*स्तनपान कराने वाली माताओं में कैंसर की आशंका कम : डॉ. जायसवाल*
![]()
गोरखपुर, 7 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में राष्ट्रीय सेवा योजना की मत्स्येन्द्रनाथ इकाई द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह पर सोमवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. निकिता जायसवाल ने स्तनपान के महत्व पर बोलते हुए कहा कि स्तनपान से शिशुओं को सही पोषण देते हुये उनका स्वास्थ्य बेहतर किया जा सकता है। इससे हमारे आने वाली पीढियों को बीमारियों से बचाया जा सकता है।
स्तनपान कराने से माताओं में स्तन कैंसर के साथ अन्य बीमारियों की आशंका कम हो जाती है। बच्चों को पहले छह माह तक स्तनपान कराना चाहिए जिससे बच्चों को कुपोषण, अस्थमा एवं विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्तनपान से बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
अध्यक्षीय संबोधन में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. मंजूनाथ एनएस ने माता के दुग्ध को अमृत एवं जीवन शक्ति प्रदान करने वाला कहा। व्याख्यान का संचालन एवं संयोजन आचार्य साध्वीनन्दन पाण्डेय व डाॅ जशोबन्त डनसना तथा आभार ज्ञापन डाॅ अनामिका अरजरिया ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सहभागीता रही।
Aug 07 2023, 17:47