*आत्महत्या के लिए पत्नी को उकसाने वाले आरोपी को धनघटा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

संतकबीरनगर। जनपद की धनघटा पुलिस ने आत्महत्या के लिए पत्नी को उकसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर समक्ष न्यायालय जेल भेज दिया है।मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 431/2023 धारा 306 भा0द0वि0 के मामले मे वांछित अभियुक्त नाम पता जयसिंह पुत्र स्व0 रामदरश निवासी निहैला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

वादी सत्यप्रकाश पुत्र झीनक निवासी पाकड़घाट थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी कि उसकी बहन की शादी लगभग 10 साल पहले जयसिंह पुत्र स्व0 रामदरश उपरोक्त के साथ हुई थी । जयसिंह उपरोक्त की प्रताड़ना से आहत होकर अवसाद में आकर मेरी बहन द्वारा05.07.2023 को आत्महत्या कर लिया गया है ।

इस संबंध में वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था, महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना धनघटा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

*एसडीएम सीओ सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बांटे गए निशुल्क हेलमेट*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा चौराहे पर सोमवार देर शाम बिना हेलमेट के चल रहे बाइक सवारों को एसडीएम धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव ,सीओ धनघटा बृजेश सिंह ,सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर अखलाक अहमद, प्रभारी निरीक्षक धनघटा इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा की मौजूदगी में निशुल्क हेलमेट वितरित किया गया ।

हेलमेट वितरित करने के साथ ही बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों से हेलमेट लगाकर चलने का वचन भी लिया गया। प्रशासन और सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रूल्स ऑफ दी रोड के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया । हेलमेट से होने वाले फायदों के बारे में भी पुलिसकर्मियों द्वारा आम जनता को बताया गया।

जानकारी के लिए बता दें सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा, स्वरोजगार, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली एक स्वयंसेवी संस्था है। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष की निगरानी में जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सैकड़ों बाइक सवारों को निशुल्क हेलमेट वितरित किया गया।

*आईजीएल बिजनेस हेड एस के शुक्ल और नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह के नेतृत्व में वृहद पौधरोपण हुआ*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर । इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संचालित मिशन तीस करोड़ वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह रही संयुक्त मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जीएम सिंह रहे। अति विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे, बीजेपी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ल तथा थाना प्रभारी सहजनवा ,परशुराम शुक्ल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने किया।

कंपनी द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में तालाब पर वृक्षारोपण के साथ साथ सभी पौधो के संरक्षण हेतु ट्री गार्ड भी लगाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, पूर्व मंत्री जीएम सिंह ने कहा की आईजीएल कंपनी गीडा का नेतृत्व करे क्युकी कंपनी द्वारा सदैव जनहित के कार्यों को वृहद पैमाने पर कराया जाता है इसके साथ ही एस के शुक्ल को जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में विकास में योगदान देने तथा सामाजिक कार्यों को कराने हेतु धन्यवाद दिया। और कहा की आप एक बिजनेस लीडर के साथ साथ इस समाज के प्रेरणा स्त्रोत भी है।

एस के शुक्ल ने अपने संबोधन में नगर पंचायत अध्यक्ष सहजनवा तथा नगर पंचायत घघसरा के प्रति धन्यवाद दिया की आपने कंपनी को यह पुनीत कार्य करने का अवसर दिया इसके साथ ही पूर्व मंत्री जीएम सिंह को सुख दुख में सबका साथी और जनसमुदाय का नेता बताया।इसके साथ ही कहा की सदैव क्षेत्र के सर्वागीण विकास के नेतृत्वकर्ता विधायक सहजनवा सत्र शुरू होने के कारण कार्यकम में शामिल नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने अपनी शुभकामनाए भेजा है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे एवं पूर्व मंत्री , बिजनेस हेड एस के शुक्ल तथा समाजसेवी परशुराम शुक्ल ने सभी सभासदों को उनके क्षेत्र में गीडा तथा जनसमुदाय के सर्वागीण विकास हेतु कार्य करने हेतु सम्मानित किया।

