मां का दूध विकल्प नही बल्कि संकल्प थीम की शत प्रतिशत सफ़लता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

बच्चों के लिए मां का दूध श्रेष्ठ ही नहीं बल्कि जीवन रक्षक:

नवजात शिशुओं के रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए नियमित रूप से स्तनपान कराना जरूरी: शिशु रोग विशेषज्ञ

दूध पिलाने वाली 72% माताओं को बीमारी का खतरा कम: यूनिसेफ

पूर्णिया, 05 अगस्त।

विश्व स्तनपान सप्ताह (01 से 07) की शत प्रतिशत सफ़लता को लेकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर स्थित सभागार में सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में "मां का दूध विकल्प नही बल्कि संकल्प" थीम के तहत  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, जीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष  डॉ प्रेम प्रकाश, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, पिरामल स्वास्थ्य के डीटीएल आलोक पटनायक, आकांक्षी जिला कार्यक्रम अधिकारी संजीव सिंह, यूनिसेफ की ओर से राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक देवाशीष घोष,

सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, पीरामल के सनत गुहा, जियाउद्दीन, नम्रता सिन्हा के अलावा जिले के सभी आरएमएनसीएच और आईसीडीएस के प्रखंड समन्वयक सहित कई अन्य अधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

बच्चों के लिए मां का दूध श्रेष्ठ ही नहीं बल्कि जीवन रक्षक:

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि नवजात शिशु अपनी मां का दूध पीकर सदैव स्वस्थ्य रहता है। बता दें कि मां का दूध जिन बच्चों को बचपन में पर्याप्त मात्रा में पीने के लिए नहीं मिलता  उनको बचपन में शुरू होने वाली मधुमेह की बीमारी अत्यधिक होती है। साथ ही बुद्धि का विकास उन बच्चों में दूध पीने वाले बच्चों की अपेक्षाकृत कम होता है। अगर बच्चा समय से पूर्व जन्मा (प्रीमेच्योर) हो, तो उसे बड़ी आंत का घातक रोग, नेक्रोटाइजिंग एंटोरोकोलाइटिस हो सकता है। इसलिए मां का दूध छह से आठ महीने तक बच्चे के लिए श्रेष्ठ ही नहीं बल्कि जीवन रक्षक भी होता है।

नवजात शिशुओं की रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए नियमित रूप से स्तनपान कराना जरूरी: डॉ प्रेम प्रकाश

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रेम प्रकाश ने कहा कि जन्म के पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजात शिशुओं में मृत्यु की संभावना लगभग 20 प्रतिशत तक कम हो जाती है। इसके साथ ही पहले छह महीने तक केवल स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया एवं निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना 11 से 15 प्रतिशत तक कम हो जाती है। स्तनपान करने वाले शिशुओं का समुचित ढंग से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है एवं वयस्क होने पर उसमें गैर संचारी (एनसीडी) बीमारियों के होने की भी संभावना बहुत कम होती है। इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली माताओं में स्तन एवं ओवरी कैंसर होने का खतरा भी नहीं होता है।

दूध पिलाने वाली 72% माताओं को बीमारी का खतरा कम: यूनिसेफ

यूनिसेफ के जिला पोषण अभियान के जिला समन्वयक देवाशीष घोष ने कहा कि मां का दूध नवजात शिशुओं के लिए अमृत समान होता है। क्योंकि जन्म से लेकर छह माह तक यदि एक नवजात शिशु को मां का दूध पिलाया जाए तो मां को 72 प्रतिशत स्वास्थ से संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होती है। साथ ही 28 प्रतिशत स्तन कैंसर (ब्रेस्ट कैंसर) में कमी और 30 प्रतिशत मधुमेह में भी कमी आती है। जो मां अपने बच्चों को दूध पिलाती हैं तो उसमें से 17 प्रतिशत महिलाओं में हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। साथ ही 10 प्रतिशत अन्य रोगों में भी कमी आती है। वहीं 50 प्रतिशत महिलाओं को थायराइड से बचाव हो सकता है।

पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने विद्युत आपूर्ति की स्थिति के सम्बन्ध में की समीक्षा

पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया में लगातार लचर विद्युत आपूर्ति की स्थिति के सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा शहरी एवं ग्रामीण कार्यपालक अभियंता से समीक्षा किया | 

विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र एवं शहर में बिजली अल्प आपूर्ति से आम लोगों को हो रही कठिनाई से विभाग के अधिकारी को अवगत कराया | विधायक ने कहा रात दिन मिलकर बिजली की आपूर्ति लोगों को 6-8 घंटे मिल रही है जिससे लोग काफी परेशान है |

