख लोगों को खिलायी जाएगी दवा, अब तक 4 हजार से अधिक मामले आये सामने


दुमका : दुमका मे फाईलेरिया यानि हाथी पांव के उन्मूलन के लिए गुरुवार से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एमडीए आईडीए 2023 का शुभारंभ किया जाएगा। एमडीए यानि सर्वजन दवा सेवन अभियान की जिला स्तर पर शुरूआत शिव पहाड़ स्थित अटल क्लीनिक और प्रखण्ड स्तर पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से किया जाना है।

जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ० आनन्द मोहन सोरेन ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिले मे फाईलेरिया के अब तक चार हजार 487 मामले सामने आये है। इसके उन्मूलन और रोकथाम को लेकर गुरुवार से शुरू होनेवाले अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम 14 अगस्त को बूथ पर एवं 16 अगस्त से 29 अगस्त तक घर-घर जा कर (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर) फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन करायेगी। 

साथ ही फाईलेरिया बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। फाईलेरिया रोधी दवा पुरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि दुमका जिले में लक्षित जनसंख्या 16 लाख सात हजार 288 लोगों को फाईलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य है। जिले के सभी प्रखण्डों के कुल लगभग 2600 बूथों में 5411 दवा प्रशासकों व 512 पर्यवेक्षकों द्वारा आईवरमेक्टिन, डी०ई०सी० एवं अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जाएगी।

कहा कि अभियान के अनुश्रवण के लिए जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय अनुश्रवण दल का गठन किया गया है। साथ ही उन्होनें बताया कि दवा खाने के पश्चात कुछ व्यक्तियों को मामूली प्रतिकुल प्रभाव जैसे हल्के बुखार, सर दर्द, उल्टी या बदन पर हल्के चकते हो सकते है। इस स्थिति से निपटने के लिए जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर रैपिड रेस्पांस टीम का गठन भी किया गया है। 

मौके पर वीबीडी सलाहकार अंजू चौड़े, पीसीआई प्रतिनिधि रोहित कुमार एवं अनंत पांडेय, डीपीओ कुंदन कुमार एवं एम पी डब्ल्यू प्रदीप ठाकुर उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका: बारिश से कच्चा मकान हुआ ध्वस्त,मसलिया प्रखंड के खुटोजोरी के धावाडंगाल गांव की घटना


 दुमका: रुक- रुक कर बारिश होने के कारण कुछ किसान राहत की सांस ले रहे हैं तो कुछ के लिए यह बारिश परेशानियों का सबब बन गयी है। दुमका जिला के मसलिया प्रखंड क्षेत्र की खुटोजोरी पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले धावाडंगाल गांव में बीती रात एक कच्चा मकान बारिश के कारण ध्वस्त हो गया है।

बताया जा रहा है कि रुक-रुक कर हो रही बारिश से बहारुद्दीन मियां का कच्चा मकान धरासाई हो गया। परिवार के छह सदस्य कच्चा मकान में बगल कमरे में सोये थे। अचानक मकान के गिरने की आवाज से घर वाले जग गए। घर मे रखा सामग्री नष्ट हो गयी है। मिट्टी की दीवार और खपरैल के छावनी वाला इस मकान को गिरने से करीब करीब 30 हजार की क्षति हुई है। उन्होंने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

दुमका : वायरल वीडियो मामले मे बीजेपी के पूर्व विधायक की सफाई तो पिता ने बेटे की मानी गलती, एसपी ने कहा- अब तक किसी ने नहीं की शिकायत


दुमका :- झारखण्ड के दुमका जिले के जरमुंडी विधानसभा से पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ के बीच और पूर्व बीजेपी विधायक देवेंद्र कुंवर की मौजूदगी में एक युवक को थूक चटवाया जा रहा है। 

वीडियो में युवक द्वारा थूक चाटने के बाद पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर उक्त युवक को अपने पैर से मारते भी दिख रहे है और फिर ग्रामीणों को समझा बुझाकर उक्त युवक को वहाँ से भगा देते है। हालांकि Streetbuzz इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा वाक्या पूर्व विधायक के गांव एवं हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट में घटित हुआ। पूरे मामले मे बीजेपी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि उक्त युवक चोरी छिपे महिलाओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाता था।

ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़कर बीते 6 अगस्त को मेरे पास पंचायती के लिए लाया था। उन्होंने कहा कि युवक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि उक्त युवक को थूक चटवाया जाए, माथा मुंडवाया जाए और बाजार घुमाया जाए लेकिन मैंने इसे मानवाधिकार के खिलाफ बताया।

उन्होंने कहा कि मामला ज्यादा तूल नही पकड़े इसलिए युवक के थूक चाटने के बाद मैंने उसे पैर से धक्का मारा और उठाकर उसे अपने घर लेते आया।उन्होंने कहा कि एक छोटा सा वीडियो वायरल कर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर जरमुंडी विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके है। पहली बार वो जेएमएम की टिकट पर 1995 में चुनाव जीते थे फिर 2000 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीते थे लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस उम्मीदवार बादल पत्रलेख से चुनाव हार गए थे।

फिलहाल इस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी या शिकायत संबंधित थाना में दर्ज नही हुआ है। पीड़ित युवक के पिता ने हंसडीहा थाना में एक आवेदन देकर मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगायी है। 

उन्होंने अपने पुत्र की गलती मानी और कहा कि बीजेपी के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुंवर उनके अभिभावक तुल्य है। उन्होंने पंचायत के फैसले के बाद अपने पुत्र को गांव से बाहर भेज दिया है। 

उन्होंने कहा कि गांव का माहौल खराब नही हो इसे लेकर देवेन्द्र कुंवर ने माहौल को शांत करने के लिए मेरे पुत्र को पैर से धक्का दिया और फिर देकर अपने घर ले गए।

इधर मामले में दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। कहा कि वीडियो में कुछ लोग पंचायती कर रहे है, उसके साथ मारपीट किया गया, दुर्व्यवहार किया गया है। हमलोग उसके परिजन और पीड़ित पक्ष का इंतजार कर रहे थे।

अभी तक कोई आवेदन नही आया है। पता चला कि पीड़ित युवक के पिता ने संबंधित थाना से सम्पर्क किये है लेकिन अभी तक कारवाई करने के लिए कोई लिखित आवेदन नही दिया गया है। अगर कोई लिखित आवेदन आता है तो विधि सम्मत कारवाई करेंगे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : मिशन इंद्रधनुष का जिप अध्यक्ष ने किया शुभारंभ, 3910 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य

दुमका : सघन मिशन इंद्रधनुष आईएमआई 5.0 के प्रथम चक्र का शुभारंभ सोमवार को 

दुमका सदर प्रखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरणाकुण्डी से किया गया। अभियान का शुभारंभ 

जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने किया।

 सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के जो छूटे बच्चें तथा गर्भवती माताओं को नियमित टीकाकरण से प्रतिरक्षित किया जाएगा। जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष प्रथम चक्र में शून्य से पांच वर्ष के करीब तीन हजार 910 बच्चों, 485 गर्भवती माताओं को जिला में विभिन्न क्षेत्रों में 846 विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर शत प्रतिशत लाभार्थियों को प्रतिरक्षित की जानी है।

 यह कार्यक्रम प्रत्येक चरण छः कार्यदिवस में (नियमित टीकाकरण के दिन सहित ) किया जाना निर्धारित है।

मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम तीन चरणों में प्रस्तावित है। जिसमें प्रथम चरण सात अगस्त, द्वितीय चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तथा तृतीय चरण नौ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होना है। 

मौके पर सिविल सर्जन डॉ० बच्चा प्रसाद सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ० मो० सरिफुल हक, प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखण्ड डॉ० मो० परवेज आलम, एस०एम०ओ० डब्लू एच० ओ० डॉ० ध्रुव महाजन तथा राज्य से आये हुए स्टेट मोनिट्रिरिंग टीम के सदस्यों के साथ-साथ जिला आर०सी०एच० कार्यालय के अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में अधेड़ गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

दुमका : नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में अधेड़ गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज : जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। मामले में शनिवार को आरोपी दिलीप यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी दिलीप यादव के खिलाफ जामा थाना में कांड संख्या 78/23 के तहत आईपीसी की धारा 354 ए, 504, 506 एवं 8 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।

दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि जामा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता के माता पिता आरोपी के खेत मे काम करते है। आरोपी ने पीड़िता को घर मे अकेले पाकर छेड़खानी करने लगा जिसका पीड़िता ने विरोध भी किया। एसपी ने कहा कि पीड़िता ने इसकी सूचना अपने माता पिता को दी। फिर मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

ब्रेकिंग: गैंगस्टर अमरनाथ सिंह हत्याकांड मामले के आरोपी विशाल सिंह एवं अजित मंडल को दुमका पुलिस ने किया गिरफ्तार


दुमका : जमशेदपुर के गैंगस्टर अमरनाथ सिंह हत्याकांड मामले में आरोपी विशाल सिंह एवं अजित मंडल को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार किया।

मामले में दो अन्य आरोपियों दीपक चौधरी एवं अभिषेक सिंह को जमशेदपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं पुलिस की छापेमारी के डर से एक अन्य आरोपी उत्तम महतो ने जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर किया।