इसके साथ ही क्षेत्र के विकास में सदैव अतुलनीय योगदान देने वाले अधिवक्ता जितेन्द्र गुप्ता , वृक्ष मित्र संजय केयाल, पूर्व सैन्य अधिकारी ओपी मिश्रा,रणविजय सिंह, एम पी शुक्ल,रामनाथ यादव को भी सम्मानित किया गया। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा मंच संचालन किया।इसके उपरांत उपस्थिति सभी गणमान्य व्यक्तियों ने वृक्षारोपण किया और सभी ने एक सुर में आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में हो रहे जनहित के कार्यों को भूरी भूरी प्रशंसा किया। सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया और प्रशासनिक अधिकारी सब्बीर अहमद ने इसे पूर्ण कराया।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया और कहा की क्षेत्र के विकास में सहजनवा के पत्रकार बंधुओ का बहुत बड़ा योगदान है इसके साथ ही बताया की आईजीएल सदैव जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करती है इसके साथ ही बताया की फैक्ट्री के आसपास बसे सभी ग्रामों में बिजनेस हेड एस एक शुक्ल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा और अभी दस अगस्त दियांगजनों हेतु मेडिकल शिविर का आयोजन सीआरसी गोरखपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इस समारोह में इन क्षेत्रों को जनता के दिव्यांगजनों को सुविधा मिलेगी ।

पिपरोली ब्लॉक, सहजनवा ब्लॉक, नगर पंचायत सहजनवा, घघसरा,उनवल के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों तथा नगरीय क्षेत्र के लोगो शामिल होगे। यह कार्यक्रम जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है। बिजनेस हेड एस के शुक्ल सदैव कहते है की समाज के विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होने चाहिए और उनके इसी प्रेरणा से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*महुली पुलिस ने एक साथ एक 11 वारंटियों को किया गिरफ्तार*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना महुली भगवान सिंह के नेतृत्व में थाना महुली पुलिस द्वारा 11 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।

थाना महुली पुलिस द्वारा 11 नफर वारंटी अभियुक्त नाम पता 1- नागेंद्र पुत्र रामसुभग साकिन वार्ड नंबर 01, अंबेडकर नगर, हरिहरपुर, 2-गौरीशंकर पुत्र रामबली साकिन वार्ड नंबर 01, अंबेडकर नगर, हरिहरपुर, 3-शक्तिनाथ पुत्र देवप्रकाश साकिन वार्ड नंबर 11, राजीव नगर, हरिहरपुर, 4-पृथ्वीनाथ पुत्र देवप्रकाश साकिन वार्ड नंबर 11, राजीव नगर, हरिहरपुर, 5- रामवृक्ष पुत्र रामगति साकिन बाघापार, 6-राजेंद्र पुत्र बुझावन साकिन कड़सरा, 7- शंकर पुत्र रामदास बेलदार साकिन कड़सरा,8- रामकुमार उर्फ राजकुमार पुत्र घुरई साकिन कड़सरा, 09- बासदेव पुत्र बद्री बेलदार साकिन कड़सरा, 10- राममिलन पुत्र मंगरू साकिन झिंगुरापार, 11- कुशहर पुत्र बसंत साकिन झिंगुरापार थाना महुली जनपद संत कबीर नगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 विनोद कुमार यादव, उ0नि0 रामचन्द्र सिंह, उ0नि0 परमेश मिश्रा, का0 संजय प्रसाद, का0 मुकेश यादव, का0 अमित यादव, हे0का0 रंजीत कुमार, हे0का0 सर्वजीत यादव ।

उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा, अनुशासन एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर की जमा पूंजी: राकेश चतुर्वेदी एमडी