 लाईन बाजार मेडिकल हब है जहाँ बिजली की आपूर्ति नगण्य रहने से मरीजों को भारी कठिनाई हो रही है | बिजली आपूर्ति के अभाव में पूर्णिया का उद्योग व्यवसाय भी काफी प्रभावित है |

 विधायक ने अधीक्षण अभियंता से पूर्णिया में नियमित एवं लगातार बिजली आपूर्ति शीघ्र बहाल करने का निर्देश दिया | अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता ने दो से चार दिन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में ज्यादा से ज्यादा सुधार करने का विधायक को विश्वास दिलाया है |

पूर्णिया में पति और ससुराल वालों ने मिलकर नवविवाहिता की किरोसीन छिड़कर किया आग के हवाले


पूर्णिया में पति और ससुराल वालों ने मिलकर पहले नवविवाहिता की बेरहमी से पिटाई की इसके बाद किरोसीन छिड़कर उसके आग के हवाले कर दिया।

 नवविवाहिता की पहचान पूर्णिया के बी कोठी थाना क्षेत्र के सहसौल गांव निवासी 47 वर्षीय सुनील कुमार की 19 वर्षीय बेटी गुंजन कुमारी के रूप में हुई है। समूची घटना क्रम को लेकर मधेपुरा जिले के उदयकिशुनगंज में गुंजन के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत की गई है। जिसके बाद से पुलिस को ससुराल वालों की तलाश है। 

घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता गुंजन के पिता सुनील कुमार ने कहा कि पिछले साल 2 मई को बड़े ही धूमधाम से तय तमन्ना के साथ उन्होंने अपनी बेटी गुंजन कुमारी की शादी मधेपुरा जिले के उदयकिशुनगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर (आनंदपुरा) निवासी युगल शर्मा के 21 वर्षीय बेटे सतीश कुमार से हुई थी। शादी के वक्त बतौर दहेज 2 लाख कैश, बाइक समेत सोने चांदी के जेवर लिए गए थे। 

शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा। मगर इसके बाद एक बार फिर से दामाद और बेटी के ससुराल वाले हर छोटी -बड़ी डिमांड करने लगे। डिमांड पूरी ना होने पर उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा जाता। जुलाई के शुरुआत में एक बार फिर दामाद और बेटी के ससुराल पक्ष की ओर से 1 लाख रुपए और मवेशी की डिमांड शुरू हो गई। जिसे देने से उन्होंने साफ मना कर दिया। 

इसके बाद बीते 26 जुलाई को दामाद सतीश कुमार, ससुर युगल शर्मा और सास उमा देवी ने उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा। जब इतने से उनका मन नहीं भरा। तो उनके दामाद ने केरोसिन तेल छिड़ककर बेटी को आग के हवाले कर दिया और फिर सभी फरार हो गए।

वहीं घटनाक्रम के बाद से पीड़िता गुंजन कुमारी का पति और ससुराल पक्ष के लोगों का मोबाइल बंद है। सभी घर छोड़कर फरार हैं। इनके खिलाफ मधेपुरा के उदयकिशनगंज थाने में लिखित शिकायत की गई है। परिजनों का कहना है कि जिस तरह से उनकी बेटी के साथ ज्यादती की गई है। उन दहेज लोभियों को भी उसी तरीके से फांसी के फंदे पर लटकाया जाए।

*तेज रफ्तार ट्रक ने बंधन बैंक कर्मी को रौंदा, गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

पूर्णिया : जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बंधन बैंक कर्मी को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आए बंधन बैंक कर्मी की हालत बेहद नाजुक बताई जा है। घटना करीब 9 बजे की है। बंधन बैंक कर्मी सुबह बाइक से गढ़बनैली स्थित बंधन बैंक ब्रांच जा रहे थे। कि तभी जीरो माइल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बंधन बैंक कर्मी को रौंद दिया। इसके बाद मौके पर जुटे स्थानियों ने आनन- फानन में बंधन बैंक कर्मी को जीएमसीएच में एडमिट कराया। जहां बंधन बैंक कर्मी की नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

बंधन बैंक कर्मी की पहचान कटिहार जिले के बारसोई निवासी 32 वर्षीय मो जावेद के रूप में हुई है। जो गढ़बनैली स्थित बंधन बैंक ब्रांच में आरई के पद पर कार्यरत हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

