*सपा कार्यकर्ताओं ने जनपद के समस्त विधानसभाओं में अगस्त क्रांति दिवस को जन पंचायत दिवस के रूप में मनाया*
![]()
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर अगस्त क्रांति दिवस को जन पंचायत दिवस के रुप जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों सहजनवा, पिपराइच, कैंपियरगंज, खजनी, बांसगांव, चिल्लूपार, चौरीचौरा के प्रत्येक सेक्टर में मनाया गया।
चौरीचौरा विधानसभा के ब्रह्पुर ब्लॉक के जंगल रसूलपुर नंबर दो में सेक्टर प्रभारी जय कुमार साहनी की अध्यक्षता में हुई जन पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम मौजूद रहे जिलाध्यक्ष ने भारत में ब्रिटिश शासन की पूर्ण समाप्ति हेतु 9 अगस्त 1942, अंग्रेज़ों भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में "अगस्त क्रान्ति दिवस" पर देश की आज़ादी के लिए पूर्ण समर्पित एवं सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से सभी लोग परेशान है किसान तबाह है और महिलाएं असुरक्षित हैं। यही नहीं छात्रों-नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। समाज में वैमनस्यता फैलाई जा रही है।
वही महानगर के गोरखपुर शहर व गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों की अध्यक्षता में जन पंचायत हुई रायगंज सेक्टर में हुई जन पंचायत की अध्यक्षता सेक्टर प्रभारी पार्षद अशोक यादव ने किया मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव मौजूद रहे।
सभी सेक्टरों में हुई जन पंचायतों में अपने-अपने सेक्टर में निवास करने वाले सभी वरिष्ठ नेतागण राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, जोन पदाधिकारी,सेक्टर एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी गण अपने अपने सेक्टर में मौजूद रहे।
सभी जन पंचायतों में पार्टी नेताओं ने समाजवादी पार्टी सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए माननीय अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहां की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का बाल रोग संस्थान, एम्स के लिए जमीन, कमहरिया घाट पुल, नकहा ओवर ब्रिज, सूरजकुंड ओवर ब्रिज, गोरखपुर से सलेमपुर तक फोरलेन, गोरखपुर से निचलौल तक फोरलेन तथा सर्किट हाउस से एयर फोर्स तक फोरलेन, इंजीनियरिंग कॉलेज से तुर्रा नाले तक नाला निर्माण के लिए तथा विश्वविद्यालय वाणिज्य भवन के लिए बजट देने सहित अनेकों कार्य कराया।
सभी जन पंचायतों में स्थानीय स्तर की जन समस्याओं को लिखित रूप में एकत्र किया गया सभी जन समस्याओं को पार्टी के नेता गण पार्टी कार्यालय जनपद गोरखपुर को लिखित रूप में अवगत कराएंगे।
पार्टी जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, जिला महासचिव रामनाथ यादव, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी, निवर्तमान महानगर महासचिव सिंहासन सिंह यादव सभी लिखित रूप से प्राप्त जन समस्याओं को 30 अगस्त को बेतियाहाता स्थित पार्टी कार्यालय पर समय 10:30 बजे से होने वाली बैठक के उपरांत जनपद गोरखपुर के आला अधिकारियों से मिलकर जन समस्याओं का समाधान कराएंगे तथा लिखित रूप प्राप्त जन समस्याओं के समाधान हेतु पार्टी नेतृत्व को भी अवगत कराएंगे।
Aug 09 2023, 16:52