लगातार हो रही बारिश से मुजफ्फरपुर के नदियों के जलस्तर में बढोतरी, बाढ का मंडरा रहा खतरा

मुजफ्फरपुर : लगातार हो रही बारिश से मुजफ्फरपुर के नदियों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, साथ ही नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से अब बूढ़ी गंडक, बागमती सहित कई प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। जिससे कई जिलों में बाढ से हालात बन रहे है। 

वही अगर बात करें मुजफ्फरपुर की तो मुजफ्फरपुर में बागमती नदी उफान पर है जिस वजह से औराई, कटरा और गायघाट में बाढ का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वही लगातार कई दिनों से हो रही बारिश से गायघाट में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि बागमती नदी का पानी निचले स्तर पर धीरे धीरे फैलने लगा है. 

नदी का पानी अब प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों के चौर में प्रवेश कर रहा है, जिस वजह से स्थानीय लोग दहशत में है, इधर प्रशासनिक स्तर से हर जगह मॉनिटरिंग की जा रही है.

आपको बता दें की जिस तरह से बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है उससे गायघाट प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

गायघाट अंचलाधिकारी कुमार राघवेंद्र राघवन कुमार ने बताया की बारिश की वजह से बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जिससे बाढ़ का खतरा नजर आ रहा है। 

हालांकि संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है. अंचल कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है की जो भी बाढ़ प्रभावित पंचायत/गांव है उस पर नजर बनाए रखें, संभावित बाढ़ के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. लोगो को पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी हुआ पानी पानी, मूसलाधार बारिश से कई इलाका हुआ जलमग्न

मुजफ्फरपुर: मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से सड़को व गली मोहल्ले में पानी जमा हो गया।कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया।

कल्याणी,मोतीझील,धर्मशाला चौक,स्टेशन रोड,ब्रह्मपुरा, मदननी लेन समेत कई मोहल्ले जलमग्न हो गए।सड़को से लेकर गलियों तक बारिश का पानी से जल जमाव हो गया।इससे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

तेज मूसलाधार बारिश से बाइक से जाने वाले चालको को काफी परेशानी हुई,अधिक पानी में जाने से कई के बाइक बंद हो गए।

शहर के निचले इलाके सहित मुख्य सड़के जलमग्न हो गए ।

शहर के ब्रह्मपुरा,लक्ष्मी चौक, मिठनपुरा के कुछ मोहल्ले रामबाग, भगवानपुर ,मझौलिया, चंदवारा रोड,पुरानी मोतिहारी, बैरिया गोलंबर ,तिलक मैदान रोड , इस्लामपुर रोड में जल मग्न हो गए ।शहर स्मार्ट सिटी होने के बाद भी नगर निगम की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं किया गया।सड़को पर पानी लग जाने से पैदल चलना मुस्किल हो गया है।

जगह जगह गड्ढे खोदकर छोड़ देने से पानी भर गया है ।लोग जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिलासपुर मंडल के सक्ती स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के कमीशनिंग हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव


हाजीपुर-08.08.2023

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु बिलासपुर मंडल के सक्ती स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग हेतु एनआई कार्य किया जाना है । इस कारण पूर्व मध्य रेल की 02 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार रद्द किया गया है - 

रद्द ट्रेनें - 

 

1. गाड़ी सं. 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस - हैदराबाद से 10 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी । 

2. गाड़ी सं. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस - रक्सौल से 13 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी ।

3. गाड़ी सं. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस - बिलासपुर से 11 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी । 

4. गाड़ी सं. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस - पटना से 13 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी । 

राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष बसंत ने आई फ़्लू महामारी के रोकथाम की मांग को लेकर सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर: आज राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ इकाई मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष संतोष बसंत के नेतृत्व में एक पाँच सदस्यीय शिष्टमण्डल ने सिविल सर्जन से मुलाकात की।

शिष्टमण्डल उनके कार्यालय में पहुंच ज़िला में आई फ़्लू महामारी के रोकथाम के लिए ड्राप और अन्य रक्षा जनित उपायों पर ठोस कदम उठाने की माँग की है. 