घटना के संबंध में एक अन्य बंधन बैंक कर्मी प्रेमचंद पोद्दार ने बताया कि जावेद पिछले एक सप्ताह से अवकाश पर थे। छुट्टियां समाप्त होने के बाद वे करीब 1 सप्ताह बाद कटिहार के बारसोई स्थित अपने घर से गढ़बनैली स्थित बंधन बैंक ड्यूटी के लिए आ रहे थे। कि तभी पूर्णिया के जीरो माइल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें रौंद दिया। इसकी सूचना उन्हें स्थानियों की ओर से फोन पर दी गई। 

सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे। इनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में इन्हें जीएमएच में एडमिट कराया गया। इसके बाद उन्होंने घरवालों को फोन किया। हालांकि घर से अब तक कोई नहीं पहुंच पाया है। नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने इन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन में मारा जबरदस्त टक्कर, पिकअप वैन में सवार 3 लोग गंभीर रुप से घायल


पूर्णिया : जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने मक्का लदे पिकअप वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए। वहीं पिकअप वैन में सवार 3 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।

घायल चुन्नू हेमब्रम की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि दो अन्य का इलाज पूर्णिया जीएमएच में चल रहा है। घटना डगरूआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी चौक के समीप की है। 

हादसे में घायलों की पहचान डगरूआ प्रखंड के बेलगच्छी के गांडवास संथाली टोला निवासी 30 वर्षीय नियामद, 45 वर्षीय चुन्नी हेंब्रम और 25 साल के तहसीन आलम के रूप में हुई है। इनमें से 45 वर्षीय चुन्नू हेमब्रम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे GMCH से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

घटना की जानकारी देते हुए सोनाराम मिस्त्री और राजू टुडू ने बताया कि बेलगच्छ पूल के समीप पिकअप वैन पर लदे मक्का का बेलगच्छी पूल के समीप स्थित धर्मकांटा से कांटा कराकर आ रहे थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मक्का लदे पिकअप वैन में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें 3 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। 

 

टक्कर में घायल युवकों को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया है। जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पूर्णिया के इस गांव में कैंप लगाकर बनाया गया आयुष्मान कार्ड, जिले में अभी तक 1.99 लाख लोगों का बनाया जा चुका है कार्ड

पूर्णिया : जिले में आयुष्मान भारत- जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। 

बता दें कि जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पिछले दिनों दिशा- निर्देश देते हुए कहा था कि अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले के पंचायत जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से कैंप का आयोजन करना चाहिए। जिसके आलोक में धमदाहा के ठाढी राजो पंचायत के चंद्रही गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य अरविंद कुमार ने अपने आवास पर मेगा कैंप आयोजित कर दो सौ से अधिक पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया है। 

मेगा कैंप के आयोजन में बीडीसी सदस्य अरविंद कुमार, वार्ड सदस्य सदरुल, सुशील कुमार, अर्जुन मेहता, नरेश मेहता, वसुधा केंद्र के वीएलई चंदन पंडित और राजेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है। 

इस अवसर पर आयुष्मान भारत के डीसी नीलांबर कुमार, आईटी मैनेजर अजीत कुमार, सीएससी के जिला प्रबंधक अभिषेक दत्त तिवारी, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी सहित कई अन्य उपस्थित थे। 

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से केंद्र सरकार गरीब और उपेक्षित परिवार के परिवारों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित कराना चाहती है। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के परिवारों को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज किया जाता है। कार्ड बनाने के लिए जिले के सभी सीएससी एवं यूटीआईआईटीएसएल केंद्र, सरकारी अस्पतालों या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में जाकर संचालक या ऑपरेटर से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। इस बाबत पंचायत के कार्यपालक सहायक को भी निर्देशित किया गया है। 

वहीं आयुष्मान भारत के आईटी प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि जिले में अभी तक 1 लाख 99 हज़ार 19 लोगों का कार्ड बनाया जा चुका है। सरकार की ओर से भी कार्ड बनाए जाने को लेकर तेज़ी लाने का दिशा निर्देश मिला हुआ है। जिसको लेकर वसुधा केंद्र के अलावा ग्रामीण स्तर पर पंचायत जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मेगा कैंप का आयोजन कर कार्ड बनाया जा रहा है। 

दरअसल आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में देशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। खासकर पैसे की आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए तो यह योजना पूरी तरह से संजीवनी साबित हो रही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पीएम मोदी ने भारतीय रेलवे का कर दिया है कायाकल्प, वन्दे भारत ट्रेन आज भारत की आन बाण शान बन रहा है प्रतीक : विजय खेमका

