*अमृत माटी कलश स्थापना, पंच प्रण शपथ ग्रहण एवं पंचप्रण सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ*
![]()
गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत संग्रहालय के प्रदर्शनी कक्ष में अमृत माटी कलश की स्थापना, पंचप्रण सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ एवं पंच प्रण शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारम्भ तथा मिट्टी को नमन एवं वीरों को वंदन किया गया। आज ही काकोरी ट्रेन एक्शन डे पर काकोरी के बलिदानियों के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गयी।
उक्त अवसर पर संग्रहालय के कर्मचारी सर्वश्री शिवनाथ, अनिल कुमार, वेद प्रकाश, राम कोमल, रामअशीष, वीरेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद सफी सहित सेवानिवृत्त कर्मी आनन्द कुमार राव, अशोक कुमार उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों एवं प्रबुद्धजनों में सर्वश्री सुभाष चन्द्र चैधरी, भोजपुरी के लोक कलाकार एवं भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 राकेश श्रीवास्तव, त्रिपुरारी मिश्र, हरिहरपुर, आजमगढ़, अमर सिंह श्रीवास्तव, ग्राम बखरैती, औरंगाबाद, मिन्नत गोरखपुरी, तिवारीपुर, अर्पिता सिंह, दक्षिण चैराहा, बांसगाॅंव, पवन कुमार ग्राम कोदवत, संतकबीर नगर, बृज लोक गायक बिहारी दूबे, ग्राम फुलवरिया तुर्कवलिया, लोकगीत बिरहा गायक रामहित यादव, ग्राम साहबगंज, पीपीगंज, लोकगीत बिरहा गायक राम राज मौर्य, ग्राम सभा लोहरपुरवा, कैम्पियरगंज, मनोज कुमार, ग्राम-लिखिया, पोस्ट-तुर्कवलिया अजीत अग्रवााल, सन्तोष यादव, पूर्व सैनिक कल्याण निगम के भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार ओझा, रविन्द्र कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामदरश, रंजीता धर दूबे, रीता देवी एवं प्रसिद्ध मूर्तिकार श्री सुशील गुप्ता, बबिता गुप्ता, मायाबाजार, पंचप्रण सेल्फी प्वाइंट निर्माता एवं कलाकार भास्कर विश्वकर्मा , अनीस राज, ग्राम दरगहिया, नन्दा नगर, शिवम कुमार ग्राम महुई, महराजगंज, कुलवन्त सिंह ग्राम- जानी, रसड़ा, बलिया आदि सहित भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
उक्त अवसर पर संग्रहालय के उप निदेशक डा0 यशवंत सिंह राठौर ने गोरखपुर जनपद के समस्त कलाकारों एवं प्रबुद्धजनों को पंचप्रण का शपथग्रहण कराते हुए ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ कार्यक्रम की देशभ्ािक्तपूर्ण श्रृंखला की शुरूआत की तथा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Aug 09 2023, 19:35