शिष्टमण्डल में ज़िलावार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य प्रीती कुमारी, शिवनाथ साह, संतोष कुमार झा, नीरज कुमार सिंह, शामिल थे।

 मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक

जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई, जिसमें कृषि, मत्स्य, पशुपालन, बागवानी, उद्योग, आत्मा, पौधा संरक्षण के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

जिला पदाधिकारी ने सभी किसान भाईयों का ई-केवाईसी. शत-प्रतिशत करने का निदेश दिया। साथ ही आधार सिडिंग सभी किसान भाईयों का सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा की ये दोनों कार्य अविलम्ब और अनिवार्य रूप से करायें ताकि किसान भाईयों को सभी सरकारी लाभ सही समय पर मिल सके। यद्यपि उर्वरक की शिकायत कहीं से नहीं मिल रही है फिर भी लगातार निगरानी और निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। 

सघन बागवानी मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्य समय-समय पर दिया जा रहा है। पौधा संरक्षण विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य हो रहे हैं। जिले में पौधों को कीटों द्वारा बचाने के लिए दवा तथा आवश्यक सलाह पौधा संरक्षण पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर दिया जाता है। 

उन्होंने कहा की जागरूकता शिविर लगाकर किसान भाईयों को जागरूक करें। किसान पाठशाला लगायें। जिला समग्र गव्य परियोजना अन्तर्गत देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत गाय दी जाती है। जिला पदाधिकारी ने कहा की इसका लगातार फाॅलोआॅप करें और उत्तरजीविता देखें। जाँच प्रतिवेदन एक माह में समर्पित करने का निदेश दिया गया। 

इसी प्रकार कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा प्रशिक्षण कार्य तथा पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकारण कार्यक्रम की भी समीक्षा हुई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालम उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी की खुली पोल,हल्की बारिश में शहर हुआ पानी-पानी

मुजफ्फरपुर : शहर में स्मार्ट सिटी की पोल खुल गई। हल्की बारिश में ही शहर पानी पानी हो गया। आलम यह रहा कि बारिश के पानी में सदर अस्पताल डूब गया।

अस्पताल परिसर में घुटना भर पानी जमा होने से अस्पताल आने जाने वाले मरीजों की भारी फजीहत हो रही है। 

वहीं शहर का हृदयस्थली मोतीझील, इस्लामपुर रोड, तिलक मैदान रोड बारिश के पानी में डूब गया है। अमर सिनेमा रोड सहित ज्यादातर इलाके के लोगों को भीषण जल जमाव का सामना करना पड़ रहा है।  

लोग गिर रहे है हाथ पैर तोड़वा रहे है। घायल हो रहे है। लेकिन किसी को कोई परवाह नही है। शहरवासी भगवान भरोसे जीने को मजबूर है। मुजफ्फरपुर सिटी कितना स्मार्ट हुआ 

यह तस्वीर देखकर समझा जा सकता है कि मुजफ्फरपुर को स्मार्ट बनाने के लिए सड़क पर जगह जगह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। अब बारिश में लोग जान जोखिम में डालकर पानी में छप छपा छप करते हुए आ जा रहे है। 

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर पानी भरा हुआ है और लोग पानी को हेलकर आ जा रहे हैं। सबसे भारी फजीहत उन कांवरियों को हो रहा है जो पहलेजाघाट से गंगाजल लेकर जलाभिषेक करने बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचे हैं। 

शहर के निचले इलाके में भी जलजमाव होने से कई घरों में पानी घुस गया है। मुजफ्फरपुर की इस हालात के लिए लोग मेयर और नगर आयुक्त को दोषी ठहरा रहे हैं। 

लोगों का कहना है कि चुनाव के समय चुनावी वादा करके लोग चुनाव जीत जाते हैं जब चुनावी वादा निभाने की बात आती है तो वे सो जाते हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सावन की पांचवी सोमवारी आज, बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मुजफ्फरपुर : आज सावन की पांचवी सोमवारी के मौके पर बिहार का देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।

बीते रात बारह बजे के बाद अरघा से जलाभिषेक शुरु हो गया।बोलबम के नारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।

 पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले कावरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुँचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। पूरा मंदिर परिसर बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा। 

मलमास महीने में इस बार दो श्रावण का महीना है। इस बार 19 साल बाद सावन महीने में मलमास लगा है। इसलिए इस बार के मलमास में सभी सोमवारी को बाबा भोलेनाथ की पूजा करने से लोगों के जीवन सुखमय हो जाता है।

गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि इसबार लोगो का आस्था परवान पर है। सभी सोमवारी पर श्रद्धालुओ की अपार भीड़ उमड़ रही है। सेवा दल और जिला प्रशासन जगह जगह मुस्तैद हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*एडवोकेट संतोष बसंत मनोनित हुए राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ इकाई मुजफ्फरपुर के ज़िलाध्यक्ष*

मुजफ्फरपुर : आज राजद राज्य कार्यालय पटना में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के परामर्श से संतोष बसंत एडवोकेट को राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ इकाई मुजफ्फरपुर का ज़िला अध्यक्ष मनोनीत किया गया. 

प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्य जगदानंद सिंह की उपस्थिति में राजद राज्य कार्यकारिणी की बैठक में राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद ने संतोष बंसंत को मनोनयन पत्र सौंपा. 