पूर्णिया : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सदर विधायक विजय कुमार खेमका ने कहा कि भारतीय रेलवे देश की समृद्धि का आईना बन चुकी है | वन्दे भारत ट्रेन आज भारत की आन बाण शान बन चुकी है , जो न सिर्फ देशवासियों के लिए अपितु विश्व में भी लोगों का आकर्षण का केंद्र है| 

श्री खेमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय रेलवे का कायाकल्प कर दिया है| भारतीय रेल की तेज रफ़्तार देश की अर्थव्यवस्था की तेज रफ़्तार को इंगित कर रही है| पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे नित्य प्रति आधुनिकता की राह पर बढ़ रही है| भारतीय रेलवे अपने ब्रांड – गेज नेटवर्क को पूरी तरह से विद्युतीकृत करने के अपने साल के अंत के लक्ष्य को बनाए रख रहा है, एक उपलब्धि जिसके लिए अगले छः महीनों के भीतर 6000 रूट किलोमीटर (आरकेएम) से अधिक को विद्युतिकृत किया जायेगा| 

विधायक ने कहा अमृत भारत योजना के तहत देश के पांच सौ से अधिक रेलवे स्टेशन विकसित किये जायेंगे| जिसकी आधारशिला 6 अगस्त को प्रधानमंत्री जी वर्चुअल के माध्यम से एक साथ रखेंगे| विधायक ने कहा पूर्णिया जिला के बनमनखी स्टेशन को भी इस योजना से जोड़ा गया| जिसका आधुनिकीकरण 21.5 करोड़ राशि से होगा| 

उन्होंने कहा कि रेलयात्रा अब न सिर्फ सुखद और सुविधायुक्त ही नहीं, बल्कि सुरक्षित भी है| पीएम मोदी के कार्यकाल में यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुँचना, भारतीय रेलवे की पहचान बन चुकी है|

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पूर्णिया में 23 से 25 अगस्त तक चलंत लोक अदालत और 09 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

पूर्णिया : इस महीने के 23 से 25 तारीख तक चलंत लोक अदालत इकाई पटना से पूर्णियाँ पहुँचकर जिले में घूम-घूमकर चलंत लोक अदालत का आयोजन करेगी। यह आयोजन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार किया जाएगा। 

आपको बता दें कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के कार्यक्रम के अनुसार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार 09 सितम्बर 2023 को व्यवहार न्यायालय पूर्णियाँ सहित जिले के सभी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा तथा बायसी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

     

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत एवं चलंत लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन हेतु पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुजीत कुमार सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में मनी रिकवरी से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु 02 अगस्त 2023 को जिला नीलाम पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी बैंकों के सक्षम बैंक अधिकारी एवं भारत संचार निगम लि० पूर्णियाँ के पदाधिकारी के साथ बैठक आहुत की गयी। 

बैठक में सभी बैंक अधिकारीयों एवं भारत संचार निगम लि पूर्णियों के पदाधिकारी ने अपने-अपने स्तर से अधिक से अधिक मनी रिकवरी मामलों के निष्पादन कराने में सहमति दिया। उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों एवं बी०एस०एन०एल० के पदाधिकारी को यह निर्देश भी दिया गया कि अपने-अपने स्तर से उक्त चलंत एवं 9 सितंबर 23 को आयोजित होने वाले लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर लगायें एवं ध्वनिविस्तारण यंत्र से उद्घोषणा करायें, ताकि अधिकाधिक बकायेदारों को सूचना मिल सके एवं अधिक-से-अधिक निष्पादन हो सके। 

बैंक अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि बकायेदारों से सम्पर्क स्थापित कर प्री-सिटिंग व प्री काउन्सेलिंग करें ताकि निष्पादन के बिन्दु पर पहले ही विचार विमर्श किया जा सके।

        

आपको बताते चलें कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत एवं चलत लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामले, एन०आई० एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा बाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक छोड़कर) भू-अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंशन संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वाद का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

मनबढू मक्का व्यवसायियों ने एक मक्का व्यवसायी और उसके ड्राइवर का आधा बाल मुंडा उसके चेहरे पर पोता कालिख, विडियो हुआ वायरल

पूर्णियां : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कुछ मनबढू मक्का व्यवसायियों ने एक मक्का व्यवसायी और उसके ड्राइवर का आधा बाल मुडाकर उसके चेहरे पर कालिख पोत दिया। घटना मरंगा थाना के हरदा बाजार की है।

घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह कुछ लोग जबरन व्यवसायी त्रिभुवन साह और उसके ड्राइवर का बाल मुड़कर उसके चेहरे पर कालिख पोत रहा है।

