*ड्राइवर के नींद में आने के कारण अंडे से लदी ट्रक पलटी,बाल-बाल बचे ड्राइवर व खलासी*
दिलीप उपाध्याय
संतकबीरनगर /खलीलाबाद ।बेलाल अहमद पुत्र सलीम मुरादाबाद हरियाणा से अंडा लादकर आसाम के लिए चला ट्रक चालक को भोर में सुबह 5 बजे नींद आने लगी। वह संत कबीर नगर जिले में स्थित चुरेब नेशनल हाईवे ब्रिज से कुछ ही दूर पर पहुंचा ही था कि आँखे बंद हुई ट्रक रोड के बगल में गड्ढे में जाकर पलट गई।
गनीमत रहा किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ ट्रक में ड्राइवर को लेकर कुल दो लोग सवार थे एक को सर में,दूसरा जिसका नाम दानिश पिता का नाम बियाजुल है को पैर में चोट आई है।
दोनों ने बताया मौके पर पुलिस आई हाल चाल जान कर चली गई, जख्मी हालत में खुद ड्राइवर जाकर सर पर पट्टी बधवाया ड्राइवर ने कहा ट्रक मालिक को सूचना देकर उनके आने का इंतजार कर रहा है दूसरा कोई भी उन घायलों की सुधि लेने वाला नहीं था









Aug 10 2023, 16:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k