*अभय नंदन इंटर कॉलेज अल्पसंख्यक विद्यालय में पंच प्रण के तहत शिक्षक व बच्चों ने ली शपथ*
![]()
गोरखपुर। अभय नंदन इंटर कॉलेज अल्पसंख्यक विद्यालय विष्णु मंदिर गोरखपुर में अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की श्रृंखला के अनुक्रम में अमृत काल के पंचप्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन प्रार्थना सभा स्थल पर किया गया।
पंचप्रण कार्यक्रम भारतवर्ष के गरिमा पूर्ण स्वतंत्रता के 75 वर्ष से प्रारंभ होकर आगामी स्वर्ण जयंती वर्ष तक अनुक्रम है। अमृत काल का तात्पर्य सुनहरे स्वर्णिम भविष्य के सशक्तिकरण और युवा शक्ति के और भारत के विश्व गुरु बनने के और बढ़ते भारतीय समाज को समर्पित है। विद्यालय प्रबंध समिति के निर्देशन में प्रधानाचार्य हरि नारायण के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी दीप्तिमान द्वारा पच प्रण शपथ का वाचन किया।
विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में सुसज्जित अमृत कलश का मनोहरी सुसज्जित अलंकार किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य हरिनारायण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा उन्नत भारत के निर्माण में अपने विद्या और कौशल को समर्पित करने का आह्वान किया जिससे भारत विश्व गुरु के रूप में ख्याति लब्ध हो।
इस पावन अवसर पर मंत्री समरेंद्र जैन वरिष्ठ सदस्य अमितेंद्र जैन शिक्षक गण सुशील सिंह धनंजय सिंह देवेंद्र भट्ट प्रभारी बालिका संवर्ग बेला सिन्हा उर्मिला यादव कविता सिंह प्रियंका सिंह एवं डॉक्टर सिद्धार्थ ओझा प्रमोद मिश्रा ओंकार नाथ सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाएं स्काउट प्रशिक्षक अरुण कुमार सिंह कार्यालय प्रभारी मनीष उपाध्याय एवं समस्त विद्यालय परिवार तथा ऊर्जावान विद्यार्थियों के समर्पण से ओजस्वी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन दीप्तिमान श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
Aug 10 2023, 18:13