*दो मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्टर में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, घर में फैला मातम*
संत कबीर नगर- बखिरा-मेंहदावल मार्ग पर ढोढ़या के पास शुक्रवार दिन में 12 बजे दो मोटर साइकिल में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेंहदावल अस्पताल पर पंहुचाया। घायलों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि पल्सर मोटरसाइकिल से मेंहदावल थानाक्षेत्र के ग्राम बरईपुर निवासी मानदेव पुत्र संतराज 24 वर्ष अपने साले धीरज पुत्र धर्मेन्द्र 16 वर्ष निवासी गगनई बाबू मेंहदावल को लेकर बखिरा की तरफ जा रहे थे। जबकि नपं बखिरा के झुंगिया निवासी गणेश 20 बर्ष पुत्र राम भजन अपनी बाइक से मेंहदावल की तरफ जा रहा था। ढोढ़या गांव के सामने 12 बजे दिन में दोनों की बाइक आमने - सामने टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गणेश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बरईपुर निवासी मनदेव 24 बर्ष की मेंडिकल कालेज जाते समय मौत हो गई। मृतक गणेश के पांच भाई एवं एक बहन है। मृतक चौथे नम्बर का था और बंगलौर में पेंटिंग का काम करता था। चार दिन पूर्व घर आया था। घायलों को उपचार के लिए मेंहदावल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्र वाई की जा रही हैं।









Aug 05 2023, 19:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k