*विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत स्टार हॉस्पिटल में स्तनपान गोष्टी का किया गया आयोजन*
![]()
गोरखपुर। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में आज स्टार हॉस्पिटल में स्तनपान गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य स्तनपान से होने वाले लाभों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है । सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ सुरहीता करीम ने स्तनपान से होने वाले लाभों के बारे में चर्चा करते हुए स्टार हॉस्पिटल में स्तनपान को बढ़ावा देने वाली नीतियों के बारे में बताया । सभा को बढ़ाते हुए वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहन सिन्हा ने स्तनपान नीतियों के बारे में विस्तार में चर्चा करते हुए बताया कि MOHFW I WHO I UNICEF के अनुसार जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान शुरू करना चाहिए ।
6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए तथा 6 माह के बाद अनुपूरक आहार देना चाहिए तथा स्तनपान को 2 वर्ष से या उससे ज्यादा तक जारी रखना चाहिए I स्तनपान शिशु को प्राकृतिक सुरक्षा कवच प्रदान करता है तथा दस्त और निमोनिया जैसे संक्रामक रोगों से बहुत बचाता है अर्थात स्तनपान के कारण एक शोध के अनुसार लगभग 100000 बच्चों की मृत्यु हो जाती है दस्त एवं निमोनिया के कारण I इसके अलावा TYPE 2 DAIBETIC, हृदय रोग और कुछ कैंसर रोगों को भी ये कम करता है अर्थात स्तनपान माताओं पर भी दुष्प्रभाव डालता है I स्तन कैंसर मोटापा एवं टाइप 2 डायबिटीज के मामले ऐसे बच्चों में कम होते हैं I इतने सारे लाभों के बावजूद राष्ट्रीय सर्वे के अनुसार 90 परसेंट डिलीवरी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में होती है परंतु केवल 41.8% बच्चे ही प्रथम घंटे में स्तनपान शुरू कर पाते हैं पहले छहमाह में सिर्फ स्तनपान की दर में वृद्धि जरूर हुई है (63.7%) परन्तु अनुपूरक आहार देने की दर उत्साहवर्धक नहीं है (45.9%) ।
उपरोक्त आंकड़े की देखते हुए जरूरत है कि स्तनपान को और प्रभावी ढंग से समाज में स्थापित करना तथा सरकारी नीतियों का प्रभावी अनुपालन करना सबका विशेष जिम्मेदारी है । इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पूर्वी पाण्डेय, वीथिका माथुर ने सबका स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया । इस क्रायक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे डॉ विजाहत करीम, मंजू गुप्ता, आरती श्रीवास्तव, निकिता अस्थाना,रेखा गुप्ता ,स्वप्निल श्रीवास्तव , कलीम, मनोज एवं स्टार हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ।
Aug 07 2023, 17:45