इधर राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष संतोष बसंत ने कहा है कि पार्टी ने पुनः जो दायित्व सौंपा है निश्चित तौर पर अपने कर्तब्य एवं दायित्व का निर्वहन करने में अग्रसर होंगे और पार्टी के कार्य कर्मो को जन जन तक प्रचारित प्रसारित करने का कार्य करेंगे. 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुज़फ़्फ़रपुर:-अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तरफ से एक महाबैठक किया गया आयोजन

आज बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तरफ से एक महाबैठक आयोजन कर कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और अपराध की बढ़ती घटनाओं से सभी चिंचित दिखे , इस महा बैठक में वैश्य समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मोर्चा संभालने का संकल्प लिया , 

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष और मोतिहारी ढ़ाका के विधायक पवन जायसवाल ने महाबैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की आर्थिक राजधानी मुज़फ़्फ़रपुर अब आपराधिक राजधानी बन गयी है , इस कार्यक्रम के भाजपा के कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने बिहार सरकार के कानून व्यवस्था के

 खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा की इस दौरान भाजपा के वरीय नेता व सीतामढ़ी प्रभारी और पूर्व उप मेयर विवेक कुमार ने कहा कि सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स वैश्य समाज देता है और सबसे ज्यादा वैश्य समाज पर ही अत्याचार और अपराधियों का शिकार होते है 

अब वैश्य समाज चुप नही बैठने वाला है समाज को सुरक्षित रखने के लिये हर कदम उठाये जाएंगे , 

विवेक कुमार ने कहा कि हाल के दिनों लगभग एक दो वर्षों से कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है शासन प्रशासन के खिलाफ अपने अधिकारों को लेकर लड़ाई लड़नी होगी , 

इस मौके पर तैलिक साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष साहू भूपाल भारती , भोला भाई चाय वाले सहित काफी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थिति दिखाकर एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के इन तीन रेलवे स्टेशनों का किया शिलान्यास, सांसद अजय निषाद ने पीएम का आभार जताते हुए कही यह बात


मुजफ्फरपुर : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया। इस 508 रेलवे स्टेशनों मे बिहार के कई रेलवे स्टेशन शामिल है। जिनमे जिले का मुजफ्फरपुर जंक्शन, रामदयालु स्टेशन और ढोली रेलवे स्टेशन भी शामिल है। जिनका विकास होगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किए जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तीनो स्टेशन पर भव्य तैयारी की गई थी। शिलान्यास के मौके पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर राज्यपाल और स्थानीय बीजेपी सांसद समेत कई भाजपा विधायक और नेता मौजूद रहे।

आयोजन से पहले इस संबंध में मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी पहल पर तीन रेलवे की प्रमुख योजनाएं दी है। जिससे आने वाले दिनों में आम लोगों को बहुत फायदा होगा। मुजफ्फरपुर जंक्शन के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित रामदयालुनगर व ढोली स्टेशनों पर शिलान्यास कार्यक्रम हो रहा है। सांसद निषाद ने इस महत्वपूर्ण योजना देने के लिए मुजफ्फरपुर जिलावासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। सांसद निषाद ने कहा कि योजना समय पर पूरा हो और गुणवत्ता रहे इसके लिए वह नियमित खुद निरीक्षण करेंगे।

  

बिहार-झारखंड का आधुनिकतम जंक्शन बनेगा, एलिवेटेट रोड से सीधे कॉन्कॉर्स पर पहुंच सकेंगे

जंक्शन के प्रवेश द्वार पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात के लिए एलिवेटेड सड़क का प्रावधान किया गया है। मुख्य भवन के अलावा दक्षिणी छोड़ को भी विकसित किया जाएगा। दोनों ओर मल्टी स्टोरी पॉर्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं सीतामढ़ी और चंपारण की ओर जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए तीन हजार 38 वर्ग मीटर एरिया में कंबाईंड टर्मिनल का निर्माण होगा। इससे जंक्शन पर होने वाली भीड़ बंट जाएगी।

रेलवे का अलग- अलग दफ्तरों के लिए बहुमंजलीय भवन बनेगा। जंक्शन पर मॉल व पार्क का भी निर्माण होगा। स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत मुजफ्फरपुर जंक्शन के विकास पर 442 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्टेशन पुनर्विकास के तहत एलिवेटेड ब्रिज व एयर कॉन्कॉर्स मुजफ्फरपुर जंक्शन को अन्य रेलवे स्टेशनों से अलग बनाएगा। सात हजार 60 वर्ग मीटर एरिया में प्रस्तावित एयर कॉन्कॉर्स पर कैफेटेरिया, फुड स्टॉल व एटीएम आदि सुविधाएं मिलेगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी