*आजमगढ़: डाक निरीक्षक ने कोतवाली प्रभारी को तिरंगा झंडा देकर की “हर घर तिरंगा अभियान” की शुरुआत*
आजमगढ़- क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत पोस्ट ऑफिस में तिरंगे झंडों की खेप आ चुकी है। करीब दस हजार झंडे लाए गए हैं। पोस्ट ऑफिस के काउंटर के अलावा ऑन लाइन झंडे भी ऑर्डर किए जा सकते हैं। ऑन लाइन करने के बाद पोस्टमैन घर घर तिरंगा पहुंचायेगा।
फूलपुर डिवीजन के डाक निरीक्षक सीपी मौर्य ने शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह को तिरंगा देकर इसकी शुरूवात की। उन्होंने बताया कि ऑन लाइन झंडा मंगाने के लिए डाक विभाग की वेब साइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। घरों के अलावा स्कूल, दुकानें आईटी ऑफिस, होटल, रेस्टोरेंट, सामाजिक संस्थाएं भी ध्वजारोहण कार्यक्रम करती हैं। वह अपने यहां पर तिरंगा झंडा लगाते हैं। डाक विभाग से मिलने वाले तिरंगे झंडे की कीमत 25 रुपये है।
फूलपुर उपडाकघर डाकघर के अलावा अंबारी, सरायमीर, दीदारगंज, पुष्पनगर, माहुल डाकघरों सहित शाखा डाकघरों में भी में झंडे की बिक्री के लिए अलग से काउंटर स्थापित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान से झंडे के खरीदारों की संख्या बढ़ी है।
Aug 12 2023, 20:15