संत कबीर नगर- जनपद में दक्षिणांचल में स्थित एसआर इंटरनेशनल अकैडमी नाथनगर अपने स्थापना काल से ही निरंतर उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा अनुशासन के लिए जानी जाती है। मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में एकेडमी पर निरंतर छात्र अभिभावक के हित में गोष्ठी का भी आयोजन किया जाता है।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के अलग-अलग रूटों पर छात्र छात्राओं को विद्यालय तक पहुंचाने के लिए समुचित वाहन व्यवस्था भी की गई है। मछात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु शारीरिक ,मानसिक विकास हेतु खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है। अगर पढ़ाई की बात की जाए तो एसआर इंटरनेशनल अकैडमी अपने आप में अद्वितीय नाम बढ़ता चला जा रहा है। कड़े अनुशासन अन्य राज्यों से आए अध्यापकों द्वारा शैक्षणिक कार्य लगातार इस विद्यालय को नए मुकाम पर पहुंचा रहा है। वहीं अगर देखा जाए तो डिप्टी डायरेक्टर मनोज पांडे की निगरानी में लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। बड़े-बड़े कमरे हवादार खिड़कियां, बड़ा प्लेग्राउंड विद्यालय की महत्ता को और बढ़ा देता है।

नामांकन के दौर में विद्यालय में आरक्षित सीटें कुछ ही दिनों में विद्यालय के गुणवत्ता परक शिक्षा को देखते हुए भर जाती हैं । वर्तमान में एसआर इंटरनेशनल अकैडमी के 5 दर्जन से अधिक स्टाफ लगातार समय के अनुसार शिक्षण कार्य में लगे रहते हैं। शैक्षणिक वातावरण की बात की जाए तो एकेडमी के लिए काफी उपयुक्त दिखाई देती है। किसी भी शैक्षणिक संस्थान को शैक्षणिक कार्य व्यवस्था और अनुशासन ही महान बनाता है और यह दोनों एसआर इंटरनेशनल खड़ी पर देखने को मिलता है। शैक्षणिक स्टाफ द्वारा छात्र-छात्राओं को समय परक कंपटीशन संबंधित शिक्षण कार्य से आच्छादित किया जाता है जिससे छात्र छात्राओं को कंपटीशन एग्जाम में भाग लेने में तनिक की भी परेशानी नहीं होती है।

*धनघटा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर-मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मामले मे वांछित अभियुक्त नाम पता रणजीत पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम मन्झरिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादिनी के पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गई थी । जिसके संबंध में वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 02.08.2023 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था, महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना धनघटा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 05.08.2023 को उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

*दो मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्टर में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, घर में फैला मातम*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर- बखिरा-मेंहदावल मार्ग पर ढोढ़या के पास शुक्रवार दिन में 12 बजे दो मोटर साइकिल में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेंहदावल अस्पताल पर पंहुचाया। घायलों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि पल्सर मोटरसाइकिल से मेंहदावल थानाक्षेत्र के ग्राम बरईपुर निवासी मानदेव पुत्र संतराज 24 वर्ष अपने साले धीरज पुत्र धर्मेन्द्र 16 वर्ष निवासी गगनई बाबू मेंहदावल को लेकर बखिरा की तरफ जा रहे थे। जबकि नपं बखिरा के झुंगिया निवासी गणेश 20 बर्ष पुत्र राम भजन अपनी बाइक से मेंहदावल की तरफ जा रहा था। ढोढ़या गांव के सामने 12 बजे दिन में दोनों की बाइक आमने - सामने टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गणेश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बरईपुर निवासी मनदेव 24 बर्ष की मेंडिकल कालेज जाते समय मौत हो गई। मृतक गणेश के पांच भाई एवं एक बहन है। मृतक चौथे नम्बर का था और बंगलौर में पेंटिंग का काम करता था। चार दिन पूर्व घर आया था। घायलों को उपचार के लिए मेंहदावल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्र वाई की जा रही हैं।

*नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, मरीजों के बीच बांटे फल*

रमेश दुबे

संतकबीर नगर- जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा से नगर पंचायत अध्यक्ष चुनी गई रिंकू मणि के प्रतिनिधि नीलमणि ने नगर पंचायत में आने वाले सीएचसी मलौली का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी वार्डो का बारीकी से जायजा लिया। दवा वितरण कक्ष का भी उन्होंने निरीक्षण किया। साथ ही जरूरी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।इस दौरान लोगों द्वारा कुछ सुझाव दिए गए, उसके लिए उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना उन्हें फल भी वितरित किए।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई मरीजों से मधुर व्यवहार करने की स्वास्थ्य कर्मियों से कहा।

*पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहने पाएगा कोई गरीब - राकेश चतुर्वेदी*

संतकबीरनगर। नाथनगर में स्थित एसआर हॉस्पिटल प्रारंभिक दौर में ही अपनी स्थापना के उद्देश्यों पर खरा उतरता नजर आ रहा है। ओपीडी से लेकर जनरल वार्ड और आईसीयू में मरीजों की भीड़ नजर आ रही है। शानदार इंतजाम, अनुभवी डॉक्टर्स और बेहतर संसाधनों के चलते मरीज भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

ऐसे में एसआर हॉस्पिटल जिला मुख्यालय से दक्षिण ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करा कर खुद को एक मजबूत स्वास्थ्य उपक्रम के रूप में स्थापित करता जा रहा है। अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बीपी और शुगर से लेकर जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, हड्डी रोग और नेत्र रोग का 5 लाख रुपए तक की कीमत के फ्री इलाज की भी व्यवस्था है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव की भी व्यवथा है। ओपीडी में मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण करने में मशगूल जाने माने चिकित्सक डा गौरव बर्नवाल ने बताया कि हॉस्पिटल की आधुनिक जांच मशीनों से लैस पैथालॉजी और नई तकनीकी वाले आईसीयू से मरीजों को जल्द स्वस्थ करने में मदद मिल रही है।

डा बर्नवाल ने कहा कि सभी मुख्य बीमारियों के इलाज का बेहतर इंतजाम है। मरीजों को उनके स्वास्थ्य के प्रति संतुष्ट करना ही चिकित्सक का मुख्य उद्देश्य होता है। अस्पताल के संरक्षक/ व्यवथापक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के परिवेश में बेहद पिछड़े इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। श्री चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया किसी भी गरीब व्यक्ति का इलाज पैसे के अभाव में नहीं रुकने दिया जाएगा।

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी समान स्वस्थ सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में कभी भी संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने देंगे। सभी बीमारियों के लिए स्पेसिलिष्ट और अनुभवी चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है।

*दीपदान एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ श्री रूद्र महायज्ञ*

रमेश दुबे

संतकबीरनगर । जनपद के नगर पंचायत क्षेत्र धनघटा दानी नाथ शिव मंदिर पर 24 जुलाई से चल रहा श्री रुद्र महायज्ञ एवं संत महासम्मेलन 1 अगस्त को पूरी व्यवस्था के साथ संपन्न हो गया रूद्र महायज्ञ में पूर्व क्षेत्र के नगरवासी सपरिवार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं बाल शनि महाराज के मुखारविंद से धार्मिक प्रवचन भी जनमानस को सुनने को मिला देखा जाए तो विशेष भूमिका के रूप में पूर्व हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक लगातार इस धार्मिक अनुष्ठान में लगे रहे।

महेंद्र गुप्ता, शिव शंकर विश्वकर्मा, दुर्गेश चौहान, बच्चू लाल मौर्या, संजय मौर्या, सभासद अखिलेश पाठक, दिनेश गुप्ता, महेंद्र मौर्या ,दीपक यादव, नन्हे गौड सहित तमाम लोग यज्ञ को सफल कराने में अपनी महती भूमिका निभाए। समापन अवसर पर महेंद्र जी जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजेंद्र सिंह जी खंड कार्यवाह भीमसेन पाठक, हिंदू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद मोदनवाल, जिला मंत्री रामजीत मोदनवाल की उपस्थिति भी देखी गई ।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने कलश यात्रा में शामिल होकर वैभवता को और बढ़ा दिया था। समापन अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, भाजपा नेता अमर राय, पीयूष पाठक सहित तमाम लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए । पावन अवसर पर जैसे ही भगवान दानी नाथ के मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलन हुआ ऐसे लगा जैसे दीपावली आ गई है। दीप प्रज्वलन के बाद 108 कन्याओं को भोजन कराया गया। जिसके बाद भंडारा प्रारंभ हो गया जो देर रात तक चलता रहा । इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में नगर पंचायत के सभी क्षेत्र वासियों की भूमिका भी सराहनीय रही।