*गोंडवाना गणतंत्र संस्था द्वारा मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की उठी मांग*
![]()
गोरखपुर। विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर मूलवासी गोंडवाना गणतंत्र संस्था द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम पूर्व विधायक केदार सिंह सैथवार के सिविल लाइन स्थित आवास में किया गया। जिसमें मुख्य आतिथि के रूप में पटरी व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार झा एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राकेश कुमार सैथवार विशिष्ट आतिथि के रूप में ई0 राम अवध गोंड,भोला प्रसाद गोंड, जुगेश प्रताप गोंड़,अमरेंद्र गोंड रहे।
कार्यक्रम अध्यक्षता सीताराम गोंड एवं संचालन अभिषेक गोंड एवं दुर्गेश गोंड ने किया।
मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करतें हुए कहा कि आदिवासी दिवस बधाई देते हुए उनके द्वारा देश के योगदान पर जल, जंगल, जमीन पर लगातार मेहनत करतें रहे है,एवं गोंड समाज विगत कई वर्षों से झला जा रहा हैं, अब गोंड समाज संगठित हो करकें और मजबूती के साथ अपने हक की लड़ाई लड़ेगा।
विशिष्ट आतिथि ई0 राम अवध गोंड़ एवं ने कहा कि गोंड़ समाज आज अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने में कड़ी मेहनत कर रहा है,हमारे लोगो के संघर्ष को दबाया जा रहा हैं, अब यह स्वीकार नही होगा विश्व भर में आदिवासियो पर अन्याय खास करकें उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र न देना गोंड समाज के साथ धोखा है।
अध्यक्षता करते हुए सीताराम गोंड ने कहा कि आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई गोंड समाज एक नए संघर्ष की तैयारी में लगा हुआ है हमारे समाज पर अब अन्याय व उत्पीडम स्वीकार नही होगा हम एक होकर संघर्ष करेंगे ||
कार्यक्रम में सम्बोधित करतें हुए छात्रनेता शिव शंकर गोंड ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर हम प्रदेश सरकार से कहना चाहते है कि हर रोज आदिवासी गोंड/धुरिया समाज पर अन्याय बढ़ता जा रहा है,एक तरफ भाजपा सरकार गोंडों के वोट लेने के लिए केवल जाति प्रमाण पर बनानें का आश्वासन देती हैं, परन्तु अधिकारियों से बोल कर प्रमाण पत्र नही बनानें की बात करतें हैं, दूसरी तरफ गोंड समाज की जमीनों पर जबरन कब्ज़ा एवं खेतों को जबरन हड़पा जा रहा हैं एवं आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं, फर्जी मुकदमों में फ़साना एवं बेगुनाह को जेल भेजा जा रहा हैं, शिव शंकर गोंड ने कहा कि अब गोंड समाज चुप नही बैठेगा हमें एक जुट हो करकें अपनें हितों को लेकर संघर्ष करना होगा,यह सरकार गूँगी और बाहरी दोनों हैं, बड़ा आंदोलन करना होगा, हमारे युवा बच्चें शिक्षा पर विशेष ध्यान देतें हुए समाज मे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्रनेता प्रशान्त कुमार, योगेश कुमार गोंड,सुमित गोंड, मोतीलाल गोंड, बेचूँ लाल गोंड, लाल बहादुर गोंड,अंकित गोंड,मुनीब गोंड,बुद्धिराम गोंड, किशोर कुमार,अनिकेत गोंड, राहुल गोंड, राजमन गोंड, जुगनु गोंड, जंय प्रकाश गोंड, दिनेश गोंड, वगेश गोंड, रविकांत गोंड, नरसिंह गोंड,चन्द्र शेखर गोंड, सूरज गोंड, मोहन गोंड,मनीष रजंन,ध्रुव नारायण गोंड, रजनीकांत गोंड,राजन गोंड, जैनेंद्र कुमार गोंड, बेचूँ गोंड, रमा नंद गोंड आदि लोग सैकडों में उपस्थिति रहें |
Aug 09 2023, 19:36