जानकारी के अनुसार कटिहार जिला के फलका प्रखंड के मोरसंडा निवासी मक्का व्यवसायी त्रिभुवन साह अपने ड्राइवर के साथ मक्का बेचने के लिए हरदा बाजार के मक्का व्यवसाई दीपक पंडित के यहां आया था। जहां दीपक और उनके सहयोगियों ने उस पर चोरी का आरोप लगाया और व्यवसायी त्रिभुवन साह और उनके ड्राइवर का बाल मुडाकर चेहरे पर काली पोत दिया। साथ ही इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वहीं सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी मिलते ही मरंगा थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने महज 2 घंटे में चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चारों को जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह काफी घृणित काम है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार अपराधियों में दीपक पंडित, विनोद पंडित, नीतीश झा और नाई नवलेश ठाकुर जिसने उसका बाल मुड़ा था को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

कंजेक्टिवाइटिस होने पर परेशान होने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता : सिविल सर्जन

पूर्णिया : कंजेक्टिवाइटिस यानी आंखों में रेडनेस, आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वैसे तो यह हर उम्र के लोगों को परेशान कर रहा है। लेकिन छोटे छोटे उम्र के मासूमों को आसानी से शिकार बना रहा है। दरअसल आई फ्लू से संबंधित शिकायत को लेकर प्रत्येक दिन दर्जनों मरीज इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के ओपीडी पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही जिले के रूपौली और बायसी में बढ़ते मामलों को लेकर जिलाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट करते हुए विशेष रूप से एहतियात बरतने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। 

जिसके बाद प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर भेजा गया है। जहां लोगों की जांच के साथ ही समुचित इलाज की कवायद तेज कर दी गई है। जिसे के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में बीमारी से संबंधित दवा का पुख़्ता इंतजाम कर दिया गया है।  

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में आंखों का लाल होना, कीचड़ का आना जलन या खुजली होने की शिकायत मिल रही है। आई फ्लू के दौरान किसी के करीब जाने से बचना चाहिए। क्योंकि यह एक तरह से संक्रमित बीमारी है। जो एक से दूसरे में फैलता है। यदि आपकों भी आंख आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ दिन बाद यह ठीक हो जाता है। इसके लिए आपकों कुछ अंतराल पर आंखों को ठंडे और ताजे पानी से धोते रहना चाहिए।

 इस तरह की शिकायत आने के बाद घर से बाहर नही जाएं। ज्यादा आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर जाएं लेकिन आंखों पर काला चश्मा पहनना नहीं भूलें। चिकित्सकों से परामर्श लेने के बाद ही दवा का सेवन करना उचित होगा। साथ ही उनके द्वारा बताए गए आई ड्रॉप को ही आंखों में डालना सबसे अच्छा है। 

जिले में अभी तक 575 मरीजों की हुई पहचान: एपिडेमियोलॉजिस्ट

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के महामारी रोग विशेषज्ञ नीरज कुमार निराला ने बताया कि जिले में फ़िलहाल 575 मरीज़ मिलने की सूचना है। जिनको सभी तरह की दवा उपलब्ध करा दी गई है। आई फ्लू के मरीज को अपनी आंखों को हाथ नहीं लगाना चाहिए। रोगी से हाथ मिलाने, उसके उपयोग की चीजों को अलग कर इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है। संक्रमित आंख को देखने से इस बीमारी के फैलने की धारणा महज भ्रम है। क्योंकि यह बीमारी सिर्फ संपर्क में आने से ही फैलती है। तीन दिनों में आराम नहीं होने की स्थिति में किसी नेत्र विशेषज्ञ से आंखों की जांच कराने की अपील की जा रही है। इसके इलाज की सुविधा जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों सहित एचडब्ल्यूसी में उपलब्ध हैं। 

बीमारी की शिकायत मिलने पर एक सप्ताह तक अलग रहने के लिए की गई अपील

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि किसी भी स्कूल के बच्चों के आंख लाल होने की शिकायत मिलती है तो बच्चे के अभिभावक और संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या शिक्षक तत्काल किसी चिकित्सक से परामर्श लेंगे। इसके बाद दवा या आई ड्रॉप उपलब्ध कराते हुए घर पर ही कम से कम एक सप्ताह तक इलाजरत रहेंगे। इस दौरान बच्चे को स्कूली शिक्षा से अलग रहने के लिए सलाह दी जानी चाहिए। ताकि उसका संक्रमण दूसरे बच्चें या अन्य लोगों में नहीं फैले।

पूर्णिया से जेपी मिश्र