*सपा ने मनायी छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती, 9 अगस्त को आयोजित होने वाले जन पंचायत को लेकर भी किया गया मंथन*
![]()
गोरखपुर- समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर समाजवादी चिंतक विचारक और छोटे लोहिया नाम से प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र की जयंती जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई। संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि असमानता, शोषण और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई में जनेश्वर मिश्र हमेशा अगली पंक्ति में रहे।छोटे लोहिया गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने संघर्षों से कभी भी मुंह नहीं मोड़ा। राह चाहे कितनी भी कठिन रही उन्होंने डटकर सामना किया।उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा के प्रति उनकी दृढ निष्ठा के कारण हर कोई उन्हें छोटे लोहिया नाम से जानता है। पांच अगस्त 1933 में बलिया में जन्मे जनेश्वर मिश्र समाजवादी विचारधारा के नेता थे।अन्याय के खिलाफ डट कर खड़े होना जनेश्वर मिश्र की खासियत थी। डा. राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों को लेकर जब असमानता, अन्याय और शोषण के विरुद्ध संघर्ष छिड़ा तो वे अगली पंक्ति में रहे।समाजवादी आंदोलन के प्रखर नायक, महान चिंतक एवं विचारक छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
इसके बाद जिला सपा की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 9 अगस्त को जिले की समस्त विधान सभाओं में सेक्टर स्तर पर जन पंचायत आयोजित की जायेगी। जन पंचायतों में समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा एकत्रित करना तथा जनता को अवगत कराना है। 9 अगस्त को सभी विधान सभा क्षेत्र के सभी सेक्टरों में क्षेत्र में रहने वाले समस्त बूथ प्रभारी, जोन प्रभारी,ब्लाक पदाधिकारी, विधान सभा पदाधिकारी, जिला,प्रदेश, राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा क्षेत्र के प्रमुख नेता पंचायत में भाग लेंगे। उक्त बैठक में सभी पदाधिकारी क्षेत्र की शिकायतों तथा जन समस्याओं को लेकर आयेंगे तथा आपस में विचार विमर्श करेंगे।
तत्पश्चात प्रमुख घटनाओं को जिला स्तर पर भेजेंगे।मैं स्वयं तथा महासचिव रामनाथ यादव सेक्टरों से प्राप्त घटनाओं तथा शिकायतों को एकत्रित करेंगे तथा 30 अगस्त को जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करेंगे। बैठक में विचार विमर्श के पश्चात जन समस्याओं तथा शिकायतों का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा जायेगा। बैठक के दौरान पार्टी कार्यालय पहुंचे नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र निषाद का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।
Aug 05 2023